News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिस पर दिनभर रहेगी हमारी नजर

Logo final 5
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on throughout the day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:27 AM
bookmark

अपना देश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में 29 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी उन शहरों की सूची में हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में आठ घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए। दूसरा ब्लास्ट गुरुवार की सुबह 6 बजे ओल्ड बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में हुआ। इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ। ऊधमपुर पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

राजनीतिक :

राजस्थान कांग्रेस में उठा ज्वार अभी ठंडा नहीं पड़ा है। कांग्रेस हाईकमान सीएम अशोक गहलोत की दबाव की राजनीति को भरोसा तोड़ने वाला माना है। इस बीच, अशोक गहलोत बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि वह आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि कल मैं सोनिया जी से मुलाकात करुंगा। घर की बातें हम सुलझा लेंगे। आतंरिक राजनीति में सब चलता रहता है। सब कुछ ठीक है। छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन भाजपा में शामिल हो गए। हिमाचल में दो माह बाद विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। हर्ष महाजन के भाजपा के खेमे में जाने से राज्य में सियासी समीकरण बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी पर कथित कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर आज सुनवाई की जाएगी। याचिका में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी पर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसकी एक दीवार को भी गिरा दिया गया है। आजम खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पक्ष रखेंगे।

रक्षा :

देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है। केंद्र सरकार ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया है। अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस होंगे। सेना में लगभग 40 साल काम करने के बाद वह 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) भारत सरकार, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। नए सीडीएस को जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है। जम्मू के उरी में चार आतंकियों ने सेना के क्षेत्रीय मुख्यालय पर हमला किया था। इस हमले में 19 जवान शहीद और 30 जवान घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए थे। इसके मात्र 10 दिन के भीरत यानि आज 29 सितंबर के दिन भारत ने भी पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

अंतरराष्ट्रीय :

यूक्रेन पर रूस के हमले को सात महीने पूरे हो चुके हैं। इस जंग में पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को अपने देश में लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। इसके पीछे उनका तीन लाख रिजर्व सैनिकों को युद्ध में भेजने का फैसला है। पुतिन ऐसा करके यूक्रेन में कमजोर पड़ रही सेना को नई ताकत देना चाह रहे थे, लेकिन इसके विरोध में रूस के कई इलाकों में प्रदर्शन शुरू हो गए। रिक्रूटमेंट सेंटर्स पर हमले हुए हैं। एक रूसी शख्स ने साइबेरिया में एक सेंटर पर गोलियां चलाईं। इससे सेंटर का कमांडर घायल हो गया। दुनिया की आंखों में धूल झोंक रही पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच मादक पदार्थों की हेराफेरी में सांठगांठ का पता चला है। नाटो रक्षा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम (डीईईपी) की रिपोर्ट में यह बात उजागर हुई है। साउथ एशिया प्रेस ने अपनी खबर में कहा है, ‘नार्को-असुरक्षा इंक’ शीर्षक वाली 2022 की इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नार्को-कारोबार पाकस्तानी सेना की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की मदद से चल रहा है।  
अगली खबर पढ़ें

Meesho Shopping App- ड्रोन कैमरा की जगह पैकेट से निकला आलू, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2022 09 28 at 2.30.25 PM e1664355702466
Fraud By Meesho video goes viral
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Sep 2022 07:33 PM
bookmark
Meesho Shopping App- आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। कई ऐसे शॉपिंग ऐप है जिनकी मदद से आप घर बैठे हैं शॉपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग ने काफी हद तक चीजें आसान कर दी है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके है। ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल यह मामला जुड़ा हुआ है बिहार से जहां का रहने वाले एक शख्स ने मीशो शॉपिंग ऐप (Meesho Shopping App) के जरिए ड्रोन कैमरा मंगवाया था। लेकिन डिलीवरी के वक्त जब पैकेट खोला गया तो, पैकेट में कैमरे की जगह आलू पैक थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बिहार के चेतन कुमार नाम के शख्स ने जब मीश वेबसाइट के शैडोफैक्स से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया, डिलीवरी के वक्त पार्सल देखकर उसे शक हुआ तो उसने डिलीवरी ब्वॉय से ही पार्सल खोलने के लिए कहा। डिलीवरी ब्वॉय ने जब पैकेट खोला तो पैकेट के अंदर कैमरे की जगह आलू रखा हुआ था। वीडियो में आप यह भी देखेंगे कि डिलीवरी ब्वॉय ने कैमरे के सामने या कबूल किया है कि वह शैडोफैक्स कार्यालय से ही पार्सल लेकर आया था। शख्स ने जो ड्रोन कैमरा आर्डर किया था उसकी कीमत 85 हजार रुपए है लेकिन मीशो (Meesho Shopping App) पर उसे सिर्फ 10 हजार में दिखाया जा रहा था। शख्स ने 10,000 ऑनलाइन पेमेंट करके ऑर्डर कंफर्म किया। परंतु डिलीवरी के समय उसे छोटा डिब्बा देखकर शक हुआ तो उसने पार्सल वाले युवक से ही पार्सल खोलने के लिए कहा। दिलीप राय द्वारा पार्सल खोलते समय युवक ने उसका वीडियो बना लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
UP News : जहां बिकनी चाहिए बच्चों की किताबें , वहां बिक रहा है सूखा नशा
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Logo final 4
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:33 PM
bookmark
1. देश में अब तक 217 करोड़ 82 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 2. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली में इंडिया गेट के कार्तव्य पथ पर बथुकम्मा उत्सव का आयोजन किया। बथुकम्मा महोत्सव तेलंगाना में एक वार्षिक उत्सव है, जो नौ दिनों तक चलता है। 3. सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर से जनता के लिए अपनी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की। सर्वोच्च न्यायालय की तीन संविधान पीठों के समक्ष सुनवाई को इसके मंच पर देखा जा सकता है। 4. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ने अपने लॉन्च के एक साल पूरे कर लिए हैं। यह योजना भारत के डिजिटल हेल्थकेयर परिदृश्य को बदल रही हैं। अब तक 24.38 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आभा आईडी बनाए जा चुके हैं। 5. भारतीय रेलवे ने सुगम्य भारत अभियान के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाकर लगभग 500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजन, वृद्ध और बच्चों के अनुकूल बनाया है। 6. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 7. पिछले एक दशक में भारत में सामान्य प्रजनन दर (जीएफआर) में 20 फीसदी की गिरावट आई है। जीएफआर से तात्पर्य 15-49 वर्ष के प्रजनन आयु वर्ग में एक वर्ष में प्रति 1,000 महिलाओं पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या से है। 8. रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री और सीएसआईआर सहयोग करते हैं। स्कूलों में रासायनिक विज्ञान को बढ़ावा देने की एक पहल को एक साझेदारी द्वारा समर्थित किया जा रहा है। दोनों संगठनों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में कहा गया है कि वे सीएसआईआर के जिज्ञासा कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। 9. आंध्र प्रदेश: तिरुमाला मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला को अधिक पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए तिरुपति से तिरुमाला के लिए इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 10 इलेक्ट्रिक बसों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 10. असम सरकार ने राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में, बैंगलुरू स्थित स्टार्टअप द्वारा विकसित वायुदाब मशीन का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह एक पोर्टेबल नियोनेटल कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयर प्रेशर सिस्टम है, जो अस्पताल की सेटिंग के साथ-साथ यात्रा के दौरान शिशुओं को जीवन रक्षक सांस लेने में सहायता प्रदान कर सकता है। 11. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दोहराया कि बिहार सहित सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। 12. गुजरात: पीएम मोदी 30 सितंबर को सीएम भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 13. झारखंड: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु के होसुर के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जनजातीय मामलों के मंत्रालय और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भर्ती अभियान के तहत विशेष ट्रेन में 822 लड़कियों के पहले बैच को ले जाया गया। 14. महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना चुनाव चिन्ह के संबंध में भारत के चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 15. राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी और पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ गंभीर अनुशासनहीनता के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की। शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। 16. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में पहले बाघ अभ्यारण्य के विकास के लिए अपनी मंजूरी दी। कैबिनेट ने रानीपुर टाइगर रिजर्व को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अधिसूचित करने को मंजूरी दी। 17. वरिष्ठ नौकरशाह राजेंद्र कुमार को केंद्र द्वारा प्रभावित वरिष्ठ स्तर के नौकरशाही फेरबदल के हिस्से के रूप में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

अपराध रिपोर्ट

1. कानून प्रवर्तन एजेंसियां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रतिष्ठानों पर देशव्यापी छापेमारी की हैं। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर निजामुद्दीन, शाहीन बाग और शहर के अन्य क्षेत्रों में तलाशी ली। पुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 2. दिल्ली की अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 3. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन मेघा चक्र के सीबीआई 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बाल यौन शोषण सामग्री ऑनलाइन प्रसार मामलों की तलाश में है। 4. सुप्रीम कोर्ट ने आगरा विकास प्राधिकरण को ताजमहल की परिधि की दीवार से 500 मीटर के दायरे में सभी व्यावसायिक गतिविधियों को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। 5. उत्तर प्रदेश: पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में तीन साल की जेल की सजा मिली। उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने सलेम पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसने अपने सहयोगियों के साथ 1993 में पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। 6. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए।

वित्त

1. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में वित्त मंत्री पुरस्कार समारोह 2022 के अवसर पर डिजिटल कॉमिक पुस्तकों का विमोचन किया। आयकर विभाग द्वारा विकसित पांच भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और गुजराती में कॉमिक पुस्तकों का विमोचन किया गया। 2. निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस में 9.94 फीसदी हिस्सेदारी के लिए लगभग 50-70 करोड़ का निवेश करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं।

मनोरंजन

1. महान अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। 2. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 30 सितंबर को होंगे। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। 3. दुनिया के सबसे छोटे गायक ताजिकिस्तान में जन्मे अब्दु रोजिक को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन के पहले प्रतियोगी के रूप में घोषित किया गया है। सलमान खान ने एक प्रेस इवेंट के दौरान ‘बिग बॉस 16’ के पहले कंटेस्टेंट की घोषणा की।

रक्षा

1. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें आयोजित कीं। परीक्षण उड़ान ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में आयोजित की गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय समाचार

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। 2. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया के बाली पहुंचे। 3. दक्षिण एशिया में पांच पाम तेल आयात करने वाले देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के खाद्य तेल व्यापार संघों ने एशियाई पाम तेल गठबंधन (एपीओए) की स्थापना की घोषणा की। 4. राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि श्रीलंका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता की स्थिति के लिए भारतीय और जापानी बोलियों का समर्थन करेगा।

विश्व समाचार

1. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) के साथ बैठक करेंगे और अपने कार्यालय से कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक पर चर्चा करेंगे।