520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में होगी तय
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च 2024 को कोलकाता के एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय करेगी। कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है, जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है। भारत मे पहली बार किसी भी नदी के नीचे सुरंग बनी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में करोड़ो रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करने जायेंगे।
तट से 32 मीटर नीचे बनी है मेट्रो
मेट्रो का काम 1970 की दशक मे शुरु हुआ था।लेकिन इन दस वर्षो में हुई प्रगती पिछ्ले चालीस वर्षो की तुलना से अधिक सराहनीय है ।मेट्रोसुरंग के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी उसी दिन कोलकाता मेट्रो के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्घाटन करेंगे।ये मैट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी मात्र 45 सेकंड मे तय करेगी।ये अंडरवाटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तट से 32 मीटर नीचे बना है ।ये यात्रियों के समय की बचत करेगा।इस मैट्रो के शुरु हो जाने से ईस्ट वेस्ट हावड़ा मैदान से नदी मे बने टनल के जरिये साल्ट लेक सेक्टर पहुचा जा सकता हैं ।
India’s First Underwater Metro
2047 तक भारत होगा एक विकसित देश
माना जा रहा है कि ये देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है ।इस रूट के शुरू जो जाने से हावड़ा से दक्षिणेश्वर वा कालीघाट जाने मे सुविधा होगी। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किलोमीटर का विस्तार हावड़ा मैदान और आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V के बीच ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा खंड है। इसके अलावा माजेरहाट मेट्रो स्टेशन (तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन किया जाएगा), जो रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और नहर के पार एक अद्वितीय ऊंचा मेट्रो स्टेशन है।रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का कहना है कि प्रधानमंत्री का ध्यान बुनियादी ढ़ाचा तैयार करने और देश की मजबूत नीवं तैयार करने पर है जो देश को आगे लेकर जायेगी।जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
Google Pay और Paytm को टक्कर देगी Flipkart की ये सर्विस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।