SBI PO Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) परीक्षा 2023 का रिजल्ट 21 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वो उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर SBI PO Prelims Result देख सकते हैं और उसे भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 01, 04 और 06 नवंबर को आयोजित करवाई थी। इस भर्ती का उद्देश्य प्रोबेशनरी अधिकारियों के कुल 2000 पदों को भरना है, जिसकी विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/पीओ/2023-24/19 है। गौरतलब है कि इन पदों पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एसबीआई की यह भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में होगी, जिसमें से पहले चरण का रिजल्ट घोषित हो चुका है।
बता दें कि एसबीआई पीओ 2023-24 के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्रैक करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने 1, 4 और 6 नवंबर 2023 को आयोजित एसबीआई पीओ के पहले चरण यानी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा दी थी, उनके रिजल्ट आधिकारिक तौर पर 21 नवंबर 2023 को घोषित हो चुके हैं, जिन्हें उम्मीदवार www.sbi.co.in की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें SBI PO Prelims Result 2023:
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
- SBI PO Result 2023 परिणाम लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल भर कर, सबमिट करें।
- Prelims Result आपके सामने होगा, अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट निकाल सकते हैं।