Site icon चेतना मंच

चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News

Delhi News

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली से पिछले कुछ दिनों पहले CBI की ओर से किए गए छापेमारी में चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरहों का खुलासा किया गया था। वहीं अब एक और चौंकाने वाला मामला राजधानी दिल्ली से समाने आया है। जहां दिल्ल पुलिस के हाथों चाइल्ड ट्रैफिकिंग करने वाले 4 आरोपी लगे हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही मौके से दिल्ली पुलिस ने दो नवजात बच्चों को भी रेस्क्यू किया है। आपको बता दें 2 अप्रैल शाम 6 बजे के करीब दिल्ली पुलिस को चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरहों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

15 से 20 दिन की थी नवजात

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक अस्पताल के पास मौजूद है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस सूचना को डीसीपी रैंक के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद डीसीपी आउटर जिला और सोनिया अस्पताल के पास दिल्ली पुलिस ने रेड की। जहां से एक पुरुष और तीन महिलाओं को पकड़ा गया। यह लोग एक नवजात बच्ची को ले जा रहे थे। रेस्क्यू की गई बच्ची 15 से 20 दिन बताई जा रही है।

लाखों रुपए में बेची जा रही थी बच्ची

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची पंजाब की फाजिल्का से लाई गई थी। जानकारी मिली की नवजात बच्ची को लाखों रुपए में एक शख्स को बेचने की तैयारी चल रही थी। नवजात बच्ची के माता-पिता को इस बात की सूचना दे दी गई है और उनको दिल्ली बुला लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया की वो गरीब परिवारों को लालच देकर उनके बच्चों को ले जाते हैं और आगे दूसरों को बेच देते हैं।

चंडीगढ़ से भी रेस्क्यू की नवजात

दिल्ली में हुई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बचाई गई बच्ची को पंजाब से लाए थे और यूपी में बेचने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिला। जिसके बाद में वो दिल्ली में बच्ची को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बच्ची को बेचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में आगे की जांच के दौरान, एक और नवजात बच्ची लगभग तीन महीने की, को चंडीगढ़ में लगभग 2.5 लाख रुपये में बेचे जाने की जानकारी भी सामने आई थी। जानकारी मिलने के बाद एक टीम को चंडीगढ़ भेजा गया और 10-11 अप्रैल 2024 की रात में, उन्होंने बच्चे को चंडीगढ़ में एक जोड़े से रेस्क्यू कर लिया।

Delhi News

BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज हुई घायल, पट्टी बांध पहुंची मां के मंदिर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version