Big Breaking: आप हवाई जहाज यात्री हैं तो आपके लिए खास खबर

Download 42
Big Breaking
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:38 AM
bookmark
Big Breaking: नई दिल्ली। आप हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए राहतभरी है। हवाई अड्डों पर अब आपको परेशान न तो किया जाएगा और न ही आप परेशान होंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है। आप पूरी खबर पढ़े आपको जानकारी मिल जाएगी।

Big Breaking

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की सिफारिश की है, जिससे यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले हाथ में पकड़े अपने थैलों (हैंड बैगेज) से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं होगी। [caption id="attachment_51803" align="alignnone" width="300"]Big Breaking Big Breaking[/caption] हवाई अड्डों पर इस समय उपयोग किए जाने वाले स्कैनर सामान के अंदर वस्तुओं का द्वि-आयामी दृश्य उपलब्ध कराते हैं। विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के संयुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बुधवार को कहा कि नियामक ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है जो हाथ के सामान में वस्तुओं का त्रि-आयामी दृश्य उपलब्ध करायेगा। प्रसाद ने कहा, इस तरह के स्कैनर लगाए जाने के बाद यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने थैले से बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के स्कैनर लगाने से हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने में भी मदद मिलने की उम्मीद है। हाल के सप्ताहों में विभिन्न हवाई अड्डों पर, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ होने और लंबे समय तक प्रतीक्षा करने की शिकायतें मिली हैं। प्राधिकारियों ने इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं और भीड़भाड़ कम हुई है। बीसीएएस नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस महीने की शुरुआत में, मंत्रालय ने लोकसभा को बताया था कि हवाई अड्डों पर सुरक्षा को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है और समय-समय पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और बीसीएएस केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समेत संबंधित एजेंसियों और हितधारकों से परामर्श कर स्थिति की समीक्षा करते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार संवेदनशील हवाई अड्डों पर तैनात और तैनाती के लिए प्रस्तावित कुछ तकनीकों में ‘कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सप्लोसिव डिटेक्शन सिस्टम’ (सीटी-ईडीएस)’ मशीन और ‘ड्यूल जेनरेटर एक्स-बीआईएस’ मशीन शामिल हैं। हवाई अड्डों पर ‘रेडियोलॉजिकल जांच उपकरण (आरडीई) की चरणबद्ध तरीके से तैनाती की भी योजना बनाई गई है। भारत विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है और देश का घरेलू हवाई यातायात हाल के दिनों में चार लाख से अधिक यात्रियों का रहा है और अब यह पूर्व-महामारी स्तर से अधिक है।

Maharastra News: जॉर्जिया से लौटी एमबीबीएस की छात्रा ने सरपंच का चुनाव जीता

अगली खबर पढ़ें

Maharastra News: जॉर्जिया से लौटी एमबीबीएस की छात्रा ने सरपंच का चुनाव जीता

Capture1 10
Maharastra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Dec 2022 01:24 AM
bookmark
Maharastra News: पुणे। यशोधरा शिंदे (21) डॉक्टर बनना चाहती थीं और जॉर्जिया में मेडिकल की पढ़ाई भी कर रही थीं। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि वह महाराष्ट्र में अपने गांव लौटीं और सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत गईं। यशोधरा अब सांगली जिले की मिराज तहसील स्थित अपने गांव वड्डी की बेहतरी के लिए काम करने और ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी करने की योजना बना रही हैं।

Maharastra News

यशोधरा शिंदे ने कहा कि वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, छात्रों के लिए ई-लर्निंग और अन्य शिक्षा साधन पेश करने के साथ ही बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य आदतें अपनाने में मदद करना चाहती हैं, युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने और गांव में किसान समुदाय के कल्याण में योगदान देना चाहती हैं। यशोधरा ने कहा, मैं जॉर्जिया में न्यू विजन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हूं। अभी मैं चौथे वर्ष में हूं और डेढ़ साल की पढ़ायी अभी बाकी है। उन्होंने कहा, जब मेरे गांव में चुनाव की घोषणा हुई तो स्थानीय लोग चाहते थे कि हमारे परिवार से कोई सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े। मुझे इस पद के लिए चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया। मेरे परिवार का फोन आया और मैं वापस लौटी, चुनाव लड़ा और जीत गयी। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 7,682 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था। इसके परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए थे। गांव के विकास के लिए सरपंच के रूप में उनकी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, यशोधरा शिंदे ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान महिलाओं के मुद्दों को हल करना और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। उन्होंने कहा, मेरा विचार है कि महिलाओं को यह दिखाने का समान अवसर मिलना चाहिए कि वे क्या करने में सक्षम हैं और मैं उन्हें शिक्षित और स्वतंत्र बनाना चाहती हूं ताकि वे पुरुषों पर निर्भर न हों। उनकी प्राथमिकता सूची में बच्चों का कल्याण और उनकी शिक्षा भी शामिल है। शिंदे ने कहा, मैं उन्हें ई-लर्निंग और नवीनतम शिक्षण के बारे में बताना चाहूंगा। उन्होंने कहा, मैं गांव में शौचालयों के निर्माण की दिशा में भी काम करना चाहती हूं और लड़कियों और महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती हूं। साथ ही बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य आदतें अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, गांव में 70 से 80 फीसदी आबादी कृषि क्षेत्र में संलग्न है और मैं उनके सतत विकास के लिए काम करना चाहूंगी। मेडिकल की पढ़ायी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इसे कैसे आगे बढ़ाएंगी, यशोधरा शिंदे ने कहा कि वह अपनी शिक्षा ऑनलाइन पूरी करेंगी और उनके दोस्त भी पढ़ाई में उनकी मदद करेंगे।

BSF Action: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

अगली खबर पढ़ें

BSF Action: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

Amritsar pakistani drone 96398092
BSF Action
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:25 AM
bookmark
BSF Action: नई दिल्ली/अमृतसर। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में कथित तौर पर मादक पदार्थ गिराने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जाकर गिरा जिसे बाद में पाकिस्तानी सैनिक अपने साथ ले गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

BSF Action

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार शाम लगभग सात बजकर 20 मिनट पर ड्रोन को मार गिराया और इसे पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए। घटना अमृतसर में दाओके सीमा चौकी के निकट हुई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई, तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने बाद में भरोपाल गांव में सीमा बाड़ के पीछे 4.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि मादक पदार्थ के पैकेट को ड्रोन से गिराया गया। प्रवक्ता के अनुसार, ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया। प्रवक्ता के मुताबिक, पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही मादक पदार्थों की बरामदगी की भी एक घटना सामने आई है। हालांकि, यह घटना ड्रोन से गिराए जाने से संबंधित नहीं है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मंगलवार देर रात दो बजे के आसपास फजिल्का जिले के एक खेत से 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की। प्रवक्ता के अनुसार, फजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की। हालांकि, तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। प्रवक्ता ने बताया, घटना में लगभग 25 किलोग्राम के वजन के 25 पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन भरे होने का संदेह है। एक पीवीसी पाइप और एक शॉल भी बरामद की गई है।