Site icon चेतना मंच

NEET MDS 2024 के लिए घटाई गई परीक्षा शुल्क, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

NEET MDS 2024

NEET MDS 2024

NEET MDS 2024 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट एमडीएस 2024 (NEET MDS 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। नीट एमडीएस प्रवेश के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज (31 जनवरी 2024) से 19 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन पत्र एडिट विंडो 22 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ही खुला रहेगा।

कब होगा NEET MDS 2024 परीक्षा का आयोजन ?

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार नीट एमडीएस 2024 परीक्षा का आयोजन 18 मार्च 2024 को किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया। परीक्षा के लिए हाॅल टिकट 13 मार्च 2024 को जारी कर दिया जाएगा। जिसे कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। वहीं परीक्षा के नतीजे भी 18 अप्रैल 2024 तक घोषित करने की उम्मीद लगाई जा रही है।

क्या है जरूरी पात्रता ?

इस परीक्षा के अवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास राज्य डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत किसी भी संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त दंत चिकित्सा कॉलेज में एक साल की अनिवार्य रोटेशनल इंटर्नशिप की हो। योग्यता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख 31 मार्च रखी गई है।

NEET MDS 2024 आवेदन शुल्क

इस साल नीट एमडीएस परीक्षा के लिए पिछले साल के मुकाबले सभी श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क को कम किया गया है। जिसके अनुसार NEET MDS 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 3,500 रुपए परीक्षा शुल्क देनी होगी, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2,500 रुपए शुल्क देना होगा।

कैसे करें NEET MDS 2024 में आवेदन

Step 1 – सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।

Step 2 – इसके बाद एमडीएस 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – अब डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

Step 4 – अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।

Step 5 – इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपे पास रख लें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version