Noida News : रास्ते के विवाद में युवक ने उठाया घातक कदम, कमिश्नर ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास

Commissioner
Youth took fatal step in street dispute, attempted self-immolation outside commissioner's office
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 09:19 PM
bookmark
नोएडा। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत युवक को काबू किया और थाने लेकर चली गई।

Noida News :

UP News : मां ने की दो बेटियों की हत्या की कोशिश, एक की मौत, खुद भी कर ली आत्महत्या

आज दोपहर कमिश्नरेट कार्यालय में गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जब हॉल में साइबर सैल और नारकोटिक्स सैल के लिए हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ कर रही थीं, तभी बाहर कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। यहां एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, मौके पर मौजूद डीसीपी रामबदन सिंह तथा मीडिया सेल प्रभारी धर्मेन्द्र शुक्ला ने युवक को काबू में कर लिया। आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक रविन्द्र अपने पिता मामचंद के साथ कमिश्नरेट कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से मिलने आया था। लेकिन, वहां मीडिया का जमावड़ा देख उसने यह घातक कदम उठाया।

Noida News :

NATIONAL POLITICS: फडणवीस बतायें, उनको किस मामले में गिरफ्तारी का डर सता रहा था:शिवसेना

रविन्द्र का आरोप है कि सूरजपुर थाने के प्रभारी अवधेश प्रताप व दरोगा नीरज उनकी शिकायत नहीं सुन रहे हैं। रविन्द्र के पिता मामचंद ने बताया कि साकीपुर में एक जमीन को लेकर 2014 से कोर्ट में विवाद चल रहा है। हाईकोर्ट स्टे के बावजूद पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिलकर विवादित जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है। जब इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामचंद का आरोप है कि दरोगा नीरज व एसएचओ अवधेश प्रताप इस मामले में दूसरे पक्ष से मिले हुए हैं तथा उनकी कोई शिकायत सुनी नहीं जा रही है। क्या कहती है पुलिस उक्त प्रकरण 2014 से चक रोड का विवाद का है, मामचंद का कहना है कि मौके पर जमीन कम है, जबकि राजस्व विभाग एवं अथॉरिटी का कहना है कि इनको नोटिस दिया गया है इन्होंने सरकारी जमीन कब्जा कर रखा है, आज पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य मामचंद के लड़के रविंद्र द्वारा यह कृत्य किया गया है। राजस्व विभाग से पैमाइश करने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जांच एडीसीपी सेंट्रल नोएडा को दी गई है, गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया है कि एडीसीपी मौके पर जाकर जांच करें। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मां ने की दो बेटियों की हत्या की कोशिश, एक की मौत, खुद भी कर ली आत्महत्या

Mathura 2
Mother tried to kill two daughters, one died, she also committed suicide
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:55 AM
bookmark
मथुरा। घरेलू कलह का परिणाम इतना भयावह हो सकता है, इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है। सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते महिला ने पहले अपनी दो बेटियों की जहर देकर हत्या करने की कोशिश की और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बाद में इलाज के दौरान एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

New Delhi News : दिल्ली के सराय काले खां में रैन बसेरे को ध्वस्त किया गया

UP News

मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पहले उसने अपनी बेटी ज्योति और गुंजन को भी खांसी व बुखार की दवा बताकर जहर खिला दिया, लेकिन उसकी तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया।

UP News

DCGI KA ACTION: बिना लाइसेंस दवा बेचने पर अमेजन व फ्लिपकार्ट सहित 20 को नोटिस

एक घंटे बाद जब मां व दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगीं, तो परिजन को लगा कि उन सभी की तबीयत खराब हो गई है। परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे मां नीरज देवी और उसकी छह वर्षीय बेटी गुंजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ज्योति की हालत गंभीर बनी है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NOIDA HONEY TRAP: गेस्ट हाउस में आने वाले युगल को धमकाता था फर्जी पुलिसकर्मी !

Honey trap 1
NOIDA HONEY TRAP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 07:39 PM
bookmark
NOIDA HONEY TRAP: नोएडा। युवक के साथ सेक्टर-56 स्थित गेस्ट हाउस में मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपियों के काफी करीब पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस मामले का खुलासा कर सकती है। युवक के साथ जिस गेस्ट हाउस में यह घटना हुई है वहां पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन लोगों ने लोक लाज की वजह से इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। यही कारण है कि गेस्ट हाउस संचालक के हौंसले बुलंद होते चले गए।

NOIDA HONEY TRAP

बता दें कि सेक्टर-12 निवासी एक युवक ने गत दिनों थाना सेक्टर-58 में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि उसकी तनुजा नामक महिला से बातचीत होती थी। दोनों एक-दूसरे की सहमति से मिलते जुलते थे। गत 9 फरवरी को तनुजा ने उसे सेक्टर-56 के गेस्ट हाउस में बुलाया। दोनों जब कमरे में थे तभी वर्दीधारी एक सिपाही जबरदस्ती उनके कमरे में दाखिल हो गया और दोनों की वीडियो बना ली। विरोध करने पर सिपाही ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान गेस्ट हाउस का संचालक भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी उसके साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि गेस्ट हाउस संचालक संतोष कुमार व वर्दीधारी सिपाही ने मारपीट कर उससे 20 हजार रूपए व मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसकी वीडियो को वायरल करने का भय दिखाकर उससे 3.5 लाख रुपए की डिमांड की। युवक के मुताबिक दोनों आरोपियों ने जबरन उसके मोबाइल फोन से अपने खाते में एक लाख रुपए भी ट्रांसफर करा लिए थे। इस मामले में थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गेस्टहाउस के केयरटेकर आकाश को गत दिनों गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस गेस्ट हाउस संचालक संतोष, तनुजा तथा पुलिसकर्मी की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस आरोपियों के काफी करीब पहुंच चुकी है। गेस्ट हाउस चलाने वाले संतोष के इशारे पर ही इस तरह की घटनाओं को पूर्व में भी गेस्ट हाउस में अंजाम दिया जाता रहा है। संतोष व उसका साथी गेस्ट हाउस आने वाले कपल्स की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करते हैं। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस में पुलिसकर्मी बनकर पहुंचने वाला व्यक्ति मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है और हाल में खोड़ा में रह रहा है। संतोष के इशारे पर यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर कपल्स के कमरे में आ धमकता है। यह फर्जी पुलिसकर्मी कपल्स के कमरे में जबरन घुसकर उनकी वीडियो बना लेता है और उसे वायरल करने का भय दिखा कर धन उगाही करता है। अगर कोर्ई कपल्स इनका विरोध करता है तो यह मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। बताया जाता है कि सेक्टर-56 के इस गेस्ट हाउस में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई लेकिन यहां आने वाले लोगों ने सामाजिक लोक लज्जा की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। गेस्ट हाउस में घटित पूर्व की घटनाओं का भंडाफोड़ न हो सके इसलिए संतोष यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गया है।

GHAZIABAD NEWS: कनावनी में धमका जीडीए का पीला पंजा