Ghaziabad : ग्राम विकास के लिए मिले राजस्व पर कुंडली मारे बैठा है GDA

14 9
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2023 08:39 PM
bookmark

Ghaziabad News :सामाजिक संगठन जन आंदोलन ने ग्राम दुजाना में हाईटेक सिटी (वेब सिटी) का लाइसेंस निरस्त करने तथा इस क्षेत्र को क्रांसिंग सिटी की तर्ज पर फ्रीहोल्ड किए जाने की मांग की है।

Ghaziabad News

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के वीसी (VC) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में सामाजिक संगठन ने यह मांग की है। जनआंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि जीडीए वीसी को सौंपे गए ज्ञापन में वेब सिटी का लाइसेंस निरस्त करने तथा गांव दुजाना, कचैड़ा-वारसाबाद, तालबपुर ऊर्फ हाथीपुर, गिरधरपुर एवं दुरियाई में कोई भी जमीन खरीदते-बेचते वक्त सर्किल रेट से दो प्रतिशत अधिक राजस्व शुल्क गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नाम से उक्त गांवों में विकास कार्य कराने के लिए वसूला जाता है।

किसानों से यह शुल्क पिछले लगभग 23 वर्षों से वसूला जा रहा है लेकिन किसी भी गांव में जीडीए द्वारा एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। किसानों से वसूले गये अरबों रूपये के राजस्व पर जीडीए सांप की तरह कुंडली मारकर बैठा है। संगठन ने मांग की है कि अब तक किसानों से जो भी धन राजस्व शुल्क के रूप में वसूला गया है उस धन से तुरंत उक्त गांवों के विकास कार्य कराये जाएं।

उन्होंने बताया कि हाईटेक सिटी (वेव-सिटी) लगभग 20 वर्षों से ग्राम दुजाना की उपजाऊ कृषि भूमि को कौडिय़ों के भाव से मनमाफिक क्रय कर रही है। उक्त कम्पनी की बायलाज पोलिसियों की अनदेखी कर जनहित, बिल्डर्स निर्माण एवं विकास कार्य नहीं कराया गया। ग्राम दुजाना की खेती की जमीन को कम्पनी हाईटेक सिटी (वेव-सिटी) के अधिकार क्षेत्र से मुक्त कर क्रॉसिग सिटी गाजियाबाद की तर्ज पर फ्री होल्ड किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में मास्टर ब्रह्मसिंह नागर, महाराज सिंह नागर बाबा, देशराज नागर, सुखबीर नागर एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Noida : जालसाजों ने CBI के रिटायर्ड अधिकारी को लगाई 48 लाख की चपत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ateeq Ahmad : जेल से बाहर आते ही खौफ में दिखा माफिया अतीक अहमद, प्रयागराज के लिए रवाना हुई पुलिस

13 10
Ateeq Ahmad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:34 AM
bookmark

Ateeq Ahmad : प्रयागराज/ साबरमती (गुजरात)। माफिया डॉन अ​तीक अहमद को 16 दिन में दूसरी बार साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। जेल से बाहर आते ही माफिया अतीक के चेहरे पर खौफ दिखा और वो मीडिया के कैमरे के सामने बोला कि इनकी नियत ठीक नहीं है, ये मुझे मारना चाहते हैं।

Ateeq Ahmad News

अतीक को लेकर यूपी पुलिस लगभग दो बजकर 19 मिनट पर साबमरती जेल से निकली है। प्रभारी निरीक्षक के साथ 30 पुलिस कर्मी काफिले में शामिल है। बताया जा रहा है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद माफिया अतीक अहमद पर अब उमेश पाल मर्डर केस में शिकंजा कसा जा रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एक बार फिर उत्तर प्रदेश (यूपी) लाया जा रहा है।

आज सुबह ही यूपी के प्रयागराज पुलिस की एक टीम वॉरंट-बी लेकर साबरमती जेल पहुंची थी। लंबी कागजी कार्रवाई के बाद लगभग दो बजे के आसपास अतीक अहमद साबरमती जेल से बाहर निकाला। इस दौरान जेल के गेट पर पुलिस कर्मियों के अलावा मीडिया का जमघट लगा हुआ था।

बाहर निकलते ही अतीक अहमद बोला कि इनकी नियत ठीक नहीं है, ये मुझे मारना चाहते हैं। 1275 किलोमीटर लंबे सफर को राजस्थान के उदयपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुर से झांसी होते हुए (पुराने रूट से) प्रयागराज लाया जा रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharajganj : आवारा कुत्तों के झुंड ने कर दी 11 साल के बच्चे की हत्या

Dog
A pack of stray dogs killed an 11-year-old boy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2023 07:54 PM
bookmark
महराजगंज (उप्र)। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्‍तों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महराजगंज कोतवाली के शास्‍त्रीनगर मोहल्ले के एक इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मानसिक रूप से कमजोर आदर्श (11) को आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला।

Maharajganj

Covid-19 : थम नहीं रही देश में कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 15 की मौत

बाजार जाने को कहकर निकला था आदर्श

आदर्श सोमवार की सुबह यह कहकर घर से निकला था कि वह बाजार जा रहा है। देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसका शव आवारा कुत्तों द्वारा काटा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़के का चेहरा और दाहिना हाथ कटा हुआ पाया गया और ऐसा लगता है कि कुत्तों से खुद को बचाने के लिए लड़का उनसे जूझता रहा।

Maharajganj

नौकरी छोड़ने के बाद पूर्व कर्मचारी दे रहा था इस कार्य को अंजाम, आया पकड़ में

मानसिकर रूप से कमजोर था बालक

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था, जिसे कुत्तों के झुंड ने हमला कर मार डाला। राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।