Glenn Maxwell:धुआधार पारी से मैक्सवेल ने मचाया कोहराम, BBL में रच दिया इतिहास

3769 1
Glenn Maxwell Source: (The Guardian)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2022 05:40 PM
bookmark
नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 202-22) में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने धमाका करने में कामयाबी हासिल की है। होबार्ट हेनिकेन्लस के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने 41 गेंद पर शानदार शतक लगाकर एक नया कारनामा कर दिखाया है। बिग बैश लीग में मैक्सवेल सबसे तेज शतक (Century) लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रेग जोसेफ सिमंस ने 39 गेंद पर शतक जमाया इसके साथ-साथ मैच में मैक्सवेल ने 64 गेंद पर 154 रन की धुआधार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है, अपनी पारी में उन्होंने 22 चौके और 4 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया। बिग बैश (Big Bash) लीग के इतिहास में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऐसा कर मार्कस स्टोइनिस के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। स्टोइनिस (Stoinis) ने 147 रन की पारी बीग बैश लीग में खेला है। मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 273 का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए। मैक्सवेल के अलावा स्टोइनिस ने 75 रन बनाया है। अपनी पारी में मैक्सवेल ने 22 चौके और 4 छक्के लगाकर काबिलियत का सबूत पेश किया, यानि 26 गेंद पर उन्होंने 112 रन बाउंड्री से ही बना लिया है। मैक्सवेल ने धमाकेर पारी खेलकर सबको शानदार बल्लेबाजी से हैरान कर दिया। मैक्वेल ने अपनी पारी के दौरान अर्धशतक (Half Century) केवल 20 गेंद पर जमाने में सफल हो गए थे। उनका बीबीएल में यह दूसरा शतक हो गया है। होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने ओपनिंग के तौर पर बल्लेबाजी किया था और शुरू से ही आक्रमक रूख अपनाकर गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया था। आईपीएल 2022 (IPL News) के लिए आरसीबी के लिए खुशखबरी मिल गई है। मैक्सवेल को आरसीबी (RCB) ने 11 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया है। यानि आरसीबी का मैक्सवेल को रिटेन करने का फैसला सही साबित होता नजर आ रहा है।  
अगली खबर पढ़ें

Coronavirus Live Updates: भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 3.17 लाख नए मामले, 491 लोगों की मौत

Corona 5174671 1280
Corona LIVE Updates Thumbnail Pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2022 04:53 PM
bookmark
Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, भारत में बुधवार को 3,17,532 नए कोविड19 के  मामले दर्ज किए गए, जो मंगलवार के 2.82 लाख दैनिक मामलों की तुलना में 12.2% अधिक है। इसी अवधि के दौरान Covid19 से 491 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,87,693 हो गई है। >> जरूर पढ़े:- Car Loan Offer: साल 2022 में कार खरीदना चाहते हो?… तो जानिए बैंक के ब्याज दर कोरोना वायरस की महामारी (Corona Virus Pandemic) शुरू होने के बाद से अबतक देश में कुल 3,82,18,773 केस दर्ज हुए है। इसमें ओमाइक्रोन वैरिएंट (omicron version) के 9,287 मामले भी शामिल हैं। आपको बता दू, की वर्तमान में COVID-19 (Coronavirus Live Updates) से 19,24,051सक्रिय मरीज अपनी ट्रीटमेंट करवा रहे है। >> जरूर पढ़े:- Republic Day 2022: प्रतिबंधों के बीच इस बार अलग होगा गणतंत्र दिवस का जश्‍न, यहां जानिए सब [caption id="attachment_13959" align="aligncenter" width="1280"]Coronavirus Live Updates : corona virus Coronavirus Live Updates : corona virus[/caption] सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 4.83 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 से रिकवरी रेट घटकर (Recovery Rate) 93.88 प्रतिशत हो गई है। केंद्रिय स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि, भारत में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) के तहत अब तक देश में कुल खुराक 158.20 करोड़ से अधिक हो गई है। > जरूर पढ़े:- Aparna Yadav Joined BJP: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल देश में कोरोना संक्रमण की गति दिन प्रति दिन बढ़ रही है। स्वास्थ मंत्रालय ने बुधवार के कोरोना संक्रमितों की संख्या साझा की है, वो डरा  देने वाली है।  एक ही दिन में 3 लाख से ज्यादा मरीजों का निकलना ये कोरोना विस्फ़ोट (corona blast) के संकेत दे रहा है। यदि समय रहेते आवश्यक कदम नहीं उठाए तो कोरोना महामारी की तीसरी लाट (Third wave of corona pandemic) काफी बड़े स्तर पर विनाश कारी साबित हो सकती है। इसीलिए लोगो को चाहिए की,  कोरोना के नियमों का पालन करे और अपना टीकाकरण जल्द से जल्द करवा ले। > जरूर पढ़े:- AAP Punjab CM Candidate: आप ने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया
अगली खबर पढ़ें

Share Market News:शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 53 अंक हुआ धड़ाम

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2022 04:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के चौथे दिन आज शेयर बाजार (Share Market News) में गिरावट हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 673 पॉइंट्स गिरने के बाद कर 59,424 पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस का शेयर 2% गिर चुका है। कल यह 2.85% टूटकर बंद हो गया था। आज सेंसेक्स 53 पॉइंट्स नीचे होने के बाद 600,45 पर खुला गया था। पहले घंटे में इसने 600,45 का ऊपरी और 59,875 का निचला स्तर बनाने में कामयाब हो गया। इसके 30 शेयर्स में से 14 गिरावट में और 16 बढ़त में कारोबार (Share Market News) किया जा रहा है। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में इंफोसिस, HCL टेक, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्‌डी शामिल है। इनके अलावा ICICI बैंक, नेस्ले, विप्रो, टेक महिंद्रा, HDFC, TCS और सन फार्मा भी गिरावट में कारोबार किया जा रहा है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और एयरटेल हैं। मारुति, NTPC, ITC और कोटक बैंक भी बढ़त में हो चुके हैं। सेंसेक्स (Sensex) के 190 शेयर अपर सर्किट में और 227 लोअर सर्किट में कारोबार जारी है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 274.96 लाख करोड़ रुपए है। कल यह 274.91 लाख करोड़ रुपए था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 60 अंक गिरने के बाद 17,880 पर कारोबार हो रहा है। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में पहुंच चुके हैं। निफ्टी ने 17,943 का ऊपरी और 17,883 का निचला स्तर बना लिया था। यह 17,921 पर खुला था। इसके 50 शेयर्स में से 27 बढ़त में और 23 नीचे कारोबार चल रहा है।