गौतम सिंघानिया के नवाज़ मोदी से अलग होने के बाद गिरा रेमंड ग्रुप का मार्केट कैप,निवेशकों से कहनी पड़ी ये बात

गौतम सिंघानिया के अपनी पत्नी से अलग होने की खबर के बाद पहली बार Raymond Group market cap 11,000 करोड़ से नीचे गिर गया है

Ramond
Gautam Singhania
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2023 05:31 PM
bookmark
Gautam Singhania :  रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया के अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने के बाद से खबरों का बाजार खासा गरम है। तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है,कहीं नवाज मोदी के कंपनी में बड़ा हिस्सा मांगने की खबरें छाई है, तो कहीं इस तलाक के बाद गौतम सिंघानिया के निजी जीवन पर चर्चाएं और छीटाकशी हो रही है। इतना ही नहीं उनके इस निजी परिवारिक फैसले के बाद कंपनी के निवेशक और कर्मचारी भी हैरान हैं। उनके निजी जीवन की इस घटना का असर उनके कारोबार पर भी नज़र आने लगा  है । गौतम सिंघानिया के अपनी पत्नी से अलग होने की खबर के बाद पहली बार Raymond Group market cap 11,000 करोड़ से नीचे गिर गया है ।

निजी फैसले का असर  कारोबार पर भी

आपको बताते हैं कि इन सभी घटनाओं और सुर्खियों के बाद रेमंड्स के शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ा था और इस खुलासे  के बाद रेमंड्स के शेयर भी गिर गए थे । गौतम सिंघानिया के निजी जीवन के इस विवाद की आंच अब उनके कारोबार पर भी पड़ती नजर आ रही है।  इसे देखते हुए अब रेमंड्स कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया ने अपने कर्मचारी और निवेशकों को एक बड़ा संदेश दिया है।

मेल से दिया कर्मचारियों को संदेश ,बताया कठिन समय 

उन्होंने कंपनी की एक आंतरिक मेल में अपने बयान में कहा है मेरे लिए यह कठिन समय होने के बावजूद कंपनी में सामान्य रूप से काम चल रहा है । अपनी पत्नी से अलग होने के दो हफ्ते बाद, कपड़ा व्यवसायी ने रेमंड के बोर्ड और कर्मचारियों से कहा है कि वह "कंपनी और उसके व्यवसायों के सुचारू कामकाज के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं"। एक आंतरिक बयान में, उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह कठिन समय होने के बावजूद कंपनी में सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है"। एक आंतरिक बयान में, उन्होंने कहा कि "मेरे लिए यह कठिन समय होने के बावजूद" कंपनी में "सामान्य रूप से काम चल रहा है"।

गिर गया Raymond का शेयर 

"चूंकि मीडिया मेरे निजी जीवन से संबंधित मामलों के बारे में खबरों से भरा हुआ है, इसलिए मैं आपको यह कहने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने इस पर टिप्पणी न करने का फैसला किया है क्योंकि मेरे परिवार की गरिमा बनाए रखना मेरे लिए सर्वोपरि है।" 13 नवंबर से, जिस दिन सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की बात सार्वजनिक की थी, बीएसई पर रेमंड का शेयर मूल्य 13% गिरकर 1,650 रुपये हो गया था। आज रेमंड शेयर 1600 तक गिर गया ।

पत्नी ने तलाक के लिए मांगे 8,745 करोड़

गौतम सिंघानिया के अपनी पत्नी से अलग होने की खबर के बाद पहली बार Raymond Group market cap 11,000 करोड़ से नीचे गिर गया। सोमवार को रेमंड ग्रुप का मार्केट कैप 10,974 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले हफ्ते से कम है। हालाँकि, गौतम सिंघानिया ने कंपनी में एक मेल भेजा है कि इस व्यक्तिगत उथल-पुथल के दौरान कंपनी की मजबूती बरकरार रहेगी बता दें कि यह मामला 13 नवंबर को मीडिया के सामने खुलकर आया था जब अरबपति गौतम सिंघानिया ने दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक लेने की बात कही। हालाँकि, नवाज़ ने अब तलाक समझौते के तहत, अपनी अनुमानित $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत की मांग की है।

बच्चों को कारोबार सौंपने से पहले पढ़ लें ये खबर, रेमंड CMD के फादर ने बताई सच्चाई

अनोखी है दोनों की लव-स्टोरी

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है न ही किसी उपन्यास का कथानक है। यह एक कड़वा सच है कि गारमेंट्स के प्रसिद्ध ब्रांड रेमंडस के मालिक गौतम सिघानिया व उनकी पत्नी नवाज मोदी की प्रेम कहानी का 32 साल बाद दु:खद अंत हो गया है। पूरे 32 साल तक शादी के बंधन को निभाते हुए इस दीवाली की पूर्व संध्या पर गौतम सिघानिया व पत्नी नवाज मोदी एक-दूसरे के विरोधी हो गये हैं। आपको पता ही होगा कि एक जमाना था कि जब 1980 के दशक तक Raymond के कपड़ों को "द कंप्लीट मैन" तथा "फील्स लाइक हैवन" जैसे नामों से संबोधित किया जाता था। रेमंड्स के कपड़ों के बिना हर कोई शादी अधूरी मानी जाती थी। अब उसी रेमंड्स कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया की 32 साल पुरानी शादी के टूटने को दुर्भाग्य के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने वर्ष 1999 में आपस में बेइंतहा प्यार किया था। उनके प्यार की खुमारी कुछ इस कदर बढ़ी थी कि अलग-अलग महजबों के होने के बावजूद वर्ष 1999 में गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने लव-मैरिज कर ली थी। गौतम सिंघनिया की पत्नी नवाज मोदी मूलत: पारसी धर्म की हैं। उनके पिता भारत सरकार के सॉलिस्टर जनरल (सरकारी वकील) रह चुके हैं। नवाज मोदी के पिता का नाम नादर मोदी है। नादर मोदी को जब दोनों की प्रेम-कहानी का पता चला तो वे बिल्कुल भी अपनी बेटी नवाज मोदी की शादी सिंधी लड़के गौतम सिंघानिया से करने को तैयार नहीं थे। नवाज शादी करने की जिद पर अड़ गई थीं। अपनी बेटी की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गई। गौतम सिंघानिया ने अनेक मौकों पर जिक्र किया है कि पारसी लड़की से शादी करना कोई आसान काम नहीं था। दोनों के धर्म अलग-अलग थे इसलिए दोनों के संस्कार भी अलग-अलग थे। दिवाली से ठीक एक दिन पहले गौतम सिंघानिया ने एक्स...... पर एक पोस्ट करके 32 साल पुरानी लव स्टोरी टूट जाने की जानकारी दी। इस लव-स्टोरी के टूटने की सूचना पर सिंघानिया परिवार के परिचितों, रिश्तेदारों एवं जानकारों में घोर निराशा फैल गयी है।

दोनों की दो बेटियां

आपको यह भी बता दें कि रेमंड्स ब्रांड को बनाने वाली रेमंड्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया तथा उनकी पत्नी नवाज मोदी की दो बेटी हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम निहारिका व छोटी बेटी का नाम निशा है। गौतम सिंघानिया अपनी दोनों बेटियों को बेहद प्यार करते हैं। बेटियों के विषय में जब भी गौतम सिंघानिया सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते या फिर किसी समारोह में बोलते हैं तो अपनी दोनों बेटियों को दो अनमोल हीरे बताकर संबोधित करते हैं।

नोएडा के करोड़पति बेटे की करतूत पर आग बबूला हुए बुलंदशहर के डीएम

 
अगली खबर पढ़ें

Trade Fair 2023 आज अंतिम दिन; इस राज्य को मिलेगा बेस्ट पवेलियन अवार्ड

राजस्थान पवेलियन अकेले ही 50 लाख से ज्यादा के प्रोडक्ट बेचने में कामयाब रहा है।

Trade Fair 2023 आज अंतिम दिन; इस राज्य को मिलेगा बेस्ट पवेलियन अवार्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:19 PM
bookmark
Trade Fair 2023: 14 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत के सबसे बढे व्यापार मेले 'इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर' का आज अंतिम दिन है। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हर रोज़ 30 से 40 हजार लोग पहुंच रहे थे। रविवार के दिन रिकॉर्ड तोड़ क्राउड देखने को मिला। रविवार को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मेले में शॉपिंग की। बता दें कि आज मेले का आखिरी दिन है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज रविवार से भी ज्यादा लोग मेले में आए होंगे। बता दें यह ट्रेड फेयर 110,000 वर्ग मीटर में आयोजितकिया गया है।

Trade Fair में मिलेगा राजस्थान को अवार्ड:

मेले में राजस्थान के प्रदर्शन को देखते हुए उसे अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि आज शाम प्रगति मैदान में लगे राजस्थान पवेलियन को अवार्ड दिया जाएगा, क्योंकि यह स्टॉल अकेले ही 50 लाख से ज्यादा के प्रोडक्ट बेचने में कामयाब रहा है। गौरतलब है कि यह अवॉर्ड सेरेमनी म्यूजिकल फाउंटेन स्टेज पर होगी और पवेलियन निदेशक दिनेश सेठी इस अवॉर्ड को प्राप्त करेंगे। Trade Fair 2023 की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई थी। मेले में भारत के 28 राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, अफगानिस्तान, और संयुक्त अरब अमीरात समेत 13 देशों के इंटरनेशनल स्टॉल भी लगे थे। बता दें कि इस बार का ट्रेड फेयर अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें 3500 से ज्यादा प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाने पहुंचे थे । इस ट्रेड फेयर में बिहार और केरल भागीदार राज्यों का रोल अदा कर रहे हैं, जबकि दिल्ली, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्य हैं। गौरतलब है कि यह ट्रेड फेयर साल 1980 में पहली लगाया गया था और तब से हर साल लगाया  जाता है।

मेड इन इंडिया’ तेजस, ‘हल्का युद्धक विमान’ जो चमकायेगा देश की किस्मत

अगली खबर पढ़ें

आईटी कॉलेज के जब 400 पूर्व छात्र मिले तो ताजा हो उठी सुनहरी यादें

21 13
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2023 09:19 PM
bookmark

Delhi News : सरकारी नौकरियों में उच्च पदों पर तैनात, निजी क्षेत्र व शिक्षा के साथ साथ प्रौद्योगिकी और व्यवसाय के क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ चुके चार सौ से अधिक पुराने दोस्तों ने मिलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। ये मौका तब आया जब मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के पुरात्तन छात्रों के द्वारा एनसीआर चेप्टर की एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया।

Delhi News in hindi

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के पूर्व छात्र संघ के एनसीआर चैप्टर द्वारा 26 नवंबर 2023 को रेलवे ऑफिसर्स क्लब, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली में मालवियन कार्निवल 2023 पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह एक मज़ेदार शाम थी जिसमें 400 से अधिक पूर्व छात्रों और उनके परिवारों की भागीदारी थी। मालवियन पूर्व छात्र सरकारी, निजी क्षेत्र, उद्योग, शिक्षाविदों के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में सफल उद्यमियों में अच्छी स्थिति में हैं। उत्साहपूर्ण भागीदारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों और महिलाओं के लिए खेल, संगीत प्रदर्शन और नृत्य शामिल थे।

शाम का मुख्य आकर्षण आरसी अरोड़ा 1966 बैच के सिविल इंजीनियरिंग की सुविधा थी, जो मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर के पहले बैच से हैं। उनकी उपस्थिति ने वरिष्ठ बैचों से लेकर 2023 के नवीनतम बैच तक के मालवियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर, पूर्व छात्रों द्वारा परिकल्पित, डिजाइन और तैयार किया गया 2024 का एक विशेष कैलेंडर भी जारी किया गया, जिसे सभी प्रतिभागियों को एक स्मारिका के रूप में प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम वार्षिक शीतकालीन मिलन समारोह था जो नियमित रूप से मालवीयन एलुमनी एसोसिएशन एनसीआर चैप्टर द्वारा आयोजित किया जाता है। मालवियन कार्निवल 2023 के दौरान उपस्थित लोगों के बीच सौहार्द और मजबूत बंधन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। इसने न केवल पुराने दोस्तों को एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने का मंच प्रदान किया, बल्कि युवा और पुराने पूर्व छात्रों को भी नेटवर्क बनाने का मंच प्रदान किया। दिल्ली एनसीआर में पूर्व छात्र संघ की पिछले तीन दशकों में मजबूत उपस्थिति रही है और यह समाज, विशेषकर वंचितों के कल्याण के लिए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहा है। एसोसिएशन का उद्देश्य अमृत काल के दौरान भारत को एक विकसित देश बनाने में सरकार के प्रयासों का समर्थन करना भी है।

नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स को सदस्यों मिलने वाले चंदे का सहारा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।