Auto Expo-2023 : शाहरुख ने लांच की हुंडई की इलेक्ट्रोनिक कार Lonic-5

Photo 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 06:51 PM
bookmark

Auto Expo-2023 : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में भविष्य की गाडिय़ों का मेला आज से शुरू हो गया। आज ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023 ) में कई कंपनियों ने अपनी नर्ई गाडिय़ां लांच की हैं। आज यानी 11 जनवरी से मीडिया (Media) के लिए ये मोटर शो शुरू किया गया है। इवेंट के पहले दिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Maruti eVX को पेश किया है। आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से सजे इस एसयूवी को जल्द ही बिक्री के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया इंडिया सहित कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। कल केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अधिकारिक तौर पर ऑटो एक्सपो-2023 का शुभारंभ करेंगे। एक्सपो में अपनी नई कार के लांच पर मारुति सुजुकी कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि इस कार को सुजुकी मोटर कार्पोरेशन द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है। Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में कंपनी 60 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा।

Auto Expo-2023 :

मारुति सुजुकी के अलावा मोरिस गैराजेज, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स, बिल्ड योर ड्रीम (BYD), टॉर्क मोटर्स, ओकिनावा ऑटोटेक, हीरो इलेक्ट्रिक, हुंडई, किया इंडिया, टोयोटा और जेबीएम जैसे ब्रांड्स भी अपने वाहनों को पेश करेंगे. तीन सालों के लंबे इंतजार के बाद यह मोटर शो शुरू हुआ है।

ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से हेक्टर 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। साथ ही कंपनी ने एसयूवी के वैरिएंट और कीमतों की घोषणा भी कर दी है। एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दौरान नई हेक्टर 2023 को लॉन्च किया गया। कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं।

आज हुंडई ने अपनी नई कार ( Lonic-5 EV ) भी लांच की है। यह 53.5 या 77 केडब्लूएम बैटरी विकल्प के साथ आई है। इसके अलावा ऑल न्यू स्विच एलईवी सीरीज के ट्रक को भी लांच किया गया है।

दिल्ली आने पर हमेशा अच्छा लगता है : शाहरुख खान

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू हुए ऑॅटो एक्सपो-2023 के हॉल में उस समय हलचल मच गई जब फिल्म अभिनेता शाहरूख खान हुंडई की नई इलेक्ट्रोनिक कार आईयोनिक-5 को लांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों को नाराज नहीं किया कि उन्हें दिल्ली आना हमेशा सुकून देता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग हुंडई की नई इलेक्ट्रोनिक कार खरीद पाएं इसकी मैं खुदा से दुआ करता हूं। हुंडई अपनी कारों के जरिए लोगों को एक बेहतर विकल्प दे रही है।

आटो एक्सो की ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें https://www.youtube.com/watch?v=baasI4c5u3w
अगली खबर पढ़ें

Auto Expo in Greater Noida : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया

Suzuki
Auto Expo 2023 begins, Suzuki Motor unveils concept electric SUV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 05:51 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। भारत के लोकप्रिय मोटर शो ऑटो एक्सपो’ 2023 (Auto Expo 2023) की बुधवार से यहां पर शुरुआत हुई है। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ (Electric concept SUV 'EVX') को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी।

Auto Expo in Greater Noida

इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित आटो एक्सपो में मारुति सुजुकी इंडिया भी हिस्सा ले रही है। इस शो का आयोजन तीन साल के बाद हो रहा है। दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। इस शो में पांच वैश्विक पेशकश होंगी और 75 उत्पादों से पर्दा हटेगा। आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच इस शो को देखने जा सकती है।

UP Electricity Rates : यूपी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को देने जा रही बड़ा झटका !

सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।

Auto Expo in Greater Noida

यहां एक्सपो में वाहन का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी (Director and President Toshihiro Suzuki) ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है। सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे व्यवसाय से होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं। इसमें से एक अहम कदम है हमारे उत्पादों के जरिए उत्सर्जन को कम करना। हमने पिछले वर्ष मार्च में एक घोषणा की थी जिसके मुताबिक यहां भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के उत्पादन में हम 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे।

PM Apologize- प्रधानमंत्री ने किससे मांगी थी माफी???

मारुति सुजुकी वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे पर्यावरण के अनुकूल कई उत्पादों की यहां पेशकश कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची (Chief Executive Officer Hisashi Takeuchi) ने कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं, ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें। मारुति सुजुकी एक्सपो में 16 वाहनों का प्रदर्शन कर रही है, जिनमें ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शुरुआत कारोबार में हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 20 अंकों की हुई उछाल

Stock Market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 04:48 PM
bookmark
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट में दबाव देखने को मिला है, लेकिन जल्‍द ही बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट होना शुरू हुई थी। सेंसेक्‍स आज सुबह 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,135 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ। जबकि निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 7,924 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत देखी गई है। ऐसा लग रहा था कि बाजार आज पिछले सत्र में नुकसान देखा गया था।, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निवेशकों का सेंटिमेंट बदल गया और वे मुनाफावसूली पर उतरना शुरू हो गया था। इससे सुबह 9.40 बजे सेंसेक्‍स 282 अंक गिरने के बाद 59,833 पर कारोबार करने लगा और निफ्टी 75 अंक टूटकर 17,909 पर पहुंच गया।

आज इन शेयर्स में हुई तेजी

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, UltraTech Cement और Power Grid Corp जैसी कंपनियों पर दांव लगाय और जमकर खरीदारी देखी गई। जिससे ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया था। दूसरी ओर, Bharti Airtel, HDFC, HUL, Tata Consumer Products और Divis Labs जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली की वजह से ये स्टॉक लुढ़क गए।

इन सेक्टर में हुई गिरावट

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी आईटी, मीडिया और मेटल में 0.5 फीसदी की तेज़ी हुई है। जबकि एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 0.2 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। आज निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर भी उछाल हुई है।