Thursday, 12 December 2024

Noida News : प्रदूषण रोकने को लेकर गंभीर है सरकार: डा. अरूण कुमार

Noida News : नोएडा । उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर है। वायु प्रदूषण…

Noida News : प्रदूषण रोकने को लेकर गंभीर है सरकार: डा. अरूण कुमार

Noida News : नोएडा । उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर है। वायु प्रदूषण करने वाले कारकों पर रोक लगा दी गयी है। वहीं सभी विभागों के अधिकारी इस मामले में गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं। यह कहना है प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री डा. अरूण कुमार का। वे आज सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

Noida News :

डा. अरूण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रेशर, खनन, सरकारी व निजी भवन व अन्य निर्माण, औद्योगिक इकाईयों में कोयले व डीजल, जनरेटर पर पूरी तरह रोक लगाई है। सिर्फ आवश्यक निर्माण कार्य ही चल रहे हैं। वायु प्रदूषण रोकने के लिए नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पानी का छिड़काव, सफाई आदि को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर व प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एनसीआर में वायू प्रदूषण फैलाने वाले 2273 औद्योगिक इकाईयों में से 1599 को पीएनजी से जोड़ दिया गया है। इस मौके पर उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार, वन अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Post