Mumbai Top Colleges – मुंबई के टॉप कॉलेज से डिग्री हासिल करने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं मुंबई के टॉप 10 कॉलेज (Mumbai Top Colleges) की लिस्ट जो साल 2023 की रैंकिंग पर आधारित है। आइए जानते हैं मुंबई के टॉप 10 कॉलेज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां –
1. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) –
मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में पहला नाम है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) का। ये कॉलेज भारत के टॉप 50 कॉलेज की लिस्ट में दसवें स्थान पर है। इस कॉलेज में बीटेक, एमटेक, बीएससी, एमएससी समेत 20 से भी अधिक कोर्स उपलब्ध हैं।
2. आईसीटी मुम्बई (ICT Mumbai) –
मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में दूसरा नाम है इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नालजी मुंबई (ICT Mumbai) का। यह कॉलेज सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि भारत के टॉप कॉलेजों में से एक है। मुंबई के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में यह कॉलेज दूसरे स्थान पर है।
3. आरडी नेशनल कॉलेज (RD National College) –
लिस्ट में तीसरा नाम है आरडी नेशनल कॉलेज का। इस कॉलेज में बीकॉम (B.Com), बीएमएस (BMS), बीएससी (B.Sc), बीएमएम (BMM), बीए (BA), एमए (MA), एमएससी (M.Sc) जैसे कोर्स उपलब्ध है। ये कॉलेज मुंबई की टॉप कॉलेज में से एक है और कॉलेज की फीस भी अधिक नहीं है।
Mumbai Top Colleges
4. इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट मुंबई (IHM Mumbai) –
होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं अप्लाइड न्यूट्रिशन मैं डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए मुंबई का ये बेस्ट कॉलेज है। मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में यह कॉलेज चौथे स्थान पर है। इस कॉलेज में बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (B.Sc in Hospitality and Hotel Administration), डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन (Diploma in Food production) के साथ-साथ बेकरी व कंफेक्शनरी, कुकरी, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से रिलेटेड कई सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है।
5. सैंट ज़ेवियर कॉलेज मुंबई –
मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में अगला नाम है- सेंट जेवियर्स कॉलेज का। इस कॉलेज का पब्लिक रिव्यु काफी अच्छा है। कॉलेज में बीएससी (B.Sc), बीएमएम (BMM), बीकॉम (B.Com), बीए (BA), बीएमएस (BMS), एमएससी (M.Sc), एमए (MA) जैसे कई कोर्स उपलब्ध है।
6. नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज –
मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज छठे स्थान पर है। पब्लिक रिव्यू में इस कॉलेज को 10 में से 7.6 पॉइंट मिले हैं। इस कॉलेज में डेंटल से जुड़े बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery, BDS), एमडीएस (Master Of Dental Surgery, MDS) जैसे कोर्स उपलब्ध है।
7. जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन (XIC Mumbai) –
मुंबई का ये टॉप कॉलेज सेंट जेवियर कॉलेज की ही ऑटोनोमस बॉडी है। टॉप का पब्लिक रिव्यू रखने वाले इस कॉलेज में कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills), जनरलिज्म Journalism), मास कम्युनिकेशन (Mass Communication), फिल्म टेलीविजन एंड डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन (Film Television and Digital Video Production), एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन (Advertising and Marketing Communication), पब्लिक रिलेशन एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन (Public Relation and Corporate Communication) से जुड़े कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है।
8. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल मुंबई (Government Dental College and Hospital, Mumbai) –
ये कॉलेज भी मुंबई के टॉप टेन कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज में डेंटल से जुड़े हुए बैचलर (BDS), मास्टर्स (MDS) व डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है।
9. डीजी रूपारेल ऑफ़ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स –
मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में अगला नाम है डीजी रूपारेल ऑफ़ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स का। इस कॉलेज में आर्ट साइंस और कॉमर्स से जुड़े हुए बैचलर और मास्टर्स के कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा छात्र इस कॉलेज मे PhD भी कर सकते हैं।
10. मीठीबाई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स मुंबई –
लिस्ट में अगला नाम है मीठीबाई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स मुंबई का। टॉप पब्लिक रिव्यू रखने वाले कॉलेज में बीए (BA), बीकॉम (B.Com), बीएमएस (BMS), बीएमएम (BMM), एमए (MA), एमएससी (M.Sc) कोर्स के साथ पीएचडी (PhD) करने की सुविधा उपलब्ध है।
Job Update :बिहार पुलिस में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
#mumbai #india #topcolleges #top10colleges #courses #study #highereducation #arts #science #commerce #dental #PhD #bachelors #masters #graduation #BA #BCom #BMS #BMM #MA #MSc #BDS #MDS #advertising #marketing #communication #hospitality #hotel #publicrelations #governmentcolleges #privatecolleges #diploma #degree #मुंबई #इंडिया #टॉपकॉलेज