पंकज अवाना व पूनम का जगह-जगह हुआ स्वागत

Aap
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2021 06:38 PM
bookmark

नोएडा (चेतना मंच)। आम आदमी पार्टी द्वारा नोएडा विस. क्षेत्र से पंकज अवाना तथा जेवर से पूनम सिंह तेवतिया को प्रभारी/ प्रत्याशी घोषित किए जाने पर क्षेत्र में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया।

लखनऊ से गौतमबुद्धनगर वापस आने और सबसे पहले जेवर टोल प्लाजा पर पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। इसके बाद जीरो पॉइंट,परी चौक,जगत फार्म ,कुलेसरा,नया गॉव में अलग-अलग स्थानों में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पंकज अवाना,पूनम सिंह व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन का माला पहनाकर  स्वागत किया। इसके बाद पंकज अवाना का ग्राम भूड़ा सेक्टर-81 अपने गांव में भव्य स्वागत किया गया और यही एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

 प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन, महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान, पूर्व पंचायत जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भूड़ा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी व कैलाश शर्मा  मौजूद थे। पंकज अवाना व पूनम सिंह का स्वागत करने वालो में  प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह, संजय तुगलपुर व युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू चौधरी, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष जीतू ठाकुर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के। जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह व सचिव डॉ अनूप गुप्ता, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी व जयकिशन जायसवाल, नोएडा महानगर महासचिव प्रवीन धीमान, जिला संगठन प्रभारी केशव उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से सरताज अंसारी, यामीन अंसारी,हाजी लाल मोहम्मद आदि प्रमुख रहे।

अगली खबर पढ़ें

सरदार पटेल एजुकेशन ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा में खेलेगा पैरामेडिकल इंस्टीटयूट

locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:33 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा। गुजरात स्थित शैक्षिक संगठन सरदार पटेल एजुकेशन ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा में पैरामेडिकल इंस्टीटयूट स्थापित करने की योजना बना रहा है। ट्रस्ट प्राधिकरण से भूखंड प्राप्त करने के लिए जल्द प्रयास करेगा। जिसके बाद शीघ्र ही इंस्टीटयूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस की शुरूआत हो जाएगी।

गुजरात के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संगठन सरदार पटेल ऐजुकेशन ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए ट्रस्ट ने ग्रेटर नोएडा को चिन्हित किया है क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और कनेक्टिविटी के लिहाज से इस इलाके में संस्थान स्थापित करने के बहुत से लाभ हैं।  विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत को 18 लाख डॉक्टरों, नर्सों और दाईयों की आवश्यकता है तभी वर्ष 2030 तक प्रति दस हजार की आबादी पर 44.5 स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े तक पहुंचा जा सकेगा।

पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश के युवाओं को मध्यम स्तर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के तौर पर प्रशिक्षित करेगा।

सरदार पटेल ऐजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और सचिव बी.एन. पटेल ने  बताया कि उत्तर प्रदेश में अपने संस्थान पैरामेडिकल एंड साइंस को लाते हुए हम बहुत उत्साहित हैं जिसका लक्ष्य है युवा प्रतिभाओं को स्वास्थ्य कार्यबल बनने का प्रशिक्षण देना जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर पेशेवर आते रहें।

अगली खबर पढ़ें

सुहास ने रजत जीतकर विश्व में परचम फहराया

Suhas ly copy e1708936396803
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 04:38 AM
bookmark

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्घनगर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नंद गोपाल वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई को टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीत कर लाने के लिए पत्रकार जगत की ओर से उन्हें बधाई दी,तथा जिलाधिकारी को शाल ओढ़ा व बुका देकर सम्मानित किया। पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने देश के लिए मैं और कुछ ज्यादा  महान कर सकूं, तो मेरे लिए फक्र की बात होगी। इस दौरान नंदगोपाल वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की मेहनत और कौशल ने ना केवल देशवासियों का सर ऊंचा किया है बल्कि आपने रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर राष्ट्रीयता के साथ ही भारतीय धर्म व संस्कृति का भी परचम लहराया है।

जिलाधिकारी से इस शिष्टाचार मुलाकात के मौके पर गौरव शर्मा, उपेंद्र सिंह, राहुल कुमार, सतीश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।