तलाक के बाद बदल गई है Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा की जिंदगी

WhatsApp Image 2021 09 28 at 3.25.42 PM 1 e1632823185176
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Sep 2021 03:33 PM
bookmark

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा ने अपने पहले पति को भी तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। बाद में 2014 में शिखर और आयशा को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है।

नई दिल्ली। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में आयशा ने तलाक पर अपनी राय रखी है और साथ ही लिखा है कि वह 2 बार तलाक लेने के बाद कैसा महसूस करती हैं। धवन और आयशा ने साल 2009 में सगाई की थी और इसके तीन साल बाद वे शादी के बंधन में बंधे थे। आयशा ने अपने पहले पति को भी तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। जब अपने से उम्र में करीब 10 साल बड़ी आयशा से धवन ने शादी की थी, तो उन्हें उस वक्त काफी ताने मिले थे। हालांकि धवन के परिवार ने उनका उस समय साथ दिया था।

साल 2014 में आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर धवन है। धवन ने कई बार इस बारे में बात की है कि कैसे आयशा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आए। वह कई बार कह चुके हैं कि आयशा से मिलने के बाद वह एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के रूप में कैसे बदले। धवन ने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने ना तो कोई बयान जारी किया है और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर की है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि शिखर और आयशा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, आयशा ने शिखर की सभी तस्वीरें अपने फीड से भी डिलीट कर दी हैं। आयशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार बहुत कुछ दांव पर लगा था। बहुत कुछ साबित करना था। इसलिए, जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। जब पहली बार मेरा तलाक हुआ, तब मैं बहुत डरी हुई थी, मुझे लगा जैसे नाकाम हो गई हूं।’ आयशा मुखर्जी जब तक शिखर धवन की पत्नी थीं तब तक वह इंस्टाग्राम पर आयशा धवन के नाम से एक्टिव थीं और उनका यही अकाउंट वेरिफाइड भी था, लेकिन अब अलग होने के बाद उन्होंने इस अकाउंट को डिलीट कर दिया है और एक दूसरे अकाउंट 'Aesha Mukerji' से सबको अपने तलाक की जानकारी दी। अभी तक धवन ने अपने तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि आयशा आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं। आयशा की मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली। आयशा के पिता बंगाली हैं इसलिए आयशा बहुत अच्छी बंगाली बोलती हैं और बहुत अच्छी इंडियन डिशेज भी बनाती हैं। आयशा को टैटू का शौक है और वो उसके चलते चर्चा में भी रह चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर ही शिखर धवन को लेकर लोग सवाल भी पूछ रहे हैं। उन्हें टैग भी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है। शिखर धवन इसी महीने यूएई में आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में खेलते नजर आएंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट, 145 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली थी।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां

PicsArt 09 28 03.07.03
VBSPU Recruitment (PC- wikipedia)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar28 Sep 2021 03:14 PM
bookmark

 Recruitment- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। जारी किए गए पदों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के अलावा अन्य कई पद शामिल हैं। जारी की गई अधिसूचना में 40 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (VBSPU) जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण- 1. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate professor)- 19 पद शैक्षिक योग्यता- 55% परास्नातक डिग्री के साथ सम्बन्धित विषय में पीएचडी डिग्री। 2. प्रोफेसर (Professor)- 13 पद शैक्षिक योग्यता -संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री। 3. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)- 8 पद शैक्षिक योग्यता- 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ नेट या एसएलईटी परीक्षा उत्तीर्ण

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 26 सितंबर 2021 आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तिथि- 18 अक्टूबर 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि -18 अक्टूबर 2021 ऑफलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तिथि - 27 अक्टूबर 2021

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी- आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://vbspurecruitment.in/ पर विजिट करें। उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read This Also-

Career Update- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 555 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जारी

अगली खबर पढ़ें

योगी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तोहफे में दिया जाएगा स्मार्टफोन

ANGANWADI 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Sep 2021 02:53 PM
bookmark

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 आगामी विधानसभा चुनाव (LEGISLATIVE ASSEMBLY ELECTION) जल्दी ही अगले साल शुरु होने वाला है । इससे पहले योगी सरकार ने हर स्तर पर अपनी स्मार्ट सियासत का आगाज शुरु कर दिया है जिसमें सबको जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम योगी (YOGI) ने विधानसभा में बताया था एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया जाएगा।

सरकार का इस योजना पर काम जारी है और जल्द ही इसको अमल में लाने की पहल की जाएगी। इसके पहले भी अब योगी सरकार ने आंगनबांड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम (MEDIUM) से चुनाव से पहले लाखों घरों तक पहुंचने की पहल की थी।

सरकार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं का योगदान काफी अहम होता है। सराकार ने इन सबके मानदेय में बढ़ोतरी करने के बाद जल्द ही स्मार्टफोन दिया जाएगा। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भी काफी हद तक उत्साह बढ़ेगा। यहीं नहीं उनके परिवार में सरकार की छवि भी बेहतर होगी।

इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार होगा और उनके परिवार के भीतर सरकार को लेकर एक अच्छी छवि बनेगी। आंगनबांड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन (SMARTPHONE) से सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसाद करने की जिम्मेदारी मिलेगी जिसकी मदद से सरकार लाखों घरों तक आराम से पहुंच पाएगी।

वहीं सरकार ने दावा किया गया है कि पोषण अभियान को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्त्रियों को तकनीक से जोड़ने के अलावा कार्य सुविधा (FACILITY) के लिए स्मार्ट फोन वितिरित करने का काम जारी है। बच्चों के स्वास्थ्य HEALTH) परीक्षण के लिए इन्फैन्टोमीटर का वितरण करने की शुरुआत की गई है।