मां के सामने बच्चे को रौंदा, वीडियो वायरल

1 7
Trending
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2024 09:32 PM
bookmark
Trending : चाहे बच्चा इंसान का हो या बेजुबान का, अपने बच्चे से लगाव हर मां को होता है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि इंसान अपनी ताकत के कारण अपने औलाद पर कोई आंच नहीं आने देता, जबकि बेजुबान अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद भी अपने नन्हें बच्चों को बचाने में नाकाम हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर आंखों को नम कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार सवार दूध पी रहे कुत्ते के बच्चे को कार से रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। वीडियो देखकर लोगों की आंखें नम हो गई है और लोग क्रूर इंसान को जेल में ठूंसने को कह रहे हैं।

Trending

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग इंसानियत पर सवाल उठाने को मजबूर हो गए हैं। दरअसल गली में एक कुत्ते का बच्चा दूध पी रहा था इसी दौरान एक कार सवार वहां पहुंच जाता है। कार सवार को देखकर पिल्ले की मां सड़क के थोड़ा दूर हो जाती है और अपने बच्चे को हटाने में नाकाम हो जाती है। जिसके बाद निर्दयी कार सवार पिल्ले को रौंदता हुआ चला जाता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए हैं और कार सवार पर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे हैं।

हादसे से भड़के लोग

पिल्ले की दर्दनाक मौत के बाद उसकी मां उसे उठाने की तमाम कोशिश करती है लेकिन इसके बावजूद वो नहीं उठता है। इस हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। जिसके बाद यूजर्स ने वीडियो के कैप्शन में निर्दयी इंसान को जेल में डालने की बात कहनी शुरू कर दी है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार सवार ने जानबुझकर इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में लोग बौखला गए हैं और कार सवार पर कई तरह के टिप्पणी कर रहे हैं।

'आपका कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ेगा'

दिल को कचोट कर देने वाले इस भावुक वीडियो को एक्स पर @PalsSkit नाम की आईडी से शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘इंसान अंधा हो चुका है अपने पैसे के गुरुर में। आपका कर्म आपका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा’। 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 45 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढ़रों लाइक भी किया है, वहीं व्यूज का सिलसिला अब भी जारी है। वीडियो देखकर एक यूजर गुस्से में लिखते हैं, ‘बहुत गलत है ये। इसको गिरफ्तार करके जेल में डालना चाहिए’, वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘ये इंसान नहीं है। इसकी इंसानियत मर चुकी है’।

ऑक्टोपस ने थामा महिला का हाथ, दिखाया खजाने का रहस्यमयी रास्ता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ऑक्टोपस ने थामा महिला का हाथ, दिखाया खजाने का रहस्यमयी रास्ता

चमत्कारी ऑक्टोपस
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:57 AM
bookmark
Viral Video : समुद्र ने अपने गोद में न जाने ऐसे कितने राज छिपा रखे हैं जिसके बारे में सुनकर दंग रहना तो तय है। समुद्र की गहराई में ऐसे कई जीव छिपे बैठे हैं जिनकी हकीकत जानकर इंसानों को अपने आंखों पर भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक महिला गोताखोर के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गए हैं।

Viral Video

इन दिनों समुद्र की गोद में छिपे एक जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बना हुआ है। आपने समुद्री जीव के बारे में ऐसे कई अनोखे किस्से सुने होंगे जिसके बाद आपके लिए भी समुद्र की सैर करना एक ख्वाब बन गया हो गया होगा। समुद्र की दुनिया से ऐसे कई किस्से सुनने को मिल जाते हैं जो बेहद खास और अलग होते हैं। इन्हीं में से एक किस्सा चर्चाओं में आ गया है और वो किस्सा है समुद्री जीव ऑक्टोपस (Octopus) का एक ऑस्ट्रेलियन महिला गोताखोर को खजाने के पास ले जाना। चलिए जान लेते हैं क्या है ये दिलचस्प किस्सा?

Octopus ने दिखाया महिला को खजाने का द्वार

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली जूल्स केसी किसी काम से समुद्र में उतरी थी, इसी बीच समुद्र का अजीबो-गरीब जीव ऑक्टोपस ने उनका हाथ पकड़ लिया और उसे समुद्र के बीच छिपे हुए एक खजाने के पास ले गया। हालांकि पहले महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये उसके साथ क्या हो रहा है। महिला के बार-बार प्रयास करने पर भी जब ऑक्टोपस ने उसका हाथ नहीं छोड़ा, तो वो समझ गई Octopus उससे कुछ कहना चाहता है। इसके बाद महिला ऑक्टोपस के पीछे गुमनाम रास्ते में चलने लगी। इसी बीच उसे समुद्र में कुछ ऐसा दिखा जिससे वो दंग रह गई।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Jules Casey (@onebreathdiver)

ऑक्टोपस ने किया चमत्कार

जूल्स का कहना है कि, समुद्र के अंदर जाते ही उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा जब वो Octopus उन्हें एक कब्र के पास ले गया, जो दो स्टील के खंभों के बीच बंधा हुआ था। उस कब्र के पत्थर पर एक छोटे सफेद कुत्ते को पकड़े हुए एक आदमी की तस्वीर थी। हैरान करने वाली बात तो ये थी कि कब्र दिखाने के बाद वो ऑक्टोपस वहां से चला गया। हालांकि जूल्स ने अब तक इस बात का खुलासा तो नहीं किया है कि उस कब्र के अंदर और उसके आसपास कौन सा खजाना छिपा हुआ था, लेकिन ऑक्टोपस का उनका हाथ पकड़ना और उन्हें उस कब्र तक ले जाना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है।

रफ्ता-रफ्ता खत्म होने वाला है ‘गरीबों का फ्रिज’, मन की तृप्ति कहां करेंगे तलाश?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है मां! इमोशनल कर देगा वीडियो

Mothers Video
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:58 PM
bookmark
Viral Video : यूं तो मां के प्यार (Mother's Love) का तमाम वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाता है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं। जिसका एक झलक देखते ही आपकी आंखें नम हो जाएंगी और आप अपनी मां को कॉल कर उनका शुक्रिया अदा जरूर करेंगे।

Viral Video

चोट लगते ही जिस शख्स का सबसे पहले जुबां पर नाम आता है वो है मां। मां का हर रूप अनोखा होता है जिसकी तुलना शायद रब भी न कर सके। चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं मां के सामने छोटे और नादान ही रहते हैं। कहते हैं, 'जब खुदा इस दुनिया में आ न सका तो उसने मां को बनाकर दुनिया में भेज दिया ताकि वो आपके अच्छे बुरे वक्त में हमेशा आपका हाथ थामकर आपको हर चीज से रूबरू करा सके।' मां की ममता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बच्चे को पुचकारती हुई नजर आ रही है। लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और मां की ममता को सलाम ठोक रहे हैं।

दुनिया का दर्द मां की छांव

इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो लोगों का दिल छूने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में मां अपने बच्चे पर ढ़ेरों प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक मां किस तरह से चिलचिलाती धूप में सड़क के किनारे बैठकर अपने नन्हें से राजकुमार को चूमती हुई नजर आ रही है। मां और बच्चे का ये खूबसूरत नजारा देख लोगों की आंखों से आंसू की बूंदे लुढ़कने लगी है।

तू कितनी भोली है मां!

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के यूजर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। मां अपने नन्हें बच्चे को अपनी गोद में बैठाकर बेशुमार प्यार लुटाती नजर आ रही है। कभी मां अपने बच्चे से कुछ बात करती है तो कभी वो उसे प्यार से चूमती है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि कभी गरीब और अमीर नहीं हो सकती क्योंकि मां तो मां होती है। इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

'गरीब मां का राजकुमार'

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मां की तारीफ करते हुए ढ़ेर सारे कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं, 'गरीब मां का राजकुमार'। दूसरे यूजर लिखते हैं, 'मां कभी गरीब नहीं होती सर।' वहीं एक यूजर लिखते हैं, 'मां कभी गरीब नहीं होती, जब तक उसके बच्चे हैं।' जबकि एक यूजर का ये भी कहना है कि, 'दुनिया की सबसे अच्छी इंसान मां होती है।'

सड़क के बीचों-बीच दिखी ‘मंजुलिका’, लोगों की छूटी कपकपी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।