'मोहब्बत भी जरूरी थी बिछड़ना भी जरूरी था', पहले प्यार की याद में छलका मिथुन दा का दर्द

2 3
Mithun Chakraborty
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:47 PM
bookmark
Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 90 के दशक के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने डांस और स्टाइल से खूब तारीफें लूटी थी। देशभर के गली-मोहल्ले में मिथुन चक्रवर्ती के डांस के हजारों दिवाने आज भी मिल जाते हैं। भले ही आज Mithun Chakraborty फिल्मों में बेहद कम नजर आने लगे हैं लेकिन मिथुन ने अपनी दमदार एक्टिंग से तमाम दौलत-शोहरत हासिल की है।

Mithun Chakraborty

पहला प्यार बेहद खास होता है क्योंकि पहले प्यार का एहसास, तड़प, यादें, दीवानापन और ना जाने क्या-क्या इंसान को उसका पहला प्यार भुलाने ही नहीं देती है। कहते हैं, 'जब दिल टूटता है तो कोई आवाज नहीं आती लेकिन चोट बहुत तेज लगती है।' बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी आंखें अपने सच्चे प्यार का जिक्र करते हुए आज भी नम हो जाती हैं उन्हीं में से एक मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। भले ही आज वो शादीशुदा हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मिथुन दा का दिल भी चकनाचूर हुआ था।

मिथुन का हुआ था हार्टब्रेक

बॉलीवुड में 90 के दशक के बड़े स्टार में से एक मिथुन चक्रवर्ती की फैन्स फॉलोइंग दुनियावालों से छुपी नहीं है। मिथुन दा की यूनिक पर्सनालिटी और फिल्मों में बवाल मचाते हुए डांस को देखकर लड़कियां उनपर लट्टू हो जाया करती थी। अपने अंदाज से लड़कियों को दीवाना बनाने वाले मिथुन दा की जिन्दगी में एक ऐसा समय भी आया जब हजारों लड़कियों के बीच सिर्फ एक को चुनने वाली लड़की यानी उनका पहला प्यार (First Love) उन्हें छोड़कर चली गई थी।

रियलिटी शो में सुनाया किस्सा

हाल ही में टीवी का रियलिटी शो 'सारेगामापा' पर मिथुन दा पहुंचे जिसमें उन्होंने कहा कि अपने शुरुआती दिनों में उन्हें भी हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा था। मगर ये बात यहीं खत्म नहीं हुई थी बल्कि कुछ साल बाद जब मिथुन एक सक्सेसफुल फिल्म स्टार बन चुके थे, तब उसी लड़की से उनकी एक मुलाकात भी हुई। जिसने मिथुन को स्ट्रगल के दिनों तन्हा छोड़ दिया था। मिथुन ने बताया, मैं इश्क कर बैठा था पागल हो गया था। फिर एक दिन वही हुआ कि लड़की छोड़कर चली गयी। समय बदला, मैं स्टार से सुपरस्टार फिर महा सुपरस्टार बन गया।'

एक्स से हुई थी प्लेन में मुलाकात

Mithun Chakraborty अपनी बात को जारी रखते हुए कहते हैं कि, 'तो ऐसा ही एक किस्सा हुआ कि मैं एक दिन प्लेन में सफर कर रहा था और वो लड़की भी सफर कर रही थी। लेकिन वो नजर चुरा रही थी मैं उठा और गया, मैंने पूछा 'नजर क्यों नहीं मिला रही?'' Mithun Chakraborty कहते हैं कि मिथुन दा की एक्स ने उन्हें देखकर अपना मुंह फेर लिया था। आगे मिथुन दा ने कहा हैं, 'मुझे लगा वो गिल्टी महसूस कर रही है। उसे तसल्ली देने के लिए मैंने उसे कहा 'उस वक्त तुमने जो किया वो सही था।'

साथ छोड़ना था जरूरी

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी लवस्टोरी (Mithun Chakraborty Love Story) को जारी रखते हुए कहा कि उनकी बात सुनने के बाद उस लड़की के चेहरे पर राहत नजर आने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने उसे समझाया कि एक बुरे दौर से गुजर रहे किसी आदमी को छोड़ देने की उसकी चॉइस सही थी। मिथुन दा की ये बातें सुनकर उनकी पहली गर्लफ्रेंड की आंखों में आंसू आ गए थे। दा का कहना है कि, 'मुझे लगता है मुझसे गलती हो गई। उस समय मुझे तुम्हारे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।' उसकी बात सुनकर मिथुन ने कहा, 'शायद तुम ये नहीं करती तो ये आदमी लेजेंड न बन पाता।'

बड़े पर्दे पर रोमांच और रोमांस का तड़का लगेगा, जब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का नाम टंगेगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़े पर्दे पर रोमांच और रोमांस का तड़का लगेगा, जब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नाम टंगेगा

Capture1 1
Mr. & Mrs. Mahi Trailer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:36 PM
bookmark
Mr. & Mrs. Mahi Trailer : अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों सफलता की बुलंदियों को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को खूब प्यार और तारीफें मिल रही है। राजकुमार राव, 'श्रीकांत' में अपना दमदार किरदार निभाकर सिनेमाघरों से जमकर तालियां और सीटियां बटोरते दिख रहे हैं। अभी राजकुमार राव ने 'श्रीकांत' से सिनेमाघरों से जबरदस्त नोट छापना शुरू ही किया था कि इसी बीच राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. & Mrs. Mahi) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Mr. & Mrs. Mahi Trailer

राजकुमार राव अपनी हालिया फिल्म 'श्रीकांत' के लिए खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म में अभिनेता ने 'श्रीकांत' का किरदार बखूबी निभाकर दर्शकों को दीवाना बना लिया है। ऐसे में राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के पोस्टर ने लोगों की दिल की धड़कनें तेज कर दी थी जिसके बाद दर्शक फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए बेताब बैठे थे। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के दिल में फिल्म को बडे पर्दे पर देखने की इच्छा जगा दी है।

लगेगा रोमांच और रोमांस का तड़का

'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में क्रिकेट फील्ड पर रोमांच और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में आप राजकुमार को खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने वाले हैं। जान्हवी और राजकुमार की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

इमोशन्स से भरपूर

Mr. & Mrs. Mahi में राजकुमार राव सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं। राजकुमार राव एक ऐसे परिवार में जन्म लेते हैं जिसमें सपनों को पूरा करने से ज्यादा जिम्मदारियों को संभालना जरूरी माना जाता है। इसी बीच उनकी जिन्दगी में उनकी पत्नी मिसेज माही यानी जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है जो होती तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन क्रिकेट खेलने की बेहद शौकीन होती है और मैदान में उतरते ही अच्छे-अच्छों को धूल चटा देती हैं। ऐसे में राजकुमार राव अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने का ठान लेते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=TtMjcP9cHIA&t=2s

कर सकती है तगड़ी कमाई

बता दें Mr. & Mrs. Mahi में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिलहाल इससे पहले ही दोनों रूही फिल्म में नजर आ चुके हैं लेकिन रूही दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं बटोर पाई थी। लेकिन Mr. & Mrs. Mahi का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अनगिनत नोट छापने को तैयार है। बहरहाल शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को बड़े पर्दे पर धमाकेदार दस्तक देने वाली है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

करीना कपूर को सता रहा कचहरी के चक्कर का डर, कोर्ट से मिला समन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मां पर बनी बॉलीवुड की ये फिल्में, जिसके आगे सिनेमाघर की दीवारें भी हुई रोने को मजबूर

कानून के हत्थे चढ़ी 3
Mother's Day Special
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:22 PM
bookmark
Mother's Day Special : घर के अंदर दस्तक देते ही हमें जिस शख्स की तलाश रहती है वो है मां। मां (Mother) शब्द सुनते ही हम सब कुछ भुलाकर बचपन की यादों में खो जाते हैं और ये ख्वाब ऐसे होते हैं जिससे हम बाहर ही नहीं आना चाहते क्योंकि ये अहसास चंद निनटों में मां की ममता, मां का प्यार-दुलार, कभी-कभी थोड़ा गुस्सा तो उससे कई ज्यादा प्यार से रूबरू करा देता है। जिसके बाद हम एक सुकून भरी सांस लेकर मां को पुकारने लगते हैं।

Mother's Day Special

दुनियाभर में मई का दूसरा हफ्ता मां के नाम किया जाता है जिसमें बच्चे, मां के लिए वो हर चीज करते हैं जिससे मां के चेहरे पर एक खूबसूरत सी मुस्कान लाई जा सके। मदर्स डे (Mother's Day) के खास मौके पर अगर आप भी अपनी मां को ये एहसास दिलाना चाहते हैं कि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं तो आज हम आपके सामने ऐसी कई फिल्मों के नाम लेकर हाजिर हुए हैं जो आप Mother's Day के खास मौके पर अपनी मां के साथ बैठकर देख सकते हैं और अपनी मां के गालों पर एक प्यारी सी पप्पी देकर मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं।

मदर इंडिया (Mother India)

अगर आपने अपनी जिन्दगी में 1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' नहीं देखी तो फिर क्या ही देखा। 'मदर इंडिया' मांओं पर बनी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्म में से एक है जिसमें नर्गिस ने एक गरीब मां का किरदार अदा किया है। 'मदर इंडिया' में आप देख पाएंगे कि एक मां अपने बच्चे का पेट पालने के लिए क्या कुछ नहीं करती है। मदर्स डे के खास मौके पर आपको 'मदर इंडिया' देखकर अपनी मां की भावनाओं को जरूर समझना चाहिए।

मॉम (Mom)

साल 2017 में आई बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में से एक श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 'मॉम' फिल्म में आज के दौर के बच्चों की कहानी बेहतरीन तरीके से गड़ी गई है कि किस तरह से बच्चे अपनी मां को इग्नोर करते हैं लेकिन इसक बाद भी मां अपनी औलाद से बेइंतिहा प्यार करती है।

निल बट्टे सन्नाटा (Nil Battey Sannata)

'निल बट्टे सन्नाटा' बॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें एक मां अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करती है ताकि वह पढ़-लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके। कुछ दिन बाद चंदा भी स्कूल में एडमिशन ले लेती है जिसके चलते उसकी बेटी उससे बात नहीं करती लेकिन इसके बाद भी चंदा अपनी बेटी के साथ हमेशा खड़ी रहती है।

सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)

इस फिल्म में एक मां की जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है कि एक मां किस तरह से अपने पति के खिलाफ जाकर अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़ी रहती है। इस दौरान उसका पति उसे खूब मारता-पीटता है लेकिन इसके बावजूद एक मां अपनी बेटी के सपनों पर कोई आंच नहीं आने देती है और लगातार उसके साथ खड़ी रहती है।

करण अर्जुन (Karan Arjun)

साल 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन आप सभी को जरूर याद होगी। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सालमान खान और शाहरुख खान ने इस फिल्म से खूब नोट छापा था, लेकिन अगर किसी ने इस फिल्म में जान फूंकी थी तो वो थी राखी। राखी ने करण अर्जुन में एक मां की असली परिभाषा समझाई थी जो सचमुच तारीफ-ए-काबिल थी। मदर्स डे (Mother's Day) के खास मौके पर करण अर्जुन देखना एक अच्छा ऑप्शन है।

करीना कपूर को सता रहा कचहरी के चक्कर का डर, कोर्ट से मिला समन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।