Sara Ali Khan : क्यों बार- बार ट्रोल होती है सारा अली खान !

Saaara 2
sara ali khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2023 06:30 PM
bookmark
Sara Ali Khan :  सारा अली खान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, दरसल वो आज कल अपनी आने वाली नई फ़िल्म (ज़रा हट के ज़रा बच के) को प्रमोट  करने में लगी है और इसी promotion की वजह से वो उज्जैन पहुची थी , यहाँ के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन करने ,उन्होने मंदिर में दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुई! ये फोटो जब उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट की उसके बाद ही उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई । लोग उनकी पिक्चर पर तरह तरह के कमेन्ट करने लगे । उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए जाने लगे ।

मुस्लिम कट्टर पंथियों ने सारा को जम कर ट्रॉल किया

उनके मंदिर जाने की  वजह से कुछ मुस्लिम कट्टर पंथियों ने सारा को जम कर ट्रॉल किया, उन्होंने सारा के मंदिर जाने पर सवाल उठाया और भी बहुत अप-शब्द कहे! सारा से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब इस ट्रॉलिंग के बारे पूछा गया तो तो सारा का कहना था की मैं जितनी शिद्दत से महाकाल जाती हूँ उतनी ही शिद्दत से अजमेर और बंगला साहेब भी जाती हूँ  , ये मेरी निजी मान्यता है की मैं कहा जाऊँ ।

मंदिर जाना मेरी निजी मान्यता है : सारा अली खान

[caption id="attachment_93884" align="aligncenter" width="1280"]sara ali khan sara ali khan[/caption] मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूँ ,.मैं आप लोगों के लिए काम करती हूँ.। मुझे बुरा लगेगा अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आएगा! बाक़ी मै जहां भी जाऊँ वो मेरी अपनी निजी मान्यता है। जिन लोगो को मुझे ट्रॉल करना है कर सकते है मुझे कोई!!!! दिक्क्त नहीं है। आपको बता दें सारा ख़ान के पिता सैफ़ अली ख़ान मुस्लिम है जबकि माँ अमृता सिंह (सिख) परिवार से है । जबकि सारा हर धर्म में गहरी आस्था रखती है । कई बार सारा अपनी सहेलियों के साथ मंदिर ,मस्जिद, गुरुद्वारा के दर्शन भी कर आती है। और किसी को कानों कान खबर भी नहीं होती। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद कुछ लोग उन्हे ट्रोल करने लगते है । खैर सारा ने उन्हे अब उन्हे जवाब दे दिया है ।

RIP – महाभारत के शकुनी मामा ने 78 की उम्र में ली आखिरी सांसे

अगली खबर पढ़ें

RIP - महाभारत के शकुनी मामा ने 78 की उम्र में ली आखिरी सांसे

Picsart 23 06 05 11 46 31 449
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2023 05:23 PM
bookmark
RIP Gufi Paintal - टेलीविजन और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गुफी पेंटल का निधन हो गया है। 4 अक्टूबर 1944 को जन्मे अभिनेता ने 78 साल की उम्र में ली अपनी आखिरी सांसे। महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इसी सीरियल के माध्यम से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। तबीयत खराब होने की वजह से कई दिनों से इन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर लगातार इनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें आईसीयू में रखा गया था। 5 जून 2023 को अभिनेता का निधन हो गया। खबरों के मुताबिक इन का अंतिम संस्कार शाम 4:00 बजे होगा।

किडनी और हृदय की समस्या से पीड़ित थे अभिनेता -

टेलीविजन जगत के पॉपुलर अभिनेता गूफी पेंटल कई दिनों से किडनी और हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। इन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर आज इनका निधन हो गया। इनके निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

RIP Gufi Paintal -

टेलीविजन जगत के पॉपुलर अभिनेता गूफी पेंटल (Gufi Paintal) टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। महाभारत सीरियल में शकुनी मामा के किरदार से प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता ने द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, पंचम जैसे सीरियल में काम किया है इसके अलावा यह बॉलीवुड फिल्म द रिवेंज गीता मेरा नाम, सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

MP News : बस पलटने से दो लोगों की मौत, 35 घायल

अगली खबर पढ़ें

Sonakshi Sinha Birthday Special- जहीर इकबाल से पहले इन सितारों के साथ जुड़ चुका है सोनाक्षी सिन्हा का नाम

Picsart 23 06 02 09 00 59 471
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jun 2023 02:37 PM
bookmark
Sonakshi Sinha Birthday Special- आज सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन है। 2 जून 1987 को जन्मी अभिनेत्री आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें। बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज 35 वर्ष की हो गई। 13 साल पहले साल 2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग से इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म सुपर डुपर हिट और इसी फिल्म के बाद ये बन गई इंडस्ट्री की दबंग गर्ल। शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने इंडस्ट्री में पहचान अपने दम पर बनाई। एक्टिंग करियर में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब तक कुंवारी है। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि सोनाक्षी की जिंदगी में कोई आया नहीं। सोनाक्षी सिन्हा का नाम बॉलीवुड के कई सितारों के साथ जुड़ चुका है। आइए जानते हैं दबंग गर्ल के लव अफेयर्स के बारे में -

इन सितारों के साथ जुड़ चुका है सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम -

आदित्य श्रॉफ (Aditya Shroff)-

सोनाक्षी सिन्हा के लव अफेयर की लिस्ट में पहला नाम है, इंडस्ट्री में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले आदित्य श्रॉफ का। काफी समय तक इन दोनों ने एक दूसरे को डेट किया लेकिन फिर दोनों की राहें अलग अलग हो गई।

बंटी सचदेव (Bunty Sachdev)-

लिस्ट में दूसरा नाम है कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के सीईओ और एमडी बंटी सचदेव का। सोनाक्षी और बंटी का रिलेशनशिप शादी की बात तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में बात नहीं बन पाई और ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)-

सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर ने फिल्म आर राजकुमार में एक साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान ही इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थी। हालांकि बाद में इस रिलेशनशिप पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)-

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और कुछ समय तक सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन कपूर को डेट किया। बाद में दोनों अलग हो गए।

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal)-

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal) के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों ने अपने रिश्ते पर ऑफीशियली मुहर लगा दी है। यहां तक की इनकी शादी की खबरें भी सामने आई थी।

R Madhavan Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने हॉलीवुड से किया था एक्टिंग डेब्यू