Flipkart पर बिग डिस्काउंट के साथ सेल शुरू, इन प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट

Online shopping
Flipkart Big Bachat Days
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:58 PM
bookmark
Flipkart Big Bachat Days : अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल फिल्पकार्ट जल्द ही भारी छूट के साथ सेल शुरु ने वाली। फिल्पकार्ट की आने वाली इस सेल में मोबाइल, ग्रोसरी, इलेक्ट्रोनिक आइटम और कार असेसरीज शामिल है। फिल्पकार्ट ने अपनी इस सेल अपने यूजर्स की जरूरत का खास ख्याल रखा है। आपको बता दें कि फिल्पकार्ट इस सेल में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बैग और पानी की बोतल पर भी भारी छूट मिलने वाली है। फिल्पकार्ट  पर यह बंपर ऑफर सेल 7 अप्रैल से शुरु होने वाली है। यानी फिल्पकार्ट की इस सेल से हर आम आदमी की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

Flipkart Big Bachat सेल

बता दें कि Flipkart Big Bachat Days के लिए अलग माइक्रोसाइट है। इस पर अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट लिस्टेट किए गए है। साथ ही हर एक कैटेगरी में मिलने वाले छूट की भी जानकारी है। फिल्पकार्ट की सेल में आप 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट तक फायदा ले सकते है।

कार असेसरीज पर 70 पर्सेंट का डिस्काउंट

खबरों के मुताबिक Flipkart Big Bachat Days सेल में कार असेसरीज को भी सस्ते में खरीद सकते है। फिल्पकार्ट में कार असेसरीज पर मैक्सिमम 70 पर्सेंट के डिस्काउंट मिलने वाला है। फिल्पकार्ट यूजर्स को कार डैश कैम, पंचर किट पंप, कार क्लीनिंग प्रोडक्ट, कार GPS आदि आसानी से मिल सकते है।

Flipkart Big Bachat Days

AC को भी सेल पेज पर किया लिस्टेड

फिल्पकार्ट की आने वाली इस सेल में AC को भी लिस्टेड किया गया है, जिसमें शुरुआती कीमत 26,490 रुपये रखी गई है। साथ ही फिल्पकार्ट पर कई कैटेगरी की AC मौजूद हैं और उन पर अलग-अलग डिस्काउंट और ऑफर्स लिस्टेड किए गए है।

सस्ते में खरीद सकेंगे फैन और कूलर

वहीं Flipkart Big Bachat Days सेल में यूजर्स गर्मियों से छुटकारा के लिए भी सामान खरीद सकते है। क्योंकि फिल्पकार्ट पर कूलर और फैन आदि बहुत कम प्राइस में मिलने वाले है। फिल्पकार्ट पर फैन की शुरूआती कीमत 999 रुपये है। यहां आपको अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट मिलेंगे।

Smart TVs भी सस्ते में खरीदने का मौका

Flipkart Big Bachat सेल में स्मार्ट टीवी को भी लिस्टेड किया है, जहां 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ रहा है। यहां MarQ by Flipkart और कई अन्य ब्रांड के टीवी मौजूद हैं। इसमें LED, OLED और 4K टीवी तक शामिल हैं। Flipkart Big Bachat Days

बंद हो रही है गूगल की ये सर्विस, करोड़ों लोग को हो सकता है नुकसान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनवाना पड़ सकता है भारी, मिलेगी ये सजा

Fake Rent Agreement
Fake Rent Agreement
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:17 AM
bookmark
Fake Rent Agreement:  कई बार आप टैक्स बचाने के चक्कर में टैक्स फाइल करते टाइम फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगा देते हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है आपको फार्जी टैक्स रेंट स्लिप लगाना कितना भारी पड़ सकता है। दरअसल 1 अपैल 2024 से नए वित्त वर्ष शुरु हो चुका है। ऐसे में टैक्स के रुल में कुछ बदलाव भी किए है। अगर आपने फर्जी रेंट स्लिप लगाई तो आपको सीधे आयकर विभाग नोटिस भेजेगा। इतना ही नहीं अगर आप फर्जी रेंट स्लिप लगाते पकड़े गए तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसी के साथ फर्जी रेंट स्लिप के कारण आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है।

क्या कहता है डिपार्टमेंट?

आपको बता दें कि इस बारें में आयकर विभाग (Income Tax) का कहना है कि आईटीआर भरते समय फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाना कानूनी तौर पर गलत है और इसे रोकने के लिए आयकर विभाग ने पूरा प्लान तैयार किया है। इतना ही नहीं आईटीआर भरते समय फर्जी कागजों का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक,  देश भर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इनकम टैक्स को बचाने के लिए हाउस रेंट की फेक स्लिप का इस्तेमाल करते है।

Fake Rent Agreement

फेक आयकर रेंट स्लिप पर आयकर विभाग सख्त

इसी धोखाधड़ी को देखते हुए आयकर विभाग ने लगाम लगाने की तैयारी की है। दरअसल आयकर विभाग डिपार्टमेंट ऐसी गतिविधियों पिछले साल से ही लगाम कसना शुरू कर दिया था, इसलिए अगर आप फर्जी रेंट स्लिप लगाते हो तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बार आयकर विभाग नई तकनीक पर काम कर रहा है, जिससे फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाने वालों की पहचान आसानी से हो जाएगी।

ऐसे होती है कार्रवाई

बता दें कि आयकर विभाग के मुताबिक इनकम टैक्स के नए आईटीआर फॉर्म और संशोधित नए फार्म-16 को इस तरह से बनाया गया है कि जिसमें गलत और फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने वालों की कंप्यूटर आधारित प्रक्रिया आसानी से पकड़ में आ जाएगी। वहीं अगर कोई भी डेटा में कम्प्यूटर जांच के दौरान सही नहीं पाया गया तो फिर आयकर विभाग की ओर से सीधे नोटिस भेजा जाएगा। यानी फर्जी रेंट स्लिप लगाने वालों की मुसीबतें बढ़ने वाली है। इस बारें में आयकर विभाग का कहना है कि नया फार्म-16 से इलेक्ट्रॉनिक मैचिंग के जरिए फॉर्म में दर्ज किए गए आंकड़ों का मिलान करेगा, यानी फॉर्म में भरे आंकड़ों का आयकर विभाग अपने तमाम सोर्स के जरिए वेरीफाई करके ही आगे की प्रक्रिया को शुरू करेगा। जो इसमें पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। Fake Rent Agreement

खास है Instagram का ये आने वाला फीचर, रील्स देखना होगा और भी मजेदार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

LPG से FasTag केवाईसी तक, लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव, जनता पर पड़ेगा असर

Fastag
Rule Change From 1st April
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:06 AM
bookmark
Rule Change From 1st April :  1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। इस साल के वित्त वर्ष में  हर साल की तरह इस बार भी कुछ बदलाव किए गए है,  जो सीधे आज से लागू हो गए हैं,ये बदलाव आपके फाइनेंशियल हेल्थ से जुड़े हुए हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर के प्राइस और एनपीएस (NPS) समेत कई नियम बदले हैं। आइए जानते है आज से 6 बदले नियामों के बारें में जो आपके काम के है।

LPG गैस की कीमत

इस बार LPG के दामों में हर महीने की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ने कुछ कीमतों में बदलाव किया है। वैसे नया संशोधन घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं लागू है, बल्कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है। यानी 1 अप्रैल 2024 से आपको दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 कर दी गई है। वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये में लोग खरीद सकते है। इसके अलावा मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये कम कर दिए है, अब वहां 1717.50 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में सिलेंडर के दाम 30.50 रुपये कम करके 1930 रुपये का दिया जा रहा है, पहले 1960 का मिल रहा था।

EPFO का नयानियम

1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भी बदलाव हुआ है। EPFO के नए नियम के तहत ईपीएफ अकाउंट होल्डर जैसे ही अपनी जॉब बदलता है, उसके साथ ही उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि अब नौकरी बदलते समय आपको खुद पीएफ बैलेंस से नए खाते में पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं, बल्कि ये ऑटोमैटिक ट्रांसफर होकर आपके खाते में आ जाएगा।

NPS का नियम

तीसरा बदलाव पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में किया है। दरअसल इस बार सिक्‍योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्‍टेप अथेंटिफिकेशन सिस्‍टम पेश किया गया है। इस सिस्टम को सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए लागू किया गया है। इसके बारें 15 मार्च को PFRDA ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था।

FasTag केवाईसी

अगर आपको एक शहर से दूसरे शहर जाना है तो उसमें फास्टैग केवाईसी का अहम रोल होता है। इसके लिए आपको 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी अपडेट करना था। अगर आपने फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं कराया है तो आपको 1 अप्रैल से फास्‍टैग यूज करने में समस्या हो सकती है। बता दें कि NHAI  ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।

बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन

इस बार बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन में भी बदलाव किया गया है। दरअसल इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिटलाइजेशन को मैनडेटरी कर दिया है। जो आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो गया है। इस निर्देश के तहत लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सहित अलग-अलग केटेगरी की सभी इंश्योरेंस पॉलिसीज इलेक्ट्रॉनिक रूप में रिलीज की जाएंगी। साथ ही ई-इंश्योरेंस (E-insurance) में एक सिक्योर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जारिए इंश्योरेंस स्कीम्स को मैनेज किया जाएगा, जो ई-इंश्योरेंस अकाउंट (EIA) से जाना जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव

छठा और सबसे बड़ा बदलाव एसबीआई कार्ड (SBI Cards) में किया गया है। दरअसल 1 अप्रैल 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का कलेक्‍शन बंद हो गया है। जिनमें SBI कार्ड एलीट, AURUM, SBI कार्ड पल्स, एलीट एडवांटेज, और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड को शामिल किया है। Rule Change From 1st April

31 मार्च से पहले करा लें Fastag KYC Update, नहीं तो होगा भारी नुकसान!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें