Friday, 19 April 2024

Education News: एमएमएच कालेज में सेमिनार, 26 शोध पत्रों का वाचन

Education News: गाजियाबाद। एमएमएच कालेज के इतिहास विभाग में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रासंगिकता” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार…

Education News: एमएमएच कालेज में सेमिनार, 26 शोध पत्रों का वाचन

Education News: गाजियाबाद। एमएमएच कालेज के इतिहास विभाग में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रासंगिकता” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान 26 शोध पत्र पढ़े गए।

Education News

संगोष्ठी के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने की। संगोष्टी विषय पर बीज वक्तव्य डॉ एम. ए. लारी द्वारा दिया गया। वही संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ पुष्पेंश पंत ने भारतीय संस्कृति के सभी पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में रखने का प्रयास किया।

प्रथम तकनीक सत्र में चेयर पर्सन जय नारायण यूनिवर्सिटी उदयपुर के समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी रहे। साथ में को-चेयर पर्सन के रूप में उत्तराखंड से आए डॉ मोहन चंद आर्य और छत्तीसगढ़ से पधारे डॉ जीतेन्द्र रहे। इस सत्र में कुल 11 शोध पत्रों का वाचन हुआ।

द्वितीय तकनीक सत्र की अध्यक्षता आगरा कॉलेज आगरा के प्रोफेसर डॉ अनुराग पालीवाल ने की। उनके साथ को-चेयर पर्सन के रुप में डॉ महादेव सिंह और डॉ अरविन्द गुप्ता रहे। इस सत्र का संचालन डॉ अनीता प्रकाश ने किया और अंत में सभी का धन्यवाद महाविद्यालय की शिक्षक नेता डॉ सुभाषिनी शर्मा ने किया। इस सत्र में 15 शोध पत्रों का वाचन हुआ। सभी शोध पत्र स्तरीय रहे। श्रोताओं ने गंभीर प्रश्न उठाकर विचार विमर्श को सार्थक बनाया।

Suresh Oberoi Birthday Special- सुरेश ओबेरॉय जेब में मात्र 400 रुपये लेकर आए थे हीरो बनने

Related Post