Share Market News: शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, सेंसेक्स ने मारी 439 अंक की छलांग

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:27 AM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market News) में आज भारी तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 60 हजार के पार खुल गया था। फिलहाल यह 475 पॉइंट्स ऊपर होने के बाद 60,220 पर कारोबार कर जारी है। 15 सेकेंड में मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। सेंसेक्स (Sensex) 60,070 पर खुल गया था। दिन में इसने 60,241 का ऊपरी और 60,064 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स (Share Market News) में से 5 शेयर गिरावट में पहुंच गए हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) का शेयर 2% ऊपर कारोबार (Share Market News) हो रहा है। । सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में ICICI बैंक, मारुति, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक शामिल है। इसके साथ ही ITC, टाइटन, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के भी शेयर बढ़त में हो गए हैं। गिरने वाले शेयर में सन फर्मा, नेस्ले, डॉ. रेड्‌डी, HCL टेक और अन्य शामिल हैं। Viral Video: 7 लाख खर्च करके धूमधाम से मनाई कुत्‍ते की बर्थडे पार्टी, 3 लोग गिरफ्तार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 272.22 लाख करोड़ रुपए हो गया है। शुक्रवार को यह 272.34 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था। सेंसेक्स के 532 शेयर अपर सर्किट में और 91 लोअर सर्किट में कारोबार किया जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107 अंक ऊपर होने के बाद 17,920 पर कारोबार जारी है। यह 17,913 पर खुला था और 17,955 का ऊपरी स्तर तथा 17,893 का निचला स्तर बना लिया था। निफ्टी के नेक्स्ट 50, बैंकिंग, फाइनेंशियल और मिड कैप इंडेक्स बढ़त में पहुंच गए हैं। इसके 50 शेयर्स में से 42 तेजी में और 7 गिरावट में कारोबार चल रहा है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में UPL, ICICI बैंक, ITC, मारुति, HDFC बैंक शामिल हैं। गिरने वाले शेयर्स में विप्रो, हिंडालको, एशियन पेंट्स, HCL टेक और डिवीज लैब हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59,744 पर बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक ऊपर होने के बाद17,912 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Black Bikini पहन समुद्र में आग लगा रही ये एक्ट्रेस, देखें फोटो

Black bikini 164156097110
black bikini
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 08:59 PM
bookmark

Black Bikini बालीवुड की एक्ट्रेस सोनल चौहान को मिस हीटर से संबोधित किया जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोनल चौहान के फैंस उन्हें कह रहे हैं। फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर तहलका मचा देने वाली सोनल चौहान के ब्लैक बिकिनी वाले फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन फोटो में सोनल बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आ रही है।

[caption id="attachment_14100" align="alignnone" width="484"]black bikini black bikini[/caption]

फिल्म जन्नत और पलटन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनल चौहान सोशल मीडिया की एक्टिव मेंबर्स में से एक हैं। सोनल आए दिन फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोनल ने ब्लैक बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह समंदर किनारे खुले बालों में वॉक करती नजर आ रही हैं। सोनल चौहान की ये फोटो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है। इनके फोटो पर दो लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं। लेकिन कुछ लोगों ने सोनल को ब्लैक कलर ना पहनने की सलाह दे दी है क्योंकि वो इस कलर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

[caption id="attachment_14101" align="alignnone" width="505"]black bikini black bikini[/caption]

एक यूजर ने लिखा है कि समंदर के अंदर मत जाना वरना पूरा पानी गरम हो जाएगा मिस हीटर। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, हाय गरमी। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 'हाय ये काला रंग तो हमारी जान ही ले लेगा।

फोटो व इनपुट इंस्टाग्राम
अगली खबर पढ़ें

Stock Market Update:शेयर बाजार में इन कंपनियों ने मचाया धमाल, अगले हफ्ते हो सकते हैं मालामाल

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 03:32 PM
bookmark
शेयर बाजार (Stock Market Update) में कल की भारी गिरावट के बाद हफ्ते के आखरी दिन उछाल हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 142 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 59,744 पर बंद हो गया। बाजार में उछाल के बाद से निवेशकों को काफी सुकून मिला है। वहीं सेंसेक्स 175 अंक की उछाल के बाद 58,776 पर खुल गया था।

शेयर बाजार में हफ्ते के आखरी दिन हुई बढ़त

शेयर बाजार में हफ्ते के आखरी दिन यानि कि शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली है। बाजार में कुछ कंपनियों के शेयर्स में भारी बढ़ोतरी हुई थी। इससे निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है। इस हफ्ते बढ़त वाले शेयर्स में एशियन पेंट्स, नेस्ले, अल्ट्राटेक, ICICI बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाइटन, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन, रिलायंस, टाटा स्टील, विप्रो, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी शामिल हैं। इन सभी कंपनियों में निवेश से काफी फायदा मिला है।

कुछ शेयर्स में हुई भारी गिरावट

इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर्स में गिरावट हुई है जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हो गया है। इस लिस्ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, HCL टेक, HDFC बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्‌डी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्‌डी शामिल है।

ग्लोबल मार्केट में उछाल का पड़ा असर

अमेरिकन स्टाॅक मार्कट (American Stock Market) की बात करें तो गुरुवार तक उतार चढ़ाव हुआ था। इसके बाद लगातार बढ़ोतरी होने से निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है। इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ गया। बाजार में हफ्ते के आखरी दिन भी बढ़ोतरी के साथ बाजार बन्द हो गया।

बाजार का कैसा रह सकता है हाल

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी के मुताबिक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में मजबूत होता नजर आ रहा है। इससे साफ संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में बाजार को मजबूत मिल सकती है। इससे कारोबारियों को सही तरीके निवेश का फायदा मिल सकता है।