Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 388 अंक की लगाई छलांग, निवेशकों को बढ़त का मिला संकेत

Images 91
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:41 PM
bookmark
नई  दिल्ली: सेंसेक्स (Stock Market) 526.66 अंक या 1.01% बढ़ने के बाद 52792.38 पर और निफ्टी 163.50 अंक या 1.05% ऊपर 15720.20 पर कारोबार जारी हो गया है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, ONGC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ICICI बैंक और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1-3 % की तेजी के साथ कारोबार करना शुरू कर दिया है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिलना शुरू हो गया है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5% के करीब मजबूत हो चुका है। आटो, मेटल और FMCG इंडेक्स भी करीब 1% मजबूत हुए हैं। IT, फार्मा और रियल्टी समेत दूसरे प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में पहुंच गए हैं। आज सेंसेक्स 388 पॉइंट की बढ़त के साथ 52,654.24 पर और निफ्टी 100 की बढ़त करने के बाद 15,657.40 पर खुला गया था।

एशियाई बाजारों में शुरू हुई खरीदारी

आज के कारोबार (Stock Market) में प्रमुख एशियाई बाजारों में देखा जाए तो जोरदार खरीदारी देखने को मिल चुकी है। SGX निफ्टी में 0.62% और निक्केई 225 में 0.73% बढ़त हो गई है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41% और हैंगसेंग में 1.08% की तेज़ी बनी हुई है। ताइवान वेटेड में 1.34% की मजबूती है तो कोस्पी में 2.21% बढ़त नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट में 0.71% की तेजी देखी गई है।

अमेरिकी बाजारों में हुई बढ़त

गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी हो गई और यह 30,677.36 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़कर 3795.73 के स्तर पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त रही और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हुई थी। हालांकि महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर को लेकर काफी चिंता रही थी।

हीरो बाइक की कीमत में होगी बढ़त

कमोडिटी की कीमतों सहित लगातार बढ़ती कास्ट इनफ्लेशन को मैनेज करने को लेकर हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2022 से अपनी बाइक्स और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बाइक और स्कूटरों की कीमतों 3,000 रुपए तक का उछाल होने की संभावना है  
अगली खबर पढ़ें

Agnipath Scheme- आज से शुरू होगा वायुसेना अग्निवीर के लिए आवेदन, ऐसे करें आवेदन

Picsart 22 06 24 10 17 12 651
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:41 AM
bookmark
Agnipath Scheme- भारतीय सैन्य बलों में भर्ती हेतु लागू की गई अग्निपथ योजना के तहत, सर्वप्रथम वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर की जा सकेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां -

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 24 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि- 5 जुलाई 2022 परीक्षा की तिथि- 24 जुलाई 2022 से प्रारंभ अंतरिम चयन सूची जारी होने की तिथि- 1 दिसंबर 2022 इनरोलमेंट की तिथि- 11 दिसंबर 2022

रखे इन बातों का ध्यान -

गौरतलब है अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में काफी बवाल मचा हुआ है। सरकार की इस नई योजना का कुछ लोग तो समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस योजना के पूरी तरह से खिलाफ है। देश के कई राज्यों में युवाओं ने इस योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ मोर्चा निकाला है। इस योजना के तहत भर्ती हेतु पहली आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, अतः यह काफी चर्चा में है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, बड़ी संख्या में युवा इसमें आवेदन करने के लिए आगे आएंगे। अतः उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचने हेतु जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।
अगली खबर पढ़ें

पुण्यतिथि: पं॰ श्रद्धाराम शर्मा, जिन्होंने 'ओम जय जगदीश हरे' आरती की रचना की थी!

WhatsApp Image 2022 06 24 at 8.49.42 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jun 2022 03:06 PM
bookmark
  विनय संकोची पं॰ श्रद्धाराम शर्मा (Pt. Shraddharam Sharma) एक प्रसिद्ध ज्योतिषी थे, किन्तु एक ज्योतिषी के रूप में उन्हें वह प्रसिद्धि नहीं मिली, जो इनके द्वारा लिखी गई अमर आरती 'ओम जय जगदीश हरे' के कारण मिली। सम्पूर्ण भारत में पं॰ श्रद्धाराम शर्मा द्वारा लिखित 'ओम जय जगदीश हरे' आरती गाई जाती है। श्रद्धाराम शर्मा जी ने इस आरती की रचना 1870 ई. में की थी। पं॰ श्रद्धाराम की विद्वता और भारतीय धार्मिक विषयों पर उनकी वैज्ञानिक दृष्टि के लोग कायल हो चुके थे। जगह-जगह पर उनको धार्मिक विषयों पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाता था और हजारों की संख्या में लोग उनको सुनने आते थे। वे लोगों के बीच जब भी जाते अपनी लिखी 'ओम जय जगदीश हरे' आरती गाकर सुनाते। उनकी आरती सुनकर लोग बेसुध से हो जाते। आरती के बोल लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़े कि पीढियाँ गुजर जाने के बाद भी उनके शब्दों का जादू आज भी कायम है। पंडित जी सनातन धर्म प्रचारक, ज्योतिषी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और संगीतज्ञ होने के साथ-साथ हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार भी थे। अपनी विलक्षण प्रतिभा और ओजस्वी वाक्पटुता के बल पर उन्होंने पंजाब में नवीन सामाजिक चेतना एवं धार्मिक उत्साह जगाया था, जिससे आगे चलकर आर्य समाज के लिये पहले से निर्मित एक उर्वर भूमि मिली। क़रीब डेढ़ सौ वर्ष में मंत्र और शास्त्र की तरह लोकप्रिय हो गई "ओम जय जगदीश हरे" आरती जैसे भावपूर्ण गीत की रचना करने वाले पं॰ श्रद्धाराम शर्मा का जन्म ब्राह्मण कुल में 30 सितम्बर, 1837 में पंजाब के जालंधर ज़िले में लुधियाना के पास एक गाँव फुल्लौर में हुआ था। उनके पिता जयदयाल स्वयं एक धार्मिक प्रकृति के विद्वान ज्योतिषी थे। ज्योतिषी पिता ने अपने बेटे का भविष्य पढ़ लिया था और भविष्यवाणी की थी कि 'ये बालक अपनी लघु जीवन में चमत्कारी प्रभाव वाले कार्य करेगा।' बचपन से ही श्रद्धाराम शर्मा की ज्योतिष और साहित्य के विषय में गहरी रुचि थी। उन्होंने वैसे तो किसी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की थी, परंतु उन्होंने मात्र सात वर्ष की उम्र में ही गुरुमुखी सीख ली और दस वर्ष की उम्र में संस्कृत, हिन्दी, फ़ारसी तथा ज्योतिष आदि की पढ़ाई शुरू कर दी। कुछ ही वर्षों में वे इन सभी विषयों के निष्णात हो गए। उनका विवाह एक सिक्ख महिला महताब कौर के साथ हुआ था। पं. श्रद्धाराम ने पंजाबी (गुरुमुखी) में 'सिक्खां दे राज दी विथियाँ' और 'पंजाबी बातचीत' जैसी पुस्तकें लिखीं। अपनी पहली ही किताब 'सिखों दे राज दी विथियां' से वे पंजाबी साहित्य के पितृपुरुष के रूप में प्रतिष्ठित हो गए। इस पुस्तक में तीन अध्याय हैं। इसके अंतिम अध्याय में पंजाब की संस्कृति, लोक परंपराओं, लोक संगीत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। अंग्रेज सरकार ने तब होने वाली आईसीएस की परीक्षा के कोर्स में इस पुस्तक को शामिल किया था। यह कोई साधारण बात नहीं थी। उन्होंने धार्मिक कथाओं और आख्यानों का उद्धरण देते हुए अंग्रेजी राज के खिलाफ जनजागरण का ऐसा वातावरण तैयार कर दिया कि अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ गई। 1865 में ब्रिटिश सरकार ने उनको उनके ही गांव फुल्लौर से निष्कासित कर दिया और आसपास के गाँवों तक में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। लेकिन उनकी लिखी किताबें स्कूलों में पढ़ाई जाती रही, उस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई। अमृतसर से लेकर लाहौर तक उनके चाहने वाले थे इसलिए इस निष्कासन का उन पर कोई असर तो हुआ नहीं, बल्कि उनकी लोकप्रियता में चार चांद और लग गए। लोग उनकी बातें सुनने को और उनसे मिलने को उत्सुक रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने हिन्दी में ज्योतिष पर कई किताबें भी लिखी। पं॰ श्रद्धाराम के क्रांतिकारी विचारों से बेहद प्रभावित एक इसाई पादरी फादर न्यूटन के हस्तक्षेप से अंग्रेज सरकार को थोड़े ही दिनों में उनके निष्कासन का आदेश वापस लेना पड़ा। पं॰ श्रद्धाराम ने पादरी के कहने पर बाइबल के कुछ अंशों का गुरुमुखी में अनुवाद भी किया था। पं॰ श्रद्धाराम ने अपने व्याख्यानों से लोगों में अंग्रेज सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल ही नहीं जलाई बल्कि साक्षरता के लिए भी शानदार काम किया। उनका 1877 में 'भाग्यवती' नामक एक उपन्यास प्रकाशित हुआ, जिसे हिंदी का पहला उपन्यास कहा जाता है। पंडित जी की लगभग दो दर्जन रचनाओं का पता चलता है, जो संस्कृत, हिंदी, उर्दू और पंजाबी में थीं। अधिकांश रचनाएँ गद्य में हैं। वे 18 वीं शताब्दी उत्तरार्ध के हिंदी और पंजाबी के प्रतिनिधि गद्यकार हैं। उनके हिंदी गद्य में खड़ी बोली की प्रधानता है। कहीं-कहीं उर्दू और पंजाबी का पुट भी है। पंजाबी गद्य दो शैलियों में उपलब्ध है। 'सिक्खाँ दे इतिहास दी विथियाँ' में सरल, गंभीर तथा अलंकारविहीन भाषा का प्रयोग हुआ है। इसमें दुआबी और मालवी का मिश्रित रूप उपलब्ध होता है। 'पंजाबी बातचीत' में मुहावरेदार और व्यंग्यपूर्ण भाषा का प्रयोग हुआ है। उनकी पद्यरचना अधिक नहीं हैं। प्रारंभ में उन्होंने हिंदी काव्यरचना हेतु ब्रजभाषा को अपनाया था, किंतु खड़ी बोली को जनोपयोगी समझकर वे उस ओर प्रवृत्त हुए। उनके भजनों में खड़ी बोली ही देखने को मिलती है। उत्तर भारत के वैष्णव जन पूजा के समय उनकी प्रसिद्ध आरती (जय जगदीश हरे। स्वामी जय जगदीश हरे। भगत जनों के संकट छिन में दूर करें....) आज भी श्रद्धा से गाते हैं। पं॰ श्रद्धाराम जी ने 24 जून, 1881 ई. को लाहौर में अंतिम सांस ली थी।