Blue Tick : बॉलीवुड, खेल और सियासी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट्स से हटा फ्री ब्लू टिक

Mask
Free blue tick removed from Twitter accounts of Bollywood, sports and political personalities
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2023 03:58 PM
bookmark
लखनऊ। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क काफी एक्शन में हैं। कंपनी ने अब अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट्स से फ्री ब्लू टिक हटा दिया है। ट्विटर ने भारत देश के कई बड़े नेताओं, खिलाड़ियों, राजनैतिक पार्टियों और बॉलीवुड के कई नामचीत हस्तियों के खाते में ब्लू टिक हटा दिया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं।

Blue Tick

Jammu and Kashmir : सैनिकों पर हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा अभियान

इन्होंने नहीं किया भुगतान

इस लिस्ट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस और भाजपा के पेज से ब्लू टिक हटा लिया है। जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है, उनके खातों से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।

Blue Tick

Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले आए सामने

मस्क ने पहले ही की थी घोषणा

गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद उन खातों से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर ब्लू टिक जरूरी है तो इसके लिए मासिक शुल्क देना होगा। ट्विटर इंडिया ने गुरुवार से भुगतान किए गए सत्यापित खातों का ब्लू टिक साइन कर दिया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir : सैनिकों पर हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा अभियान

Jammu 1
Big campaign to search for terrorists after attack on soldiers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:59 AM
bookmark
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के एक घने जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जांच के तहत घटनास्थल का दौरा करेगा।

Political : भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने दिया इस्तीफा

ग्रेनेड के हमले से वाहन में लगी आग

सेना ने बताया कि पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के थे। उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था। सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई। शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है।

Jammu and Kashmir

Rashifal 21 April 2023- 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन जानें यहां

सैनिकों की शहादत से दुखी हूं : सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले आए सामने

Corona cases
Corona Cases Update: 11,692 new cases of corona virus infection were reported in the country
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:59 AM
bookmark
 

Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई। इनमें नौ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Corona Cases Update :

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 66,170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

National Secretary’s day- जानें राष्ट्रीय सचिव दिवस का इतिहास, और क्यों है ये दिन खास