Site icon चेतना मंच

शुरू हुए जेईई मेन सेशन-2 के रजिस्ट्रेशन, इस तारीख से होगा परीक्षा का आयोजन

JEE Mains 2024

JEE Mains 2024

JEE Mains 2024 : जेईई मेन 2024 के दूसरे चरण का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। आज यानि 2 फरवरी से जेईई मेन्स 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को जेईई मेन सेशन-1 की तरह ही वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 मार्च रखी गई है। वहीं परीक्षा का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक होगा।

इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड

JEE Mains 2024 के जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम सिटी के बारे में मार्च के तीसरे सप्ताह में जानकारी दी जाएगी। जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को परीक्षा होने से तीन दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

कब होगा JEE Mains 2024 का रिजल्ट

जेईई मेन 2024 की सेशन-2 परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के कुछ ही समय बाद 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें इससे पहले सेशन-2 परीक्षा एक अप्रैल से शुरू हो रही थी। लेकिन सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा से डेट क्लैश होने बाद इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया था।

क्या होगा एग्जाम पैटर्न ?

जेईई मेन पेपर-1 (बीई/बीटेक) 1300 अंकों का और पेपर-2 (बी. आर्क और बी. प्लान) 2400 अंकों का होता है। जिसके हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

कैसे करें JEE Mains 2024 के लिए आवेदन ?

Step 1 – ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।

Step 2 – होमपेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – रजिस्ट्रेशन पूरा करके लॉगिन करें।

Step 4 – जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।

Step 5 – जेईई मेन 2024 फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

जारी हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, इतने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version