Saturday, 18 May 2024

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

Noida News नोएडा। आज हम आपके सामने शराब तथा शराबियों के चौंकाने वाले आंकड़े रख रहे हैं। सबसे बड़ा आंकड़ा…

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

Noida News नोएडा। आज हम आपके सामने शराब तथा शराबियों के चौंकाने वाले आंकड़े रख रहे हैं। सबसे बड़ा आंकड़ा तो यह है कि पिछले मात्र 7 महीने में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के शराब पीने वाले शराब की दो करोड़ 16 हजार 770 बोतल शराब पी गए हैं। दूसरा बड़ा आंकड़ा यह है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले में सात महीने में शराबी एक हजार करोड़ रुपये की शराब गटक गए हैं।

क्या बताते हैं आंकड़े

आपको बता दें कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र हर मामले में अनोखा क्षेत्र है। नोएडा को यूपी का प्रवेश द्वार तथा यूपी की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा यूपी का वह शहर भी है जहां सबसे अधिक पढ़े-लिखे (साक्षर) नागरिक रहते हैं। इसी नोएडा व ग्रेटर नोएडा यानि गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने हाल ही में शराब की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों में पिछले 7 महीनों यानि अप्रैल से अक्टूबर तक का जिक्र किया गया है। ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। हम तो आंकड़े पढ़कर चौंक गए हैं। अब चौंकने की बारी आपकी है।

दो करोड़ बोतल पी गए

आबकारी विभाग के मुताबिक पिछले सात महीनों में नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक करोड़ 20 लाख 50 हजार लीटर देशी शराब की बिक्री हुई है। इसी प्रकार 79 लाख 67 हजार 355 बोतल अंग्रेजी शराब की बिक्री नोएडा व ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में हुई है। इतना ही नहीं सात महीनों में तीन करोड़ 11 हजार बीयर की केन की बिक्री भी यहां की शराब की दुकानों की मार्फत हुई है। अंग्रेजी तथा देशी शराब के साथ बीयर की बिक्री की कीमत की बात करें तो 1 हजार करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गयी है।

Noida News in hindi

इस साल यानि 2023 में शराब की बिक्री 44 प्रतिशत तक बढ़ी

आबकारी विभाग ने पिछले तीन वर्षों के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि इस साल यानि 2023 में शराब की बिक्री 44 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। नोएडा में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में अंग्रेजी शराब की 140 दुकानें हैं। वहीं देशी शराब की 231 दुकान, बीयर की 138 दुकान तथा 25 मॉडल शॉप स्थापित हैं। शराब की 44 प्रतिशत बिक्री बढ़ जाने को लेकर नोएडा के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस बिक्री से प्रदेश को मोटा राजस्व मुनाफा हुआ है।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post