Site icon चेतना मंच

दिल्ली के इन बॉर्डरों पर हरगिज़ ना जायें,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Kisan Andolan

Kisan Andolan

Kisan Andolan : किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिल रही है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस की ओर से रास्ते पर बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक खड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा बैरिकेडिंग के ऊपर कटीले तार लगाएं गए हैं। जिससे कोई उसे पार न कर सकें। वहीं किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली एनसीआर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने ऑफिस जाने के लिए लंबे-लंबे जाम से गुजरना पड़ रहा है।

दिल्ली-गुरुग्राम पर लगा 10 किमी लंबा जाम

बढ़ते किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है। साथ ही लोगों और गड़ियों की कड़ी जांच की जा रही है। जिसके चलते मंगलवार को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम देखने को मिला था। इससे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली की कई सीमाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसे में लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि दिल्ली जाने के लिए कौन-कौन से रास्ते खुले हैं और कौन-कौन से रास्ते बंद हैं।

दिल्ली के इन बॉर्डरों पर जाने से बचे

 

 

 

Kisan Andolan

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली का सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंगलवार (13 फरवरी) तक पैदल यात्री बॉर्डर पर आ जा रहे थे। हालांकि, बुधवार (14 फरवरी) को सिंघु बॉर्डर पर पूरी तरह से पैदल यात्रियों के लिए भी रास्ता बंद कर दिया गया है। पैदल यात्री जर्सी बैरियर फलांग कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। जहां-जहां पैदल जाने के लिए रास्ता था, उसे डंपर लगाकर बंद कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद है। पुलिस का टीकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा है, यहां पर बहु स्तरीय बैरिकेडिंग लगाई गई है। खास बात है कि इस बार इंतजामों में हरियाणा और दिल्ली पुलिस के बीच पहले के मुकाबले तालमेल अधिक देखने को मिल रहा है। यहां दिल्ली पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इसी बीच उत्तर प्रदेश की ओर से दिल्ली जाने के लिए रास्ते खुले हैं। गाजियाबाद और नोएडा की तरफ से जाने वालों रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य बना हुआ है। हालांकि, बॉर्डर पर चेकिंग के चलते कुछ रास्ते जरूर प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके कहा कि डीएनडी फ्लाईवे पर चेकिंग चलते, डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक है। नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग के रास्ते जाने की सलाह दी गई है।

बड़ी खबर : PM नोएडा को देंगे 19 हजार करोड़ की आईटी प्रोजेक्ट की सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version