University: JNU, DU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए करनी होगी इंट्रेस टेस्ट की तैयारी, अब नहीं निकलेगा 'कट ऑफ लिस्ट' !

WhatsApp Image 2022 03 22 at 12.49.29 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2022 06:20 PM
bookmark
Delhi: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के दाखिले के लिए विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) में प्राप्त अंकों का उपयोग करना होगा । क्या कहा हैं UGC अध्यक्ष ने ? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के दाखिले के लिए विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में प्राप्त अंकों का उपयोग करना होगा। उसके बाद उन्होंने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में सीयूईटी का आयोजन किया जाएगा। कहने का इसका मतलब है कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के पात्रता मानदंडों को छोड़कर छात्रों के दाखिले में 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का कोई असर नहीं पड़ेगा। वही जगदीश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा की, ''वर्ष 2022-23 शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्नातक एवं परास्नातक कोर्स के लिए सीयूईटी का आयोजन करेगी। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों में दाखिला देने के लिए सीयूईटी में प्राप्त अंकों पर विचार करना होगा। उल्लेखनीय है कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को यूजीसी से आर्थिक सहायता मिलती है। जिस पर कुमार ने कहा कि सीयूईटी का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के 12वीं कक्षा के सिलेबस से मिलता-जुलता ही होगा। सीयूईटी में सेक्शन-1ए, सेक्शन-1बी, समान्य परीक्षा और पाठ्यक्रम-विशिष्ट विषय होंगे। और सेक्शन-1ए अनिवार्य होगा, जोकि 13 भाषाओं में होगा और उम्मीदवार इनमें से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand Jobs उत्तराखंड में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, कैसे करें आवेदन

Uttrakhand 1
Uttrakhand Jobs उत्तराखंड में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, कैसे करें आवेदन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2022 05:49 PM
bookmark

Uttrakhand Jobs : उत्तराखंड में महिलाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी निकली हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 824 भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2022 से शुरू होगी और 13 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन कैसे करना है, इसके लिए इस खबर को पूरा पढ़े।

Uttrakhand Jobs  महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 15 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 24 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 13 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे तक)

भर्ती का विवरण

जनरल – 533 ईडब्ल्यूएस – 55 ओबीसी – 55 एससी – 133 एसटी – 48

शैक्षिक योग्यता अभ्यर्थी द्वारा भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता एवं उक्त के अनुरूप बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण शामिल है) सफलता पूर्वक किया हो।

आयु सीमा आयु की गणना की निश्चायक तिथि 1 जुलाई 2021 है। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2021 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें उत्तराखंड महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के लिए आवेदन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन सभी वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क है।

अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अगली खबर पढ़ें

The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, दोनों पर कार्रवाई

Kanpur police sixteen nine
The-Kashmir-Files-kanpur-police-sixteen-nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:33 PM
bookmark
The Kashmir Files फिल्म पर बवाल अभीभी जारी है. इस फिल्म को लेकर अब यूपी में पुलिसवाले आपस में भिडे. कानपुर में यह घटना सामने आई है, जहा ACP के गनर और ड्राइवर में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, दोनों में मारपीट हो गई. फिलहाल ACP के गनर और ड्राइवर पर एक्शन लेते हुए दोनो को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे (ACP Vikas Pandey) के ड्राइवर स्वतंत्र यादव और गनर नरेश सिंह के बीच 'The Kashmir Files' को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई. इतना ही नही ACP के गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर यादव के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में FIR भी दर्ज कर दी है. >> यह भी पढ़े:- Notice to Lord Shiva: तहसीलदार ने भेजा भगवान शिव कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस स्वरूप नगर के एसीपी ब्रज नारायण सिंह (ACP Braj Narayan Singh) का कहना है कि ACP विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी में आए थे, बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और उनके गनर मौजूद थे. गनर ने FIRकराई है कि, उसी दौरान ड्राइवर 'The Kashmir Files' फिल्म की बुराई करने लगा, जिसका मैंने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मुझे मारने लगा.' >> यह भी पढ़े:- कार्यकर्ताओं को BJP के निर्देश, गाड़ियों पर झंडे लगाकर आएं शपथ ग्रहण समारोह ACP ब्रज नारायण सिंह के मुताबिक, नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर करके जांच की जा रही है. गनर नरेश सिंह ने 323, 504 और 506 धारा में एफआईआर दर्ज कराई है.
कश्मीरी पंडितो के पलायन पर बनी The Kahsmir Files, जिसका एक तबका विरोध कर रहा है तो दूसरा तबका खुलकर समर्थन कर रहा है. आपको बता दू, इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) है. >> यह भी पढ़े:- यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद