Monday, 23 December 2024

Big Education News :  आप 10वीं—12वीं के छात्र हैं तो इसे जरूर पढ़ें

Big Education News : नई दिल्ली। सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। जिन…

Big Education News :  आप 10वीं—12वीं के छात्र हैं तो इसे जरूर पढ़ें

Big Education News : नई दिल्ली। सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। जिन छात्रों को इसका इंतजार था वे जरूर इसको पढ़ कर विस्तृत जानकारी हासिल कर लें।

Big Education News

सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा 15 फरवरी 2023 से आयोजित की जाएगी। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। टाइम टेबल डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यानि कि 2021-22 में परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। ऐसा फैसला कोरोना की वजह से लिया गया था। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-मई में होती थी। पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा में 50-50 प्रतिशत सिलेबस से सवाल पूछे जाते थे।

जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं के आखिरी विषय की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं के आखिरी विषय की परीक्षा 5 अप्रैल को होगी। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम दोनों की कक्षाओं के 1 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगे। परीक्षा में 100 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की जा चुकी है।
इधर, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से जल्द ही 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। हालांकि, बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

बता दें, सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में हर वर्ष 60 लाख के करीब छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में सीबीएसई के लिए परीक्षा कराना भी एक चुनौती बन जाता है।

UP News : जेलर को धमकाने के मामले में सजा के खिलाफ मुख्तार की याचिका पर सुनवाई 2 जनवरी को

Related Post