JEE Main 2024 Result : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में शामिल सभी छात्र अपने रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। JEE Main 2024 Result को चेक करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे करें रिजल्ट चेक
Step 1 – सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2 – इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 1 वाले लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – इसके बाद कैंडिडेट्स मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें।
Step 4 – इतना करते ही परिणाम आपके सामने खुल जाएगा।
Step 5 – आखिरी में इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
जल्द होगी दूसरे सत्र का आयोजन
आपको बता दें JEE Main 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हुआ था। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच होना निर्धारित किया गया है। वहीं इस JEE Main सत्र-1 की परीक्षा में कुल 12,31,874 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11,70,036 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जनवरी 2024 सत्र के लिए जेईई मेन उत्तर कुंजी एनटीए की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है। जेईई मेन 2024 के पेपर 1 (बीटेक और बीई) की उत्तर कुंजी अब एनटीए की अधिकृत वेबसाइट्स – nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in पर दी गई है।
नीट यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए आवेदन शुल्क और आखिरी तारीख
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।