UP News 'प्रयागराज में संत समागम में सामूहिक विवाह'

20 16
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:21 PM
bookmark

UP News / प्रयागराज। निरंकारी मिशन का आज परेड ग्राउंड में 44वां प्रादेशिक निरंकारी संत समागम प्रारंभ हो गया। निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा कल देर शाम प्रयागराज पहुंची। बम्हरौली एयरपोर्ट पर उनका अनुयायियों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

UP News

परेड मैदान पहुंचने पर उनके दर्शन के लिए आतुर भीड़ उमड़ पड़ी। वह आज मिशन की तीन दिन तक परेड मैदान में होने वाले संत समागम में हिस्सा लेंगी। तीन दिवसीय 44 वें प्रादेशिक निरंकारी संत समागम में हिस्सा लेने दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर से निरंकारी मिशन से जुड़े लोग पहुंचे हैं।

संत समागम में आज सुबह सामूहिक शादी और दोपहर 2:30 बजे से सेवा दल रैली में हुई। संत समागम के दूसरे दिन (25 मार्च) को दोपहर दो बजे से सत्संग आरंभ होगा। रात 9: 00 बजे माता सुदीक्षा अपना संदेश देंगी। संत समागम के तीसरे दिन 26 मार्च को सत्संग दिन के 12:00 बजे आरंभ होगा। शाम 6: 00 बजे सुदीक्षा माता का सानिध्य प्राप्त होगा।

समागम के चेयरमैन अशोक कुमार के मुताबिक सत्संग के दौरान कवि सम्मेलन भी होगा। इसमें रुहानियत, इंसानियत पर कविताएं पढ़ी जाएंगी।

Greater Noida : दुनिया के सबसे बड़े फंडिंग फेस्टिवल के नाम पर ठगी, हंगामा

Big News : राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से आधुनिक विश्व को मिल रहा एकीकृत दृष्टिकोण व समाधान : मोदी

11 22
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:46 AM
bookmark

UP News : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की प्राचीन भावना आधुनिक विश्‍व को एकीकृत दृष्टिकोण व समाधान दे रही है। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब 'वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना में झलकता है और यह प्राचीन विचार आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टिकोण तथा समाधान दे रहा है।

UP News

अपने संबोधन की शुरुआत 'हर-हर महादेव' के जयघोष से करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच तथा दृष्टिकोण के साथ तपेदिक (टीबी) के खिलाफ काम करना शुरू किया वह वाकई ‘अभूतपूर्व’ है। मोदी ने कहा कि नौ वर्षों में टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया है जैसे जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाले ‘खेलो इंडिया’ और योग जैसे अभियान।

इसके पहले प्रधानमंत्री ने टीबी रोकथाम उपचार (टीपीटी) की आधिकारिक शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत समेत अनेक परियोजनाओं और क्षयरोग के लिए एक परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल की शुरूआत की। उन्होंने इस मौके पर भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी की।

मेट्रोपॉलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट का अनावरण

मोदी ने ‘नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड हाई कंटेनमेंट’ प्रयोगशाला की वाराणसी शाखा की आधारशिला भी रखी और ‘मेट्रोपॉलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट’, वाराणसी का अनावरण किया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया व उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मोदी का स्वागत किया। इस आयोजन में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ की अधिशासी निदेशक डॉ लुसिका दितिउ ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत में 2025 तक क्षय रोग समाप्त हो जाएगा। उन्होंने नारा दिया 'टीबी हारेगा-इंडिया जीतेगा, टीबी हारेगी-दुनिया जीतेगी।'

इससे पहले, शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के एसपीएस संग्रहालय में हस्तलिखित कुरान की प्रदर्शनी का आयोजन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर में 200 करोड़ के हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर फ्रॉड, एक फ्लैट 4 लोगों को बेचा 

WhatsApp Image 2023 03 24 at 12.41.34 PM
Kanpur News: Fraud in the name of 200 crore housing project in Kanpur, sold a flat to 4 people
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:42 AM
bookmark
Kanpur News :  यूपी के कानपुर में फ्लैट बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 600 फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। इसमें फ्लैट खरीदने के नाम पर बुकिंग अमाउंट देने वाले भी परेशान घूम रहे हैं। प्रेस वार्ता कर पीड़ितों ने जानकारी दी।

Kanpur News :

  फर्म बनाकर जनता से धोखा शहर में फ्लैट बना रही निजी कंपनी के पार्टनर ने ही कंपनी के अन्य तीन पार्टनर समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वादी का आरोप है कि फर्म बनाकर आम लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। लगभग 50 करोड़ रुपए बुकिंग के नाम पर लिए गए। उन्होंने पार्टनरशिप तोड़ी तो उन्हें चेक से भुगतान किया गया। चेक भी बाउंस हो गए। इस मामले में भी कोर्ट में परिवाद दर्ज कराए गए हैं। 600 फ्लैट बनाए जाने थे चकेरी स्टेशन रोड निवासी तेज नारायण सिंह ने बताया कि फरवरी 2014 को छोटी धनटौली, नागपुर निवासी परेश भिड़े ने आकर यहां पर 200 करोड़ के प्रोजेक्ट में काम करने का प्रस्ताव रखा। जुलाई 2014 में परेश भिड़ ने कंपनी पंजीकृत कराई। उसका पंजीकृत कार्यालय नागपुर व कॉरपोरेट ऑफिस सिविल लाइंस में खोला गया। कंपनी के निदेशक मंडल में परेश भिड़े, उनकी बेटी नेहा, तेज नारायण सिंह, अनूप सिंह को बनाया गया।उन्होंने 18 बीघा मेहरबानसिंह पुरवा की जमीन कंपनी को दी। यहां पर चार ब्लाक में लगभग 600 फ्लैट बनाने का ब्लू प्रिंट बनाया गया। ब्लाक ए में निर्माण कार्य भी शुरू किया गया।

Greater Noida News : गैंगस्टर टिल्लू की 55 लाख की संपत्ति कुर्क ,चिटफंड कंपनी बनाकर की करोड़ों की ठगी

4.5 करोड़ के चेक बाउंस 2017 में तेजनारायण की जमीन के कागजात रखकर बैंक से छह करोड़ रुपए का ऋण लिया गया। तेज नारायण ने आरोप लगाया कि उनके पास कई फ्लैट की बुकिंग कराने वाले पहुंचे। कई के फ्लैट 2 बार 4 बार भी बेचे गए। उन पर लोन भी हुआ। तेजनारायण का कहना है कि लगाया कि लगभग 50 करोड़ आम आदमी से लेकर बुकिंग की बात सामने आई तो पार्टनरशिप खत्म कर दी। कंपनी ने 4.5 करोड़ रुपए के 9 चेक दिए। चेक बाउंस हो गए तो इस मामले में कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया।

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के एसपीएस संग्रहालय में हस्तलिखित कुरान की प्रदर्शनी का आयोजन

एक फ्लैट कई बार बेच दिया अधिवक्ता के साथ आए फ्लैट खरीदने वाले सतीश गुरनानी, उमेश कुमार श्रीवास्तव, विजय सिंह चंदेल, जदुवीर सिंह, रवि श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, सुनील कुशवाहा आदि ने आरोप लगाया कि फ्लैट का भुगतान करने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। एक फ्लैट को कई-कई बार बेचा गया। कई का पैसा वापस किया गया। [caption id="attachment_76744" align="aligncenter" width="407"]Kanpur News: Fraud in the name of 200 crore housing project in Kanpur, sold a flat to 4 people Press Conference[/caption]