रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका: 1700+ अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती

रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका: 1700+ अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark

रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 1700 से अधिक अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो रेलवे में प्रशिक्षण लेकर भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), नॉर्थन सेंट्रल रेलवे ने 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती में 1700+ पदों पर चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा।   Railway Vacancy 2025

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू: 18 सितंबर 2025

  • अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट: www.rrcpryj.org

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1763 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे, जो रेलवे के विभिन्न डिवीज़न में ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करेंगे।

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य।

  • आयु सीमा: न्यूनतम 15 वर्ष (16 सितंबर 2025 तक), अधिकतम 24 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।

आवेदन शुल्क और छूट

  • सामान्य और अन्य वर्ग: 100 रुपये

  • छूट: SC/ST, PWD, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ

यह भी पढ़े: एक ऐसा गांव जिसके हर घर में हैं अंग्रेजी टीचर

चयन प्रक्रिया

  • बिना परीक्षा मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल चयन।

  • ट्रेनिंग की अवधि: 1 वर्ष

  • स्टाइपेंड: राज्य सरकार के नियमों के अनुसार

आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट examrp.com पर जाएं।

  2. New Registration लिंक पर क्लिक करें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

  3. लॉगिन बनाएं (नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल और ईमेल)।

  4. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।

  5. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

  6. कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  7. फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

यह मौका विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है, जो रेलवे में सुरक्षित और स्थायी करियर की दिशा में पहला कदम रखना चाहते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।    Railway Vacancy 2025

अगली खबर पढ़ें

यात्रियों को गर्मी में राहत: उत्तर रेलवे ने चलाई 7 समर स्पेशल ट्रेनें

Untitled design 2025 04 19T161524.029
Summer Special Trains :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:57 PM
bookmark
Summer Special Trains : गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 7 समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) की घोषणा की है। ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई के बीच सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, पटना, चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, ऋषिकेश जैसे शहरों के लिए लखनऊ होकर ये ट्रेनें संचालित होंगी।

यात्रियों की बढ़ती मांग पर लिया गया इन ट्रेनों (Summer Special Trains) का फैसला

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि गर्मियों में ट्रेनों में वेटिंग लंबी हो रही है। ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिए ये समर स्पेशल ट्रेनें चलाई (Summer Special Trains) जा रही हैं। इनमें आरक्षित टिकट की सुविधा के साथ-साथ जनरल कोच भी होंगे, जिससे बिना आरक्षण वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे।

ये हैं सात समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) :

  1. आनंद विहार टर्मिनलसीतामढ़ी स्पेशल (04098/04097): 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  2. चंडीगढ़पटना स्पेशल (04504/04503): 24 अप्रैल से 30 मई तक, चंडीगढ़ से हर गुरुवार और पटना से हर शुक्रवार को चलेगी।
  3. आनंद विहार टर्मिनलमुजफ्फरपुर स्पेशल (04030/04029): 22 अप्रैल से 18 मई तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से मंगलवार और शनिवार, मुजफ्फरपुर से बुधवार और रविवार को रवाना होगी।
  4. दिल्लीदरभंगा स्पेशल (04012/04011): 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलाई जाएगी। दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार, दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  5. आनंद विहारजोगबनी स्पेशल (04094/04093): 24 अप्रैल से 12 जुलाई तक, गुरुवार को आनंद विहार से और शनिवार को जोगबनी से चलाई जाएगी।
  6. अयोध्या कैंटआनंद विहार स्पेशल (04213/04214): 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाई जाएगी।
  7. ऋषिकेशमुजफ्फरपुर स्पेशल (04302/04301): 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक, मंगलवार को ऋषिकेश से और बुधवार को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।

भीड़ पर काबू और यात्रा होगी 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के जरिए गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ पर भी काबू पाया जा सकेगा। विशेष तौर पर छुट्टियों और पर्वों के दौरान इन ट्रेनों की भूमिका अहम होगी। Summer Special Trains :

PM Modi का तीसरा सऊदी दौरा: IMEEC और निवेश पर होगी बड़ी बातचीत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, 5 रेलों का शेड्यूल जारी

Makumbh
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:12 PM
bookmark
Mahakumbh 2025 : देश भर के यात्रियों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इस सिलसिले में रेलवे ने 5 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी तरह यात्रा को और सुगम बनाने के लिए एक फ्लाइट भी प्रयागराज के लिए शुरू की जाएगी। प्रयागराज में जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां कर दी हैं। रेलवे अन्य तरीके अपनाकर भी यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखेगी। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है। रेलवे ने फिर किया 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में जनवरी के दूसरे सप्ताह से फरवरी के अंत तक किया जाएगा। यहां आने वाले लाखों यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे ने अपनी तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू कर रखी है। 2 ट्रेनों का शेड्यूल उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है। अब पश्चिम रेलवे ने भी अपनी 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी किया है। खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें भी उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के श्रद्धालुओं को भी इन ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा। इस तरह महाकुंभ मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा रेलवे पहुंचाने की कोशिश कर रही है। गाड़ियों के शेड्यूल इस प्रकार होंगे 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर स्पेशल संचालित होगी, यह ट्रेन 19 जनवरी दोपहर 1 बजे राजस्थान के उदयपुर सिटी से रवाना होगी। वहां से जयपुर, प्रयागराज होते हुए धनबाद जाएगी। यही ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन उदयपुर पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन दोनों ओर से भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से होकर भी गुजरेगी। Mahakumbh 2025 04811/04812 बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन बाडमेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होगी। यह जयपुर होते हुए बरौनी तक जाएगी। बरौनी से 21 जनवरी को सुबह 10:55 बजे चलेगी और प्रयागराज, बालोतरा, जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से गुजरेगी। 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 16 जनवरी, 5, 9, 14 और 18 फरवरी को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10,15 व 19 फरवरी को शाम 7:30 बजे साबरमती के लिए रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी। 09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस गुजरात के भावनगर से यह ट्रेन 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को चलेगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को वापसी करेगी। इस दौरान प्रयागराज, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी। 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 19, 21 व 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी। 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से 6, 15 व 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे चलेगी और अगले दिन प्रयागराज होते हुए बनारस पहुंचेगी। वहां से 7,16 व 20 फरवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी। 09591/09592 बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल यह ट्रेन गुजरात के बेरावल से 22 फरवरी को रात 10:20 बजे होगी रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से यह 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे वापसी के लिए रवाना होगी। इस दौरान आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी। जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट इस बार महाकुंभ की तैयारी में बड़ी बात यह है कि जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट भी संचालित होने जा रही है। सरकारी विमानन कम्पनी अलायंस एयर जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालित करेगी। हालांकि प्रयागराज से जयपुर के लिए वापसी में कोई सीधी फ्लाइट नहीं होगी। वापसी में यात्रियों को दिल्ली होकर जयपुर पहुंचना होगा। महाकुंभ स्पेशल फ्लाइट इस प्रकार होगी फ्लाइट 9क-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे रवाना होगी। शाम 7:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट। 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी यह फ्लाइट। सप्ताह में मात्र 1 दिन हर शुक्रवार को होगी संचालित। Mahakumbh 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे फिल्म सिटी का शिलान्यास, जानें तारीख

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।