Wednesday, 26 June 2024

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में मिली पहली जीत, हाई स्कोरिंग मैच में बैंगलोर को हराया

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) की बात करें तो 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को…

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में मिली पहली जीत, हाई स्कोरिंग मैच में बैंगलोर को हराया

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) की बात करें तो 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रन से हराकर इस सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है। आरसीबी को 217 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम ने 9 विकेट खोने के बाद 193 रन ही बनाया और मुकाबला हार गए। RCB की तरफ से शाहबाज अहमद ने सबसे अधिक 41 रन बना लिया था। वहीं, चेन्नई की बात करें तो महीश थीक्षाणा ने 4 विकेट अपने नाम कर लिया था। जडेजा के खाते में भी 3 विकेट आए थे।

शुरुआती चार मैचों में मिली (IPL 2022) लगातार हार मिलने के बाद सीएसके की इस सीजन ये पहली जीत मिल चुकी है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी बतौर कप्तान पहला मैच जीत लिया था। वहीं, बेंगलुरु की 5 मैचों में ये दूसरी हार मिली है।

इससे पहले सीएसकी ने 20 ओवरो में 4 विकेट पर 216 रनों का स्कोर बना लिया था। शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलने के साथ नाबाद 95 रन बना लिया था, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 88 रन की शानदार पारी खेली। बेंगलुरु की तरफ से वानिन्दु हसरंगा के खाते में 2 विकेट आ गए थे।

आरसीबी (RCB) की बात करें तो की पारी के दौरान मैच में अपना पहला सिक्स लगाकर दिनेश कार्तिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरा कर लिया था। फटाफट क्रिकेट में 200 छक्के लगाकर कार्तिक दुनिया के 69वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बन चुके हैं। मैच में उन्होंने 3 छक्कों और 2 चौकों की सहायता से केवल 14 गेंदों पर 34 रन की शानदार पारी खेली थी। उनका विकेट ब्रावो ने लिया।

जडेजा ने हासिल किया 3 विकेट

पहले 4 मैचों में देखा जाए तो कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप हो गए थे। रवींद्र जडेजा इस मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किया था। सर जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (26), वानिंदु हसरंगा (7) और आकाश दीप (0) को आउट कर दिया था।

 

Related Post