Friday, 18 April 2025

खान सर पर लगा भ्रामक पोस्ट करने का आरोप, कई धाराओें के साथ एफआईआर दर्ज

Khan Sir : सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखने वाले खान सर के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर…

खान सर पर लगा भ्रामक पोस्ट करने का आरोप, कई धाराओें के साथ एफआईआर दर्ज

Khan Sir : सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखने वाले खान सर के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर फेक पोस्ट कर छात्रों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया गया है। खान ग्लोबल स्टडीज के एक्स पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे खान सर गिरफ्तार हुए हैं। लेकिन उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा। खान सर के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। बड़ी तेजी से यह बात भी लोगों में पहुंची है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि एसडीपीओ सच‍िवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पष्टि‍ की है कि खान सर की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। खान सर को शुक्रवार को गर्दनीबाग पुलिस ने अटल पथ पर खान सर के आग्रह पर उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया था। बता दें कि एफआईआर के बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खान सर पर एफआईआर का कारण
खान ग्लोबल स्टडी चलाने वाले खान सर पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में ‘सामान्यीकरण’ के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद शिक्षक खान सर को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया जिसके बार यह बात चारों ओर फैल गई कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे। छात्र सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उनके समर्थन में खान सर ने भी अपना समर्थन और सहभागिता दी।

एफआईआर के बाद क्या बोले खान सर
मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा कि 13 तारीख को परीक्षा है और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आखिर ये बच्चे क्या परीक्षा देंगे जब कि एक सप्ताह मात्र बचा हुआ है। हमें बहुत तकलीफ होती है। पढ़ाते पढ़ाते गला सूख जाता है। ये मिडिल क्लास के बच्चे हैं। खान सर ने कहा कि बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। बीपीएससी हमसे गोलमोल बातें कर रही हैं। हमारा सीधा कहना है कि बस एक बार अध्यक्ष अधिकारिक नोटिफिकेशन डाल दें कि वो नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे।

खान सर बोले- हम लाठी खाने को भी हैं तैयार
शिक्षा जगत के दिग्गज खान सर ने कहा कि हम अध्यक्ष से कहते रह गए कि यह नियम गणित के लिए बना है, जीएस के लिए नहीं बना है। उदाहरण समझिए कि जीएस में कैसे तय करिएगा कि इलाहाबाद का संधि वाला प्रश्न मुश्किल है कि एलासाबा की संधि वाला प्रश्न मुश्किल है। खान सर ने कहा हमारी शांतिपूर्ण ढंग से यही मांग है कि जबतक नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा तब तक हम यहीं रहेंगे। अब लाठी चलाएं या कुछ करें सब प्रशासन के हाथ में हैं। हम लाठी खाने को तैयार हैं।

गिरफ्तारी की सूचना गलत
शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और सोशल मीडिया पर अपने करोड़ों फॉलोअर्स के जरिए अपनी धाक दुनियां भर में जमाने वाले खान सर विवादों में घिर गए हैं। खान सर के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर फेक पोस्ट कर छात्रों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगा है। खान सर के ऊपर कई धाराओं सहित एफआईआर दर्ज किया गया है। एसडीपीओ सच‍िवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पुष्टि की है कि खान सर पर एफआईआर तो दर्ज की गई है लकिन उनकी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में दर्दनाक हादसा, अल्लू अर्जुन ने परिवार की मदद का किया ऐलान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post