Friday, 10 May 2024

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों में आवेदन की बढ़ी तारीख, नोट कर लें अंतिम तारीख

UP Police Computer Operator Bharti : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिपिक और कंप्यूटर संवर्ग में सीधी भर्ती…

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों में आवेदन की बढ़ी तारीख, नोट कर लें अंतिम तारीख

UP Police Computer Operator Bharti : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिपिक और कंप्यूटर संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कंप्यूटर संवर्ग भर्ती ( UP Police Computer Operator Bharti) के लिए अवेदन कर रहे हैं उनके लिए आवेदन करने की तारीखों को अब बढ़ा दिया गया है। पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी रखी गई थी। जिसे अब बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया गया है। यानि अब उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 2 और दिन का मौका दिया जा रहा है।

कितने पदों पर होगी UP Police Computer Operator Bharti परीक्षा ?

आपको बता दें उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (लेखा) और सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए और प्रोग्रामर ग्रेट 2 के पदों के लिए उम्मीदवार अब 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लिपिक संवर्ग में 921 और कंप्यूटर संवर्ग में 985 पदों पर भर्ती कर रहा है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के साथ ही परीक्षा शुल्क जमाकरने और एक बार संशोधन करने की तारीख 1 से 2 फरवरी 2024 रखी गई है। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर आप विजिट कर सकते हैं।

क्या है UP Police Computer Operator Bharti के लिए पात्रता ?

यूपी पुलिस कंप्यूटप संवर्ग भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अगर उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से आते हैं तो उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाएगी है। बात करें शैक्षिक योग्यता कि तो  इस परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार को भौतिकी और गणित के साथ इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।  उम्मीदवार को कंप्यूटर और संचार में इलेक्ट्रॉनिक्स मान्यता प्राप्त विभाग (DOEACC) से कंप्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा पास या तकनीकी शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए।

कैसे करें UP Police Computer Operator Bharti के लिए आवेदन ?

Step 1 – आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

Step 2 – होमपेज पर यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें, खुद को पंजीकृत करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

Step 4 – फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Step 5 –  भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

जारी हुई यूपी पुलिस भर्ती 2023 परीक्षा का तारीखें, इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post