Sunday, 16 February 2025

UP News : बरेली की सायमा को थी देवी पर आस्था, नवरात्र में बनी शालिनी, लिये सात फेरे

UP News :  बरेली। यूपी के बरेली के एक मुस्लिम परिवार में एक बेटी ने जन्म लिया, लेकिन इस बेटी…

UP News : बरेली की सायमा को थी देवी पर आस्था, नवरात्र में बनी शालिनी, लिये सात फेरे

UP News :  बरेली। यूपी के बरेली के एक मुस्लिम परिवार में एक बेटी ने जन्म लिया, लेकिन इस बेटी की आस्था देवी मां पर थी। भगवान पर आस्था रखने वाली ये बिटिया बड़ी हुई तो गांव के रहने वाले ही एक हिंदू लड़के से उसे प्यार हो गया। घर वालों ने जब इस बिटिया का विवाह एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ तय किया तो ये घर वालों के फैसले के खिलाफ हो गई और अपने प्रेमी के साथ नवरात्रि के अवसर पर मंदिर पहुंची और सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरूआत की। सायमा अब शालिनी हो चुकी है और इस वैवाहिक जोड़े की हर जगह चर्चा हो रही है।

UP News :

 

परिवार ने लगाया प्रतिबंध

सायमा की मां दुर्गा के प्रति आस्था थी और हिंदू धर्म के प्रति सम्मान का भाव था। वह प्रेमी विपिन के साथ मंदिर पहुंची और सनातनी बन अग्नि के सात फेरे ले लिए। रहपुरा गनीमत निवासी सायमा के विपिन से प्रेम संबंध की जानकारी होने पर परिवार वालों ने विरोध शुरू कर दिया। कई प्रतिबंध लगाए। एक अधेड़ से निकाह तय कर कहा कि उसी के साथ जाना होगा। इससे इंकार किया तो स्वजन ने हंगामा कर दिया।

UP News : महिला स्वास्थ्य कर्मी का डांस करते वीडियो वायरल

थाने पहुंचकर दी पूरी जानकारी

रिश्ते के विरोध में सायमा थाने पहुंची और अपने प्रेम संबंधों और परिवार के द्वारा तय किए गए निकाह के बारे में पूरी जानकारी दी तब निकाह की तैयारियां रुकवा सकी। काशीपुर में नौकरी करने वाले विपिन ने बताया कि सायमा की सूचना पर गांव आए। अवसर मिलते ही दोनों ने घर छोड़ दिया। गुरुवार को मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। सायमा ने सनातन अपनाने की इच्छा जताई तो हवन-पूजन कराया गया। आचार्य ने बताया कि युगल बालिग हैं। उन्होंने शपथ पत्र देकर इच्छा जताई इसलिए मंदिर में विवाह करा दिया गया। सायमा ने कहा कि सनातनी बनने के बाद नाम शालिनी गंगवार रख लिया है।

UP News : बस्ती की डीएम ने ली अनोखी प्रतिज्ञा, नदी में चलाया फावड़ा

Related Post