Friday, 17 May 2024

National Secretary’s day- जानें राष्ट्रीय सचिव दिवस का इतिहास, और क्यों है ये दिन खास

National secretary’s day- हर साल देशभर में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रशासनिक पेशेवर दिवस (National secretary’s day) मनाया जाता है।…

National Secretary’s day- जानें राष्ट्रीय सचिव दिवस का इतिहास, और क्यों है ये दिन खास

National secretary’s day- हर साल देशभर में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रशासनिक पेशेवर दिवस (National secretary’s day) मनाया जाता है। इन दिन पेशेवर सचिवों का सम्मान किया जाता है। इस दिन का काफी महत्व है क्योंकि इन दिन सचिवों के पेशे के सम्मान किया जाता है और उनका समर्थन करके, उनके कार्य को प्रोत्साहित किया जाता है। तो आज इस मौके पर आइये जानते हैं इस महत्वपूर्ण दिन का इतिहास क्या है।

National secretary’s day :राष्ट्रीय सचिव दिवस का इतिहास-

राष्ट्रीय पेशेवर सचिव सप्ताह (National Professional Secretaries Week) के दौरान 1942 में राष्ट्रीय सचिव संघ की स्थापना की गई थी। फिर 1952 में यंग एंड रुबिकम के हैरी एफ. क्लेमफस के काम की वजह से राष्ट्रीय सचिव दिवस पहली बार मनाया गया था। क्लेमफस ही थे जिन्होंने किसी भी बिजनेस या कंपनी के लिए सचिव की अहमियत को पहचाना था। क्लेमफस ने इस दिन को इसलिए मनाया था ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचिव के पद की ओर आकर्षित कर सकें और उन्हें सचिव बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। इसी के साथ ही हम आपको बता दें कि अलग- अलग देशों में इसे अलग- अलग दिन मनाया जाता है जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, हांगकांग और मलेशिया में, यह प्रतिवर्ष अप्रैल के अंतिम पूर्ण सप्ताह के बुधवार को, ऑस्ट्रेलिया में मई के पहले शुक्रवार को, ब्राजील में 9 सितंबर को और न्यूजीलैंड में अप्रैल के अंतिम हफ्ते में मनाया जाता है।

National secretary’s day: सचिव दिवस को कैसे मनाएं-

इस दिन सचिव के काम को समझें और इन पदों पर सम्मानित लोगों को फूल, गिफ्ट्स आदि देकर सम्मानित करें।

National Civil Services Day- ब्रिटिश शासन में हुई शुरुआत, आज है देश की सबसे बड़ी परीक्षा

Related Post