Site icon चेतना मंच

दिल्ली के छात्रों को सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा, जल्द मिलेंगे नए स्कूल

छात्रों को सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा

छात्रों को सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा

CM Arvind Kejriwal Big Announcement : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (04 फरवरी) को किराड़ी विधानसभी क्षेत्र में नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रखी। इस दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम ने बोला “हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है, उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।”

केंद्र ने स्वास्थ और शिक्षा पर 4 प्रतिशत किया खर्च – दिल्ली सीएम

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीए और शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने नए स्कूलों के निर्माण को संभव बनाया है। सीएम केजरीवाल ने कहा ‘केंद्र सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर केवल 4 प्रतिशत खर्च कर रही है, और हम दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर 40 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं। मैं दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने पर हमेशा काम करता रहूंगा।’ हमेशा से देखा गया है कि कच्ची बस्ती के लोग राजनीति का शिकार होते रहे हैं। आज हम कच्ची कॉलोनियों में 5000 सड़कें बना रहे हैं। वहीं पिछले 75 साल में कच्ची कॉलोनी और केराई के लिए किसी पार्टी ने कुछ भी नहीं किया जो हम कर रहे हैं।Delhi News

नए स्कूलों में 10 हजार बच्चों को मिलेगी शिक्षा

नए स्कूलों की आधारशिला कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने बताया कि ‘दिल्ली में हम कहीं भी स्कूल और अस्पताल का उद्घाटन करने जाते हैं तो यह दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय हाय करने पहुंच जाते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज तो पवित्र दिन है, चार स्कूलों का उद्घाटन हो रहा है 10,000 बच्चों की शिक्षा का इंतजाम हो रहा है। आज तो कम से कम यह गंदी राजनीति मत करो। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, जिन बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है उनसे तो दुश्मनी मत करो।’

Delhi News

आप पार्टी की इस नेता का भी आ गया नंबर, घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version