<span style="color: #4c83f5">Urvashi Singh-</span>भारतीय मुक्केबाज उर्वशी सिंह ने कोलंबो में दो डब्ल्यूबीसी खिताब जीते

Picsart 22 11 28 11 17 09 791
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:53 PM
bookmark
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाज उर्वशी सिंह (Urvashi Singh) ने कोलंबो में 10 राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की राष्ट्रीय चैंपियन थानचानोक फानन को हराकर डब्ल्यूबीसी अंतरराष्ट्रीय सुपर बेंथमवेट और डब्ल्यूबीसी एशिया सिल्वर क्रॉउन के खिताब अपने नाम किए। उर्वशी ने रविवार की रात को हुए मुकाबले में थानचानोक को सर्वसम्मत फैसले से हराया। उर्वशी ने शुरूआती राउंड में रणनीतिक रवैया अपनाया लेकिन चौथे राउंड से वह अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी हो गई। थानचानोक ने वापसी की कोशिश की लेकिन उर्वशी (Urvashi Singh) अपनी रणनीति, तेजी और करारे मुक्कों से थाईलैंड की खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही। उर्वशी (Urvashi Singh) ने कहा,‘‘ मैं अपनी पूरी प्रमोशन टीम की आभारी हूं जिनके बिना मैं यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकती थी। मैं अब डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीपीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन हूं।’’ इस बीच पूर्व एमेच्योर युवा विश्व चैंपियन सरजू बाला देवी ने थाईलैंड की ख्वांचित खुन्या के चोटिल हो जाने के कारण दूसरे राउंड में बाहर हो जाने से फ्लाईवेट खिताब जीता। भारतीय मुक्केबाज अविकास ताराचंद ने श्रीलंका के राष्ट्रीय चैंपियन लासिंदु एरांडा को हराकर लाइटवेट वर्ग का खिताब जीता। भारत के एक अन्य मुक्केबाज और डब्ल्यूबीसी एशियाई महाद्वीपीय चैंपियन सचिन डेकवाल को हालांकि फिलीपींस के मुक्केबाज जूल्स विक्टोरियानो से हार का सामना करना पड़ा। Sports खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सरकार ने बनाए नए नियम
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs NZ: बारिश की वजह से न्यूजीलैंड बनाम भारत का मैच हुआ रद्द, अगला मैच होगा निर्णायक

Ind Vs NZ 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2022 06:58 PM
bookmark
Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए हेमिल्टन में रविवार को खेला जाने वाला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है। न्यूजीलैंड की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे कि बारिश होना शुरू हो गई थी। 3 घंटे 47 मिनट बाद जब खेल दोबारा बारिश हो रही थी। इसे प्रति पारी 29-29 ओवर कर दिया गया था। 8 ओवर का खेल और हुआ तो फिर बारिश होना शुरू हो गई। इसके बाद मैच मुमकिन नहीं हो सका और इसके चलते मैच रद्द करना पड़ गया। शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद हुए हैं। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो चुके है। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम हो चुकी है। तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम ने 2 बदलाव हुए हैं। दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की वापसी हो चुकी है। जबकि संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर बाहर बैठाए गए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 भारतः शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।        
अगली खबर पढ़ें

Sports खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सरकार ने बनाए नए नियम

WhatsApp Image 2022 11 26 at 5.21.32 PM 1
Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2022 11:31 PM
bookmark
Sports अपने देश में अक्सर हम लोग देखते हैं कि क्रिकेट के अलावा किसी और खेल को वो तरजीह नहीं मिल पाती है जिसके वो हकदार होते है। शायद यही वजह है हमारे खिलाड़ी बाहर देशों में जाकर तो अपना नाम रोशन करते है लेकिन अपने ही देश में 2 रोटी तक के लिए जूझते नजर आते हैं। लेकिन अब ऐसा नही होगा, कैसे हम आपको बताते हैं...

Sports

देखिए ये रिपोर्ट... https://www.youtube.com/watch?v=45txc6g07Rs

Ajab Gajab देखिए नशेड़ी चूहा, 581 किलो गांजा खा गए चूहे

Ajab Gajab हिंदुस्तान की एक अनोखी नदी जहां पानी में है सोना ही सोना

OMG दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, एक किलो की कीमत 85 हजार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।