Shraddha Murder Case: बड़ी आरी-दांत वाले चाकू के प्रयोग से गए थे शव के टुकड़े

Shraddha murder case
Shraddha murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 06:07 PM
bookmark

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में फोरेंसिक विशेषज्ञों और वकीलों को संदेह है कि आफताब आमीन पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने के लिए बड़े आरी-दांत वाले चाकू का इस्तेमाल किया था। ये फोरेंसिक विशेषज्ञ और वकील कई ऐसे मामलों को देख चुके हैं, जिनमें अपराध को अंजाम देने के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए गए।

Shraddha Murder Case

आफताब पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस अभी तक हथियार बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ खबरों में अपराध में एक बड़े चाकू या आरी के इस्तेमाल का जिक्र किया गया है।

पुलिस ने मामले में पूनावाला को गिरफ्तार किया है और ऐसा कहा जा रहा है कि उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उसके वकील ने इस दावे को खारिज किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहले सामने आए ऐसे मामलों में इस्तेमाल किए गए हथियार या तो बिजली के कटर या 18 से 20 इंच के आरी-दांत वाले चाकू थे। आपराधिक मामलों के वकील आर. वी. किनी ने 2008 में फिल्म निर्माता नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने मामले के दोषियों मारिया मोनिका सुसैराज और एमिल जेरोम जोसेफ का जिक्र करते हुए कहा कि नीरज के शव के 30 से अधिक टुकड़े किए गए थे। इन टुकड़ों को एक बैग में डालकर उसे मुंबई के बाहरी इलाके में जलाने की कोशिश की गई। किनी ने कहा कि उन्होंने दो हथियारों का इस्तेमाल किया था। एक तेज धार वाले चाकू और आरी जैसे दांतों वाले चाकू का...जो हैंडल समेत करीब 18 इंच लंबा था। शव को इतने हिस्सों में काटा गया था कि उसके कुल कितने टुकड़े किए गए यह बताना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वे 30 से अधिक थे। किनी ने कहा कि मुझे लगता है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में भी इसी तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया।

ऐसा ही एक अन्य मामला 2010 का है, जिसमें देहरादून में राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कथित तौर पर लोहे के कटर, लकड़ी काटने के उपकरण और पत्थर काटने के उपकरण से उसके शव के 70 से अधिक टुकड़े किए थे। पुलिस को लोहे के कटर का इस्तेमाल करने के निर्देश संबंधी एक पुस्तिका भी बरामद हुई थी। उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता जे.एस. विर्क ने बताया कि गुलाटी ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके शव के कई टुकड़े किए और इसके लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया।

विर्क ने कहा कि खबरों के अनुसार शव के 70 से अधिक टुकड़े किए गए, लेकिन ये गलत है। मुझे कुल मिलाकर इतना याद है कि उसने शव के कई टुकड़े किए करीब 30 या 40 और उसे एक ‘डीप फ्रीजर’ में रख दिया। उन्होंने कहा कि गुलाटी और आफताब ने जिस तरह अपराध को अंजाम दिया उसमें काफी समानता है। दोनों ने शव के कटे हुए टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक कर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ फोरेंसिक विशेषज्ञ ने नाम उजागर न करने की शर्त पर भाषा को बताया कि उन्होंने कई ऐसे मामलों में शवों के टुकड़ों का पोस्टमार्टम किया है। मानव शरीर की शारीरिक रचना को देखते हुए जोड़ों से एक शरीर को आसानी से 12 से 13 टुकड़ों में काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शव के 13 से अधिक टुकड़े करने के लिए किसी को भी बिजली से चलने वाली आरी या कटर की जरूरत होगी। ऐसे हथियारों से शव को कुछ मिनट में ही कई टुकड़ों में काटा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बिजली के कटर काफी आवाज करते हैं इसलिए अपराधी अक्सर हाथ से चलने वाली आरी का इस्तेमाल करते हैं जिसमें काफी समय लगता है। ऐसे कई मामले भी हैं जहां पहले धारदार चाकू से त्वचा को हटाया जाता है और फिर हड्डियों को आरी-दांत वाले चाकू से काटा जाता है। उन्होंने बताया कि आरी त्वचा पर आसानी से नहीं चल सकती लेकिन एक बार त्वचा निकल जाने के बाद हड्डी को काटना आसान हो जाता है।

गौरतलब है कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में एक कॉल सेंटर में साथ काम करना शुरू किया और दोनों के बीच वहीं से प्रेम संबंध शुरू हुए। अलग-अलग धर्म से नाता रखने के कारण उनके माता-पिता को उनके रिश्ते से ऐतराज़ था इसीलिए ही वे दिल्ली आ गए थे।

दोनों के बीच कथित तौर पर 18 मई को शादी को लेकर बहस हुई, जिसके बढ़ने पर पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। पूनावाला ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने घर पर करीब तीन सप्ताह तक इन टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रखा। वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर भर में फेंकने के लिए जाता था।

Uttar Pradesh: केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने फांसी लगाकर दी जान

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की

Cb boss 1 final
CV Anand Bose sworn in as Governor of West Bengal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:38 AM
bookmark
National News : कोलकाता। सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण की। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी और कई मंत्री मौजूद रहे। हालांकि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

Noida News: अमेजॉन के डिलीवरी ब्वॉय ने फांसी लगाकर दे दी जान

बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर नामित किया गया था। उन्होंने इस पद पर ला गणेशन की जगह ली है।बोस ने कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। वह 2011 में सेवानिवृत्ति हुए थे।

National news : असम सीमा पर हिंसा : मेघालय सरकार का प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मुलाकात करेगा

अगली खबर पढ़ें

Noida news: वृद्धा ने 22वीं मंजिल से कूदकर दी जान

05 3
Noida news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 01:44 PM
bookmark
Noida news:  पति की मौत के बाद गहरे मानसिक अवसाद में चल रही है एक वृद्ध महिला ने आज तड़के 22वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। महिला द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नही ठहराया है।

Noida news

मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुदेशना जाना के पति सुंदरीमोहन जाना की करीब 2 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद सुदेशना जाना अपनी बेटी प्रियंका जाना व दामाद तुषार कांति तरफदार के साथ चेरी काउंटी सोसाइटी के टावर बी-3 में 22 वें फ्लोर रह रही थी। पति की मौत के बाद सुदेशना जाना गहरे मानसिक अवसाद में चली गयी। उनकी डिप्रेशन की दवाइयां चल रही थी। बुधवार की तड़के करीब 3 बजे उन्होंने अपने मकान की 22वीं मंजिल से छलांग लगा दी। 22मंजिल से नीचे गिरते ही सुदेशना जाना की मौके पर ही मौत हो गई। सोसायटी के गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने छानबीन की तो घर से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में सुदेशना जाना ने लिखा था कि उसने डिप्रेशन की करीब 50- 60 गोलियां खा ली है और इसके बाद वह कूदकर अपनी जान दे रही है। सुदेशना जाना ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी थाना बिसरख क्षेत्र में एक महिला ने 16 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित कैपटाउन सोसाइटी की 8 वी मंजिल से एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की शिनाख्त राहुल पुत्र जयदीप दास के रूप में हुई है। राहुल के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hariyana News : हरियाणा में तीन बच्चों के साथ महिला पानी टंकी में कूदी, तीनों बच्चों की मौत

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।