Friday, 3 May 2024

नीट यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए आवेदन शुल्क और आखिरी तारीख

NEET UG 2024 : राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (NEET UG 2024) परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी…

नीट यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए आवेदन शुल्क और आखिरी तारीख

NEET UG 2024 : राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (NEET UG 2024) परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दी है। इसी के साथ उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें एनटीए की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को कराया जाना है। फिलहाल एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ध्यान दें कि पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगइन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। फिर दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क भरना होगा।

क्या होगी आवेदन शुल्क ?

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र जो जेनरल कैटेगरी से हैं या एनआरआई (NRI) हैं तो, आपको नीट यूजी एग्जाम 2024 के लिए 1700 रुपये फीस भरनी होगी। अगर आप जेनरल ईडब्ल्यूएस या ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से हैं तो आपको 1600 रुपये फीस लगेगी। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए नीट एग्जाम की फीस 1000 रुपये है। इस रकम पर आपको जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस अतिरिक्त देनी होगी।

क्या होगी आवेजन की आखिरी तारीख ?

जारी किए गए नोटिस की अनुसार एनईईटी यूजी 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 9 मार्च 2024, शाम 5 बजे तक भरा जा सकता है। जबकि नीट एप्लिकेशन फीस भरने के लिए आपको 9 मार्च की रात 11.50 बजे तक का समय मिलेगा। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी।

कैसे करें NEET UG 2024 के लिए आवेदन ?

Step 1 – NEET 2024 का रजिस्ट्रेशन लिंक आपको एनटीए नीट ऑनलाइन वेबसाइट neet.ntaonline.in पर मिलेगा। इस पेज पर जाएं।

Step 2 – होम पेज पर ही नीट 2024 यूजी की पूरी डिटेल अलग-अलग टैब्स में दी गई है। सबसे पहले नीट यूजी 2024 इनफॉर्मेशन बुलेटिन पढ़ लें। सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें।

Step 3 – अब उसी वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें। इसके लिए New Candidate Register लिंक पर क्लिक करें और प्रॉसेस पूरा करें।

Step 4 – अब आपकी एक आईडी जेनरेट हो जाएगी। इसकी मदद से लॉगिन करें और डिटेल फॉर्म भरना शुरू करें।

Step 5 – मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। आप सीधे इस NEET UG 2024 registration Link को क्लिक करके भी अप्लाई करने का प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं।

जारी हुआ SSC ग्रेड सी और डी स्टेनोग्राफर का रिजल्ट, इन आसान स्टेप से करें डाउनलोड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post