Site icon चेतना मंच

Half Day Holiday Announced: अब इस राज्य ने भी की, प्राण प्रतिष्ठा पर आधे दिन के अवकाश की घोषणा

Ram Mandir News

Ram Mandir News

Half Day Holiday Announced: देशभर की कई सरकारों द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपने यहां छुट्टी करने के बाद, अब दिल्ली सरकार ने भी इनका अनुसरण करते हुए इस दिन राज्य में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। केजरीवाल सरकार के फैसले को एलजी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद इसकी शनिवार को घोषणा की गई।

अब दिल्ली सरकार ने भी Half Day Holiday Announced किया

दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी को दिल्‍ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। छुट्टी का ये प्रस्‍ताव केजरीवाल सरकार ने एलजी को भेजा था, जिसे दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने मंजूरी दे दी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आधे दिन के अवकाश की घोषणा की।

कई अन्य राज्य भी कर चुके हैं छुट्टी का ऐलान

इससे पहले देश की कई अन्य राज्‍य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्‍यों में छुट्टी का ऐलान किया हुआ है। इनमें से महाराष्ट्र के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा राज्यों ने अपने यहां सोमवार को कार्यालय एवं अन्य संस्थान आधे दिन के लिए बंद किए हुए हैं।

देश के कई क्षेत्रों में होगी इस दिन विशेष पूजा, बंद रहेगी शराब और मीट की दुकानें

इस दिन देश के कई क्षेत्रो में मीट और शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय किया है। जिनमें जयपुर, छत्तीसगढ़ आदि कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा इस दिन देशभर में विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी। शाम के शमय दीप और लाइटें जलाकर दूसरी दीपावली भी मनाई जाएगी। इस दिन सारे देश में कई प्रकार के विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।

Half Day Holiday Announced

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version