Leena Naagwanshi Suicide : छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं 22 वर्षीय लीना, क्रिसमस के दिन शेयर किया था वीडियो

कब की है यह Leena Naagwanshi Suicide की घटना?
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार यह घटना (Leena Naagwanshi Suicide) 26 दिसंबर की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि लीना की माँ 26 तारीख़ को बाजार गयीं हुईं थीं और लीना घर पर अकेली थी। जब लीना की माँ बाजार से लौटी तो उन्होंने देखा कि लीना अपने कमरे में नहीं थीं। वे उन्हें ढूंढ़ते हुए जब छत पर बने कमरे में पहुंची तो उन्होंने कमरा अंदर से बंद पाया। लीना की माँ ने उन्हें कई अवाजें दीं पर कोई जवाब न मिलने पर जब कुछ लोगों की मदद से किसी तरह छत का दरवाजा खोला गया तो वहाँ लीना का शव प्राप्त हुआ। लीना मात्र 22 वर्ष की थीं और वे बी कॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिली है कि अभी तक सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स के बाद ही Leena Naagwanshi Suicide केस के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।मौत के तीन दिन बाद हुआ तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार , रोती बिलखती रह गयी माँ
अगली खबर पढ़ें
कब की है यह Leena Naagwanshi Suicide की घटना?
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार यह घटना (Leena Naagwanshi Suicide) 26 दिसंबर की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि लीना की माँ 26 तारीख़ को बाजार गयीं हुईं थीं और लीना घर पर अकेली थी। जब लीना की माँ बाजार से लौटी तो उन्होंने देखा कि लीना अपने कमरे में नहीं थीं। वे उन्हें ढूंढ़ते हुए जब छत पर बने कमरे में पहुंची तो उन्होंने कमरा अंदर से बंद पाया। लीना की माँ ने उन्हें कई अवाजें दीं पर कोई जवाब न मिलने पर जब कुछ लोगों की मदद से किसी तरह छत का दरवाजा खोला गया तो वहाँ लीना का शव प्राप्त हुआ। लीना मात्र 22 वर्ष की थीं और वे बी कॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिली है कि अभी तक सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स के बाद ही Leena Naagwanshi Suicide केस के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।मौत के तीन दिन बाद हुआ तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार , रोती बिलखती रह गयी माँ
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







