Thursday, 2 May 2024

Suresh Oberoi Birthday Special- सुरेश ओबेरॉय जेब में मात्र 400 रुपये लेकर आए थे हीरो बनने

Suresh Oberoi Birthday Special- बॉलीवुड में सुरेश ओबेरॉय का बहुत नाम है। अपने अभिनय से इन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया…

Suresh Oberoi Birthday Special- सुरेश ओबेरॉय जेब में मात्र 400 रुपये लेकर आए थे हीरो बनने

Suresh Oberoi Birthday Special- बॉलीवुड में सुरेश ओबेरॉय का बहुत नाम है। अपने अभिनय से इन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है। आज सुरेश अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 17 दिसंबर, 1946 में पाकिस्तान में हुआ था। फिर जब भारत- पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, उसके बाद इनकी फैमिली पाकिस्तान से भारत के हैदराबाद में आकर बस गई थी।

सुरेश को शुरू से ही अभिनय का बहुत शौक था। इसीलिए ये मुंबई हीरो बनने की राह पर निकल पड़े थे। जब वो हैदराबाद से मुंबई गए तब उनकी जेब में मात्र 400 रुपये ही थे। मेहनत और लगन की वजह से सुरेश ने बहुत नाम कमाया और आज करोडों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।

रेडियो से की थी करियर की शुरुआत-

सुरेश (Suresh Oberoi) की आवाज़ से तो हम सभी वाकिफ हैं। इनकी दमदार आवाज़ के चलते इन्हें रेडियो में भी काम करने का मौका मिला था और इनके करियर की शुरुआत रेडियो से ही हुई थी। लुक्स के मामले में तो इनके क्या ही कहने थे। इनकी स्मार्टनेस और लुक्स की वजह से इन्हें बहुत ही आसानी से मॉडलिंग का काम भी मिल गया। इसके बाद इन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा। इन्हें पहली फ़िल्म ‘जीवन मुक्त’ मिली। इसमें अभिनय करने के बाद इन्होंने 1980 में आई फ़िल्म ‘एक बार फिर’ में लीड एक्टर के तौर पर काम किया।

सुरेश ने बेहतरीन फिल्में तो की ही हैं। इसके साथ ही इन्हें कई भाषाओं में महारत हासिल है। ये हिंदी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, तेलुगू, तमिल भाषा भी बोलने में परफेक्ट हैं।

विवेक ओबेरॉय हैं इनके बेटे-

सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi Marriage) की शादी यशोधरा ओबेरॉय से 1978 में हुई थी। इनके एक बेटे हैं विवेक ओबेरॉय। ये भी एक एक्टर हैं। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम मेघना ओबेरॉय है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सुरेश अब लाइमलाइट से एकदम दूर हैं।

Raj Kapoor Birthday Special- पिता के स्टूडियो में झाड़ू लगाने वाला शख्स बन गया सुपरस्टार

Related Post