AskSRK - 'तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है’—SRK ने दिया ऐसा जवाब कि फैंस बोले– यही तो किंग है!

AskSRK - 'तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है’—SRK ने दिया ऐसा जवाब कि फैंस बोले– यही तो किंग है!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2025 07:03 PM
bookmark
शाहरुख खान का AskSRK सेशन सोशल मीडिया पर छाया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस से जुड़ने के मूड में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मशहूर AskSRK सेशन की शुरुआत की, जहां फैंस और ट्रोल्स दोनों ने उनसे ढेर सारे सवाल पूछे। हमेशा की तरह, किंग खान ने हर सवाल का जवाब अपने सिग्नेचर ह्यूमर और दिलचस्प अंदाज में दिया। इस बार का सेशन इसलिए भी खास था क्योंकि शाहरुख जल्द ही अपना 60वां जन्मदिन (2 नवंबर) मनाने वाले हैं और माना जा रहा है कि इसी मौके पर उनकी नई फिल्म की घोषणा भी हो सकती है।

ट्रोल के सवाल पर शाहरुख का करारा लेकिन मजेदार जवाब

सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से लिखा— “भाई ये बता, तुम में कोई टैलेंट नहीं है, ना तेरी शक्ल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, पर मुझे कोई पहचानता तक नहीं।” इस सवाल पर शाहरुख ने बिल्कुल अपने अंदाज में जवाब दिया— “भाई शक्ल तो ठीक है... अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या...???” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने ट्वीट्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा “यही तो किंग है”, तो किसी ने कहा “SRK का स्वैग कोई मैच नहीं कर सकता।”

फैंस बोले– “यही है असली किंग खान!”

शाहरुख खान का ह्यूमर और उनकी पॉजिटिव एनर्जी एक बार फिर फैंस का दिल जीत ले गई। ट्विटर (अब X) पर #AskSRK ट्रेंड करने लगा। लोग उनके हाजिरजवाब स्वभाव की तारीफ करते नहीं थके। कई यूजर्स ने लिखा कि उम्र बढ़ने के बावजूद SRK का चार्म और कॉन्फिडेंस पहले जैसा ही है।

“मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं...”

एक और यूजर ने शाहरुख से पूछा— “आप इंटरव्यू में जितने इंटेलिजेंट लगते हैं, वैसी ही इंटेलिजेंट फिल्में क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास नेटफ्लिक्स भी है।” इस पर शाहरुख ने लिखा— “क्या करें... मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं, मैं तो प्यार और एंटरटेनमेंट बेचने वाला हूं। असली बुद्धिमानी वो होती है जो दिखाई न दे, बल्कि महसूस हो जाए… जैसे कोई हल्का-सा स्पर्श।” उनका यह जवाब भी फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर SRK की हाजिरजवाबी के चर्चे होने लगे।

जल्द आ सकती है नई फिल्म की अनाउंसमेंट

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपने जन्मदिन के दिन किसी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। उनकी पिछली फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, और अब फैंस उनकी अगली मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख खान का AskSRK सेशन एक बार फिर साबित कर गया कि वो सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि दिलों के बादशाह हैं। उनका मजाकिया लेकिन समझदार जवाब हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया। ‘मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना’, फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!
अगली खबर पढ़ें

“22,000 हाथ कटे थे…” – ‘द ताज स्टोरी’ विवाद पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी!

“22,000 हाथ कटे थे…” – ‘द ताज स्टोरी’ विवाद पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2025 06:04 PM
bookmark
फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पर बढ़ता विवाद: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही यह विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। ऐसे माहौल में अब खुद परेश रावल ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

22,000 लोगों के हाथ काट दिए गए– परेश रावल का बड़ा बयान

परेश रावल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ताजमहल की वास्तुकला और उससे जुड़ी सच्चाइयों को सामने लाने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म ताजमहल के निर्माण और उसके परिवर्तन की कहानी कहती है। इसमें वो बातें भी दिखाई गई हैं जिनके कारण लगभग 22,000 लोगों के हाथ काट दिए गए थे। अब सच्चाई सामने आ गई है।”

अभिनेता बोले ये फिल्म एक स्वस्थ बहस शुरू करेगी

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में कुछ विषय हमेशा विवाद को जन्म देते हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं हैं। यह एक ऐतिहासिक घटना है, जिसका जिक्र कई पुरानी किताबों में मिलता है। समय के साथ कई चीजों के मायने बदल गए हैं। हम दर्शकों के लिए एक स्वस्थ बहस लेकर आ रहे हैं।”

द ताज स्टोरी में कौन-कौन नज़र आएंगे?

फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है और इसका निर्माण सुरेश झा ने किया है। फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

विवाद के बीच दर्शकों में बढ़ी जिज्ञासा

फिल्म को लेकर भले ही विवाद चल रहा हो, लेकिन दर्शकों में इसके प्रति जिज्ञासा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के ट्रेलर और कहानी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अगर फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को ईमानदारी से दिखाती है, तो इसे जरूर देखना चाहिए। ‘द ताज स्टोरी’ न सिर्फ एक फिल्म, बल्कि भारत के इतिहास के उस पहलू को दिखाने की कोशिश है जो आज भी रहस्य में छिपा हुआ है। अब देखना यह होगा कि विवादों के बीच फिल्म दर्शकों तक किस तरह पहुंचती है और लोग इसे कितना स्वीकार करते हैं। ‘मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना’, फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!
अगली खबर पढ़ें

'मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना', फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!

'मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना', फैंस के सवाल पर शाहरुख खान का मजेदार जवाब!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2025 05:11 PM
bookmark
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपना मशहूर #AskSRK सेशन शुरू किया है, जिसमें वह फैंस के सवालों का जवाब मजेदार और दिलचस्प अंदाज में दे रहे हैं। शाहरुख का यह सेशन उनके जन्मदिन से ठीक पहले शुरू हुआ है, जिससे फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

जन्मदिन से पहले SRK के फैंस में दिखी हलचल

हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर हजारों फैंस जुटने की तैयारी में हैं। हर साल SRK अपने चाहने वालों का प्यार देखने के लिए बालकनी में आकर हाथ हिलाते हैं और फैंस पर प्यार लुटाते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। खबरों के मुताबिक, इस वक्त मन्नत में रिनोवेशन का काम चल रहा है और शाहरुख अपने परिवार के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में रह रहे हैं।

फैन का सवाल – क्या इस बार मन्नत आएंगे SRK?

इस स्थिति के कारण फैंस असमंजस में हैं कि वो जन्मदिन मनाने के लिए मन्नत जाएं या नहीं। ऐसे में एक फैन ने AskSRK सेशन में सीधे शाहरुख से पूछ ही लिया – “सर, क्या आप इस साल मन्नत में फैंस से मिलने आएंगे?” इस सवाल पर शाहरुख खान ने अपने यूनिक अंदाज में जवाब देते हुए लिखा – “बेशक... लेकिन आपको हार्ड हैट पहननी पड़ सकती है!!!” यानी किंग खान ने मजाकिया लहजे में इशारा कर दिया कि मन्नत में इस समय काम चल रहा है, लेकिन अगर फैंस वहां आएंगे, तो सुरक्षा का ध्यान रखें।

SRK का ह्यूमर फिर हुआ वायरल

शाहरुख खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने उनकी इस ह्यूमरस स्टाइल की जमकर तारीफ की। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि “बस SRK ही हैं जो हर बात को इतने प्यारे और मजेदार अंदाज में कहते हैं।” वहीं, कई फैंस ने यह भी कहा कि चाहे मन्नत में काम चल रहा हो या नहीं, वे अपने किंग खान की झलक पाने के लिए जरूर पहुंचेंगे।

जन्मदिन पर SRK का खास कनेक्शन फैंस से

शाहरुख खान के जन्मदिन का जश्न हर साल किसी त्योहार से कम नहीं होता। 2 नवंबर को मन्नत के बाहर हजारों लोग इकट्ठा होते हैं, जिनमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आए फैंस भी शामिल होते हैं। यह मौका उनके लिए एक इमोशनल कनेक्शन बन चुका है। अब देखना होगा कि इस साल SRK मन्नत से फैंस को सरप्राइज देंगे या पूजा कासा से ही उन्हें बर्थडे विश करेंगे। शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच का रिश्ता बेहद खास है। चाहे फिल्म हो या सोशल मीडिया इंटरैक्शन, SRK हमेशा अपने चाहने वालों से जुड़ने का कोई न कोई तरीका निकाल ही लेते हैं। इस बार उनके “मन्नत आओ, बस हेलमेट पहनकर आना” वाले जवाब ने फैंस को फिर से मुस्कुराने का मौका दे दिया है। Bigg Boss 19 में घमासान! फरहाना के रवैए से भड़के प्रणित-गौरव, तान्या पर फूटा गुस्सा