Delhi Politics : ‘AAP’ कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

19 11
Delhi Politics (File Photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:30 PM
bookmark

Delhi Politics : नयी दिल्ली। धौला कुआं के पास स्थित झुग्गियों को गिराने के आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा (BJP) कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

Delhi Politics

कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने अपने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को धौला कुआं के पास स्थित झुग्गियों को गिराने के आदेश को तुरंत वापस लेने का निर्देश दिया था।

पीडब्ल्यूडी ने 29 दिसंबर को नोटिस जारी कर धौला कुआं इलाके के झुग्गीवासियों को 15 दिनों के भीतर जमीन खाली करने को कहा था।

‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि उनकी पार्टी किसी का घर नहीं टूटने देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को क्या परेशानी है? वे दिल्ली के लोगों के खिलाफ काम क्यों कर रहे हैं।

‘आप’ नेता आदिल अहमद ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह कहा था कि सभी झुग्गीवासियों को जहां झुग्गी है वहीं पर मकान दिया जाएगा, लेकिन अब वे झुग्गियों को गिराने के लिए नोटिस भेज रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने अपने नोटिस में पीडब्ल्यूडी को तोड़फोड़ आदेश वापस लेने का निर्देश देते हुए कहा था कि कड़ाके की ठंड में निवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ऐसा करना ‘‘अमानवीय’’ है।

Ramcharit Manas Controversy राम कटघरे में क्यों ?

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

अगली खबर पढ़ें

National : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी

18 11
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:24 PM
bookmark

National : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। ये फोन उनके नागपुर स्थित कार्यालय में कई बार आया। इसके तुरंत बार उनके स्टॉफ ने महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) को मामले की जानकारी दी, जिस पर कई टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। खबर ये भी है कि फोन करने वाले ने उनसे करोड़ों रुपये की डिमांड की थी।

National News

जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी के ऑफिस में पहला फोन 11:29 बजे आया। इसके कुछ ही देर बाद 11:35 बजे धमकी देने वाले ने दोबारा से फोन किया। इस पर तुरंत पुलिस को सारी जानकारी दी गई। बताया जा रहा कि 12:32 बजे तीसरा फोन आया था। महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक फोन करने वाले ने दाऊद इब्राहिम का नाम लिया और केंद्रीय मंत्री से 100 करोड़ रुपये मांगे। ऐसा नहीं करने पर उसने उन्हें जान से मारने की बात कही।

नितिन गडकरी अभी नागपुर में ही हैं। घटना के बाद तुरंत उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। साथ ही उनके जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई। एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पहुंची है।

महाराष्ट्र पुलिस का दावा है कि जल्द ही वो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। मामले में डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने कहा कि तीन फोन कॉल थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक एनालिसिस चल रहा है। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया। उनके जहां-जहां कार्यक्रम हैं, वहां पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

Mumbai: अश्लील कपड़े पहनती है उर्फी जावेद:चित्रा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

National News:  हैदराबाद में पूजा स्थलों के आसपास पतंगबाजी प्रतिबंधित

14 01 2023 kite flying prohibited in hyderabad 23295256
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:27 AM
bookmark
National News: हैदराबाद। हैदराबाद में पुलिस ने 14 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी मार्गों और पूजा स्थलों के आसपास पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिसूचना में कहा गया कि पुलिस से आवश्यक अनुमति के बिना कोई भी लाउडस्पीकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाया जाएगा और न ही कोई संगीत बजाया जाएगा।

National News

पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने एक अधिसूचना में कहा कि कानून व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा 14 जनवरी से 16 जनवरी तक हैदराबाद में संक्रांति उत्सव के दौरान दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। अधिसूचना में कहा गया कि पुलिस से आवश्यक अनुमति के बिना कोई भी लाउडस्पीकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाया जाएगा और न ही कोई संगीत बजाया जाएगा। इसमें कहा गया, हैदराबाद शहर के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों को किसी भी दुर्घटना/अप्रिय घटना से बचाने के लिए बिना रेलिंग वाली छतों से पतंग न उड़ाने दें। अधिसूचना में कहा गया कि बच्चों को बिजली के करंट से होने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए जिससे कि वे बिजली के खंभों में अटकी पतंगों को इकट्ठा न करें।

Maharastra News: आतंकवादी हमले’ के फर्जी कॉल से मुस्तैद हुई पुणे पुलिस, आरोपी पकड़ा

Baghpat : जोशीमठ के बाद अब यूपी के बागपत के मकानों में आई दरार

News uploaded from Noida