MP में बसा है खजानों से भरा एक खुफिया किला, रात के अंधेरे में खुदाई के लिए निकल पड़ता है पूरा गांव

Asirgarh Fort
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2025 10:17 PM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के पास इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर खंडवा रोड के खेतों में सोने के सिक्कों की अफवाह ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। पिछले तीन दिनों से सैकड़ों ग्रामीण रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खेतों की खुदाई कर रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धडल्ले से वायरल हुआ है जिसमें ग्रामीणों को खजाने की तलाश में गड्ढे खोदते हुए देखा जा सकता है।

चर्चाओं में आया असीरगढ़ का किला

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर असीरगढ़ अपने ऐतिहासिक किले के लिए देशभर में काफी प्रसिद्ध है। जिसके बारे में कई लोग सुनना और पढ़ना काफी पसंद करते हैं। इन दिनों खजाने की अफवाहों के कारण असीरगढ़ का किला काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक, चार महीने पहले भी यहां सोने के सिक्कों की खबर फैली थी जिसके बाद ग्रामीणों ने खेतों की खुदाई शुरू कर दी थी। अब एक बार फिर वायरल वीडियो ने इस चर्चा को हवा दे दी है।

असीरगढ़ में मिला मुगलों का खजाना!

स्थानीय लोगों का यह दावा है कि असीरगढ़ के इस किले में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिल रहे हैं। जिसे खोजने के लिए ग्रामीण आधी रात में उठकर खोजने के लिए निकल पड़ते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शाम सात बजे से रात तीन बजे तक लगातार खेतों की खुदाई होती है। वहीं कुछ लोगों का यह दावा है कि उन्हें सोने के सिक्के प्राप्त हुए हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोने के सिक्के मामले में पुलिस ने क्या कहा?

जानकारी मिलने पर निंबोला थाना पुलिस गुरुवार दोपहर मौके पर पहुंची तो वहां सिर्फ गड्ढे मिले। वहां से न तो सिक्के मिले न ही कोई खुदाई करता हुआ दिखा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई खुदाई करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। MP News

11 मार्च को खेली जाएगी चिता भस्म होली, जाने काशी के महाश्मशान घाट पर होने वाली इस होली से जुड़ी मान्यता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Untitled design 1
Indian Railways
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark
Indian Railways : भारतीय रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी शामिल है जो 8 से 20 मार्च तक चलेगी लेकिन सोमवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:30 बजे चलेगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह पटना से 9 से 21 मार्च तक चलेगी सुबह 5:30 बजे रवाना होकर शाम 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

17 मार्च तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा, रेलवे ने अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी होली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से 17 मार्च तक रोज चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 4:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह पटना से 7 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी और रात 5:50 बजे पटना से निकलेगी जो अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे ने लिया खास ट्रेन चलाने का निर्णय

रेलवे ने आनंद विहार से राजगीर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो पटना, डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी। होली के दौरान, नई दिल्ली से भागलपुर के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन जमालपुर, मोकामा और पटना के रास्ते चलेगी। इसके अलावा, नई दिल्ली से गया के बीच भी एक विशेष होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

होली स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ऋषिकेश और मुजफ्फरपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही, नई दिल्ली से सहरसा, आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से जयनगर, आनंद विहार से सीतामढ़ी, अमृतसर से सहरसा और सरहिंद से जयनगर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। Indian Railways

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों मिलेगा बड़ा तोहफा! पेंशन में भी बड़ा उछाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों मिलेगा बड़ा तोहफा! पेंशन में भी बड़ा उछाल

7th pay commission
7th Pay Commission
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:39 AM
bookmark
7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए होली से पहले बड़ी खुशखबरी आ सकती है। महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% तक बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है जिससे करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। अगर यह बढ़ोतरी होती है तो इसका फायदा जनवरी 2025 से ही लागू होगा जिससे त्योहार से पहले आर्थिक राहत मिल सकेगी।

सरकार द्वारा हर साल की जाती है DA में बढ़ोतरी

सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA में बढ़ोतरी करती है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अक्सर मार्च (होली से पहले) और अक्टूबर-नवंबर (दिवाली से पहले) की जाती है। पिछली बार अक्टूबर 2024 में DA को 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। अब साल 2025 में फिर से नई बढ़ोतरी का इंतजार किया जा रहा है।

सैलरी और पेंशन में बड़ा उछाल आने की उम्मीद

इसके अलावा, 8वें वेतन आयोग की घोषणा भी की जा चुकी है जिससे अगले साल तक सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार पुराने भत्तों में बदलाव कर सकती है जिससे कर्मचारियों को ज्यादा लाभ मिल सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही होगा। अब देखना यह होगा कि सरकार होली से पहले कर्मचारियों को कितना बड़ा तोहफा देती है।

प्रयागराज बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, कहा- घर बना कर देने होंगे…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।