AskSRK - 'तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है’—SRK ने दिया ऐसा जवाब कि फैंस बोले– यही तो किंग है!

ट्रोल के सवाल पर शाहरुख का करारा लेकिन मजेदार जवाब
सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से लिखा— “भाई ये बता, तुम में कोई टैलेंट नहीं है, ना तेरी शक्ल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, पर मुझे कोई पहचानता तक नहीं।” इस सवाल पर शाहरुख ने बिल्कुल अपने अंदाज में जवाब दिया— “भाई शक्ल तो ठीक है... अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या...???” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने ट्वीट्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा “यही तो किंग है”, तो किसी ने कहा “SRK का स्वैग कोई मैच नहीं कर सकता।”भाई शकल तो ठीक है …अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या….??? https://t.co/xoR50vsxZZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
फैंस बोले– “यही है असली किंग खान!”
शाहरुख खान का ह्यूमर और उनकी पॉजिटिव एनर्जी एक बार फिर फैंस का दिल जीत ले गई। ट्विटर (अब X) पर #AskSRK ट्रेंड करने लगा। लोग उनके हाजिरजवाब स्वभाव की तारीफ करते नहीं थके। कई यूजर्स ने लिखा कि उम्र बढ़ने के बावजूद SRK का चार्म और कॉन्फिडेंस पहले जैसा ही है।“मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं...”
एक और यूजर ने शाहरुख से पूछा— “आप इंटरव्यू में जितने इंटेलिजेंट लगते हैं, वैसी ही इंटेलिजेंट फिल्में क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास नेटफ्लिक्स भी है।” इस पर शाहरुख ने लिखा— “क्या करें... मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं, मैं तो प्यार और एंटरटेनमेंट बेचने वाला हूं। असली बुद्धिमानी वो होती है जो दिखाई न दे, बल्कि महसूस हो जाए… जैसे कोई हल्का-सा स्पर्श।”उनका यह जवाब भी फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर SRK की हाजिरजवाबी के चर्चे होने लगे।What to do….i am not an Intelligence agent i am a Peddler of Love….and entertainment. Also intelligence should be unnoticeable, not in your face my friend. Like a subtle touch. https://t.co/m4DF6qSmwA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
जल्द आ सकती है नई फिल्म की अनाउंसमेंट
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपने जन्मदिन के दिन किसी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। उनकी पिछली फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, और अब फैंस उनकी अगली मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख खान का AskSRK सेशन एक बार फिर साबित कर गया कि वो सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि दिलों के बादशाह हैं। उनका मजाकिया लेकिन समझदार जवाब हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया। ‘मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना’, फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!अगली खबर पढ़ें
ट्रोल के सवाल पर शाहरुख का करारा लेकिन मजेदार जवाब
सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से लिखा— “भाई ये बता, तुम में कोई टैलेंट नहीं है, ना तेरी शक्ल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, पर मुझे कोई पहचानता तक नहीं।” इस सवाल पर शाहरुख ने बिल्कुल अपने अंदाज में जवाब दिया— “भाई शक्ल तो ठीक है... अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या...???” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने ट्वीट्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा “यही तो किंग है”, तो किसी ने कहा “SRK का स्वैग कोई मैच नहीं कर सकता।”भाई शकल तो ठीक है …अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या….??? https://t.co/xoR50vsxZZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
फैंस बोले– “यही है असली किंग खान!”
शाहरुख खान का ह्यूमर और उनकी पॉजिटिव एनर्जी एक बार फिर फैंस का दिल जीत ले गई। ट्विटर (अब X) पर #AskSRK ट्रेंड करने लगा। लोग उनके हाजिरजवाब स्वभाव की तारीफ करते नहीं थके। कई यूजर्स ने लिखा कि उम्र बढ़ने के बावजूद SRK का चार्म और कॉन्फिडेंस पहले जैसा ही है।“मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं...”
एक और यूजर ने शाहरुख से पूछा— “आप इंटरव्यू में जितने इंटेलिजेंट लगते हैं, वैसी ही इंटेलिजेंट फिल्में क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास नेटफ्लिक्स भी है।” इस पर शाहरुख ने लिखा— “क्या करें... मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं, मैं तो प्यार और एंटरटेनमेंट बेचने वाला हूं। असली बुद्धिमानी वो होती है जो दिखाई न दे, बल्कि महसूस हो जाए… जैसे कोई हल्का-सा स्पर्श।”उनका यह जवाब भी फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर SRK की हाजिरजवाबी के चर्चे होने लगे।What to do….i am not an Intelligence agent i am a Peddler of Love….and entertainment. Also intelligence should be unnoticeable, not in your face my friend. Like a subtle touch. https://t.co/m4DF6qSmwA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
जल्द आ सकती है नई फिल्म की अनाउंसमेंट
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपने जन्मदिन के दिन किसी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। उनकी पिछली फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, और अब फैंस उनकी अगली मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख खान का AskSRK सेशन एक बार फिर साबित कर गया कि वो सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि दिलों के बादशाह हैं। उनका मजाकिया लेकिन समझदार जवाब हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया। ‘मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना’, फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







