IPL 2022: गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत

Images 1 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 29वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया है। गुजरात को 171 रन का टारगेट मिल गया था, जिसे टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था। डेविड मिलर ने जीत में सबसे ज्यादा नाबाद 94 की पारी खेली थी राशिद ने भी 40 रन का योगदान दिया गुजरात (IPL 2022) ने 87 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गया था और हार टीम के सिर पर मुसीबत बनी हुई थी, लेकिन मिलर और राशिद खान ने हार नहीं मान रहे थे और छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 70 रन जोड़ने के बाद मैच की तस्वीर को बदल दिया था। GT की 6 मैचों में ये 5वीं जीत लिया है और टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर बन चुकी है। वहीं, चेन्नई की 6 मैचों में ये पांचवीं हार मिल चुकी है। टीम ने अबतक केवल 1 ही मैच जीत चुका है। इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के खोने के aad 169 का स्कोर बना लिया था। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 73 रन बना लिया था। गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिया था। मोहम्मद शमी ने रॉबिन उथप्पा को आउट होने के बाद गुजरात को पहली सफलता मिल गई थी। उथप्पा के खिलाफ शमी ने एलबीडब्ल्यू की अपील की जिसे अंपायर ने नकार चुके हैं। इसके बाद शमी ने तुरंत कप्तान राशिद से रिव्यू लेने के लिए कहा दिया था। रीप्ले में दिखा कि गेंद हवा में स्विंग होने बाद अंदर आई थी। गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हो गया और बॉल मिडिल स्टंप पर जाकर लगा दिया था। अंपायर ने अपना फैसला बदला और शमी का DRS गुजरात के काम आ चुका था। उथप्पा 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। मैच के शुरुआती में देखा जाए तो 6 ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के फेवर में नहीं हो गया था। टीम ने पावर प्ले में 2 बात करें तो विकेट खोने के बाद केवल 39 रन बना लिया था। उथप्पा (3) का विकेट शमी के खाते में आ गया था, जबकि मोईन अली 1 रन बनाने के बाद अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए थे। सीएसके ने पहली 36 गेंदों में 3 चौके और 2 सिक्स लगा दिया था।    
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: गुजरात ने मुंबई की 3 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत

Images 13
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 08:30 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 29वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया है। गुजरात को 171 रन का टारगेट मिल गया था, जिसे टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था। डेविड मिलर ने जीत में सबसे ज्यादा नाबाद 94 की पारी खेली थी राशिद ने भी 40 रन का योगदान दिया गुजरात (IPL 2022) ने 87 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गया था और हार टीम के सिर पर मुसीबत बनी हुई थी, लेकिन मिलर और राशिद खान ने हार नहीं मान रहे थे और छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 70 रन जोड़ने के बाद मैच की तस्वीर को बदल दिया था। GT की 6 मैचों में ये 5वीं जीत लिया है और टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर बन चुकी है। वहीं, चेन्नई की 6 मैचों में ये पांचवीं हार मिल चुकी है। टीम ने अबतक केवल 1 ही मैच जीत चुका है। इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के खोने के aad 169 का स्कोर बना लिया था। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 73 रन बना लिया था। गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिया था। मोहम्मद शमी ने रॉबिन उथप्पा को आउट होने के बाद गुजरात को पहली सफलता मिल गई थी। उथप्पा के खिलाफ शमी ने एलबीडब्ल्यू की अपील की जिसे अंपायर ने नकार चुके हैं। इसके बाद शमी ने तुरंत कप्तान राशिद से रिव्यू लेने के लिए कहा दिया था। रीप्ले में दिखा कि गेंद हवा में स्विंग होने बाद अंदर आई थी। गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हो गया और बॉल मिडिल स्टंप पर जाकर लगा दिया था। अंपायर ने अपना फैसला बदला और शमी का DRS गुजरात के काम आ चुका था। उथप्पा 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। मैच के शुरुआती में देखा जाए तो 6 ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के फेवर में नहीं हो गया था। टीम ने पावर प्ले में 2 बात करें तो विकेट खोने के बाद केवल 39 रन बना लिया था। उथप्पा (3) का विकेट शमी के खाते में आ गया था, जबकि मोईन अली 1 रन बनाने के बाद अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए थे। सीएसके ने पहली 36 गेंदों में 3 चौके और 2 सिक्स लगा दिया था।  
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया, हिटमैन का नहीं चला जादू

Images 11 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 26वें मैच की बात करे तो लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया है। ये आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब मुंबई किसी सीजन में लगातार 6 मैच हारी गई है। लखनऊ ने मुंबई को 200 रन का टारगेट दिया गया था, लेकिन मुंबई 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सके। मुंबई इंडियंस (IPL 2022) की इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत पढ़ती थी,तब उनके बल्ले से 7 गेंद में 6 रन ही निकले थे। वहीं, उनकी कप्तानी भी कुछ खास नहीं हुई थी। सबसे आश्चर्य करने वाला फैसला ये रहा कि रोहित ने लखनऊ के खिलाफ पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह से नहीं बल्कि तिलक वर्मा से करवा दिया था। इस सीजन बल्ले से देखा जाए तो एक भी अर्धशतक नहीं IPL 2022 में MI के कप्तान ने अबतक 6 पारियों में केवल 19 की ओसत से 114 रन बनाए बनाया है। एक भी मुकाबले उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला सका जब टीम लगातार मैच हारती रहती है, तो टीम के कप्तान को जिम्मेदारी लेकर मनोबल बढ़ाना होता है लेकिन इस सीजन रोहित ने किसी भी मैच में ये जिम्मेदारी नहीं उठाई सके रोहित की कप्तानी को देखा जाए तो इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके। पिछले मुकाबले में रोहित ने सूर्यकुमार यादव को पांचवीं नंबर पर बल्लेबाजी करने भेज दिया था, उनका ये फैसला किसी को समझ नहीं आ रहा था। सूर्या इस सीजन कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। अगर वह ज्यादा गेंद खेलते तो शायद मुंबई मैच जीत को जिताने में कामयाब हो जाते। रोहित को बड़े-बड़े स्कोर बनाने के अलावा खुद के दम पर मैच जीताने के लिए भी काबिल समझा जाता है लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं हो सका। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बड़े कारणों में से एक यह माना जा रहा हैं।