Site icon चेतना मंच

Om Prakash Rajbhar नेताओं को बोला दो मुंहा सांप, मन्त्री पद न मिलने से निराश

उत्तरप्रदेश (UP) के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबरों के बीच एनडीए (NDA) के सहयोगी दल सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि इंडिया (INDIA) गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं। राजभर के इस बयान से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वो मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार के बाद निर्णय लेंगे कि उन्हें किस दल के साथ रहना है।

नेताओं बोले  दो मुंहे सांप

उनसे समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होने कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप कि तरह होते हैं। कौन किधर , कहाँ, कब पलट जाएगा ये कोई नहीं जानता है। उनमें से मैं भी एक हूँ।

मंत्री पद न मिलने से निराश 

राजभर हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, इस बार भी उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। राजनितिक पंडित इस बयान को उनकी दबाव बनाने की रणनीति मान रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजभर NDA में मंत्री पद की लालसा लेकर ही आए थे। इसलिए उनके NDA में शामिल होने के बाद से ही उनको मंत्री बनाये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। पहले कयास लगाया जा रहा था कि दशहरा तक राजभर को मंत्री पद का शपथ दिलवाया जाएगा। लेकिन अभी तक राजभर मंत्री मंडल में शामिल नहीं किए गए हैं। उनका यह बयान मंत्री पद न मिलने की निराशा की ओर संकेत कर रहा है।

आपको बता दें कि Om Prakash Rajbhar की पार्टी का नाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी है। 2024 लोक सभा चुनाव से पहले Om Prakash Rajbhar एक बार फिर एनडीए (NDA) में शामिल हो गए। अमित शाह के अनुसार Om Prakash Rajbhar का NDA में शामिल होने से BJP उत्तरप्रदेश में और मज़बूत हो गई है।

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

Exit mobile version