Credit Card Scam : देश विदेश के बैंकों के प्रोफिट का एक बड़ा हिस्सा उनका क्रेडिट कार्ड होता है। जिसके माध्यम से बैंक लगातार बेहतर कमाई करते हैं। इसीलिए बैंक अपने क्रेडिट कार्ड्स का खूब प्रचार करते हैं। इससे काफी कमाई होती है इसलिए कार्ड बेचने के लिए, बैंक अक्सर बाहर की एजेंसियों को भी हायर करते हैं और उन्हें हर कार्ड बेचने पर एक निश्चित राशि दी जाती है। जैसे जैसे इसका बाजार बड़ा हुआ और बड़ी संख्या में आर्थिक लेन देन होने लगे तो इसपर अपराध जगत की भी निगाह पड़ी। बैंक जिन एजेंसियों को कार्ड बेचने को देती है वे अब क्रेडिट कार्ड्स के साथ एक नया धोखाधड़ी का एक तरीका अपना रहे हैं। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के साथ अपनाया जा रहा यह क्या है नया तरीका जिससे आपको नुकसान होता है।
नए क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट का लालच
भारत मेंं बैंक क्रेडिट कार्ड को बेचने के लिए ग्राहकों को नित नये नये पैकेज लालच के रूप में देते हैं। ताकि वे उनके क्रेडिट को लें और बैंकों का फायदा होता रहे। भारत में डेटा प्राइवेसी के सख्त कानून नहीं हैं, इसलिए ये एजेंसियां अलग-अलग जगहों से आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, पैन नंबर, और फोन नंबर इकट्ठा कर लेती हैं। फिर नए क्रेडिट कार्ड पर बहुत ज्यादा लिमिट का लालच देते हैं और ग्राहकों को कार्ड लेने के लिए बाध्य करते हैं। जबकि बाद में वो लिमिट अपने हिसाब से ही सेट करते हैं।
क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर
आपको सावधान इसलिए रहना है क्योंकि कई बैंक और एजेंसियां ऐसी क्रेडिट कार्ड बेच रहे हैं जिससे ज्यादा खरीदारी करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। ये कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से जब आप खरीदारी करते हैं तो इसका मतलब है आपने एक तरह का लोन लिया है। जब आप ऐसे कार्ड से ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए। एजेंसियों को नए कार्ड बेचने पर पैसे मिलते हैं, इसलिए वे लोगों को ज्यादा लिमिट देने का झांसा देकर उन्हें क्रेडिट कार्ड थमा देते हैं, जब कि कहे के विपरीत उसमें बहुत कम लिमिट मिलती है, जिससे उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।
इससे बचने का तरीका
एजेंसियों द्वारा दिए जाने वाले इस धोखे से बचने के लिए, सीधे बैंक से ही नया क्रेडिट कार्ड लेना सबसे अच्छा रहता है। कम से कम बैंक आपको सही जानकारी देगा। और बैंक जो आपको बताएगा वही लिमिट भी देता है, इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं करता है। वैसे अगर आपको किसी ऐसी एजेंसी ने इस तरह का धोखा दिया है, तो आप क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट न करें। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने से बच जाएगा।
तबले की थाप से दिल जीतने वाले Zakir Hussain ने दुनिया को कहा अलविदा, दौड़ी शौक की लहर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।