Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 388 अंक की लगाई छलांग, निवेशकों को बढ़त का मिला संकेत

एशियाई बाजारों में शुरू हुई खरीदारी
आज के कारोबार (Stock Market) में प्रमुख एशियाई बाजारों में देखा जाए तो जोरदार खरीदारी देखने को मिल चुकी है। SGX निफ्टी में 0.62% और निक्केई 225 में 0.73% बढ़त हो गई है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41% और हैंगसेंग में 1.08% की तेज़ी बनी हुई है। ताइवान वेटेड में 1.34% की मजबूती है तो कोस्पी में 2.21% बढ़त नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट में 0.71% की तेजी देखी गई है।अमेरिकी बाजारों में हुई बढ़त
गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी हो गई और यह 30,677.36 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़कर 3795.73 के स्तर पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त रही और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हुई थी। हालांकि महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर को लेकर काफी चिंता रही थी।हीरो बाइक की कीमत में होगी बढ़त
कमोडिटी की कीमतों सहित लगातार बढ़ती कास्ट इनफ्लेशन को मैनेज करने को लेकर हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2022 से अपनी बाइक्स और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बाइक और स्कूटरों की कीमतों 3,000 रुपए तक का उछाल होने की संभावना हैअगली खबर पढ़ें
एशियाई बाजारों में शुरू हुई खरीदारी
आज के कारोबार (Stock Market) में प्रमुख एशियाई बाजारों में देखा जाए तो जोरदार खरीदारी देखने को मिल चुकी है। SGX निफ्टी में 0.62% और निक्केई 225 में 0.73% बढ़त हो गई है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41% और हैंगसेंग में 1.08% की तेज़ी बनी हुई है। ताइवान वेटेड में 1.34% की मजबूती है तो कोस्पी में 2.21% बढ़त नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट में 0.71% की तेजी देखी गई है।अमेरिकी बाजारों में हुई बढ़त
गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी हो गई और यह 30,677.36 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़कर 3795.73 के स्तर पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त रही और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हुई थी। हालांकि महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर को लेकर काफी चिंता रही थी।हीरो बाइक की कीमत में होगी बढ़त
कमोडिटी की कीमतों सहित लगातार बढ़ती कास्ट इनफ्लेशन को मैनेज करने को लेकर हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2022 से अपनी बाइक्स और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बाइक और स्कूटरों की कीमतों 3,000 रुपए तक का उछाल होने की संभावना हैसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







