शख्स ने पेमेंट के लिए दुकानदार के सामने उत्तर दी पेंट ! हरकत की मिली सजा

OIP 17
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:32 AM
bookmark
इसी साल के 30 अप्रैल को इंग्लैंड के ऑर्फोर्ड में स्थित एक दुकान में गाय विलिस नाम का 34 वर्षीय आदमी शराब खरीदने के लिए पहुंचा था। उसने वहां ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। शराब इंसान को मुश्किलों में डाल देती है। फिर भी इंसान नहीं समझता कि शराब की लत बुरी चीज़ है। लोग दुकानों से शराब खरीदने के लिए लम्बी लम्बी लाइने लगा देते हैं और पानी की तरह पैसे भी बहा देते हैं। हाल ही में इंग्लैंड का एक शख्स भी ऐसा ही करने शराब की एक दूकान में पहुंचा पर शराब खरीदने के बाद उसने ऐसी हरकत कर दी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे सजा भी सुना दी गयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार , 30 अप्रैल को दोपहर के करीब 1 बजे यह शख़्स शराब लेने पहुंचा। शराब लेने के बाद जब वो काउंटर के पास पेमेंट करने के लिए पहुंचा तो दुकानदार ने उससे पैसे देने को कहा तो उसने अपनी पैंट नीचे खिसका दी और अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए कहा कि क्या वो इससे पेमेंट कर सकता है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी और दूकानदार ने उसकी शिकायत पुलिस में कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अगली खबर पढ़ें

जम गया हिरण का चेहरा ! आंख , नाक , कान हो गए बंद। फिर देखें क्या हुआ

Download 30 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:53 AM
bookmark
एक वायरल वीडियो में एक ऐसा हिरण दिखा जिसका चेहरा बर्फ से जम गया था। जिसके चलते उसकी आंख नाक कान सब बंद हो गए। सब पर बर्फ की परत जम गयी थी। ऐसे में परेशान होकर इधर उधर घूमने लगा। इन दिनों दुनियाभर में ज़बरदस्त ठण्ड पड़ रही है। कुछ देश तो ऐसे हैं जहाँ पानी भी बर्फ बन जाता है। देखते ही देखते झरने , नदियाँ सब बर्फ की तरह जम जाते हैं। ऐसे में सबसे ज़्यादा समस्या उन जंगली जानवरों को होती है जिनके लिए बर्फ की वजह से खाने पीने के लिए कुछ नहीं बचता है। ऐसे में वो परेशान होकर खाने के लिए इधर उधर भटकते हैं। ऐसे ही एक हिरण का वीडियो सामने आया है जिसको खाने की तलाश महंगी पड़ गयी। दरअसल हिरन बर्फीले इलाके में खाने के लिए इधर उधर घूम रहा था लेकिन वहां हो रही बर्फवारी और ठण्ड के कारण उसके आँख , कान नाक बर्फ से ढँक गए और पूरी तरह बंद हो गए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जब उसको देखा तो उसकी जान बचाई।
अगली खबर पढ़ें

Ajab Gajab : यूपी में हुआ विचित्र बच्चे का जन्म, शरीर पर बाल ही बाल

36 9
Ajab Gajab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 03:05 AM
bookmark

Ajab Gajab : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक विचित्र बच्चे का जन्म हुआ है। इस नवजात शिशु की पूरी पीठ पर किसी जानवर की तरह बाल ही बाल हैं। विचित्र बच्चे के जन्म के बाद क्षेत्र में जहां हड़कंप मचा है, वही चिकित्सक भी हैरान हैं। डाक्टरों का मानना है कि बच्चा खतरनाक बीमारी से ग्रसित हैं, जिसका बड़े अस्पताल में इलाज होना जरूरी है।

Ajab Gajab

यूपी के हरदोई जनपद के कस्बा बावन के एक अस्पताल में महिला द्वारा ऐसे विचित्र बच्चे को जन्म देने के बाद वहां डॉक्टर और स्टॉफ भी चकित रह गए। नवजात के सिर से लेकर कमर तक पीछे के हिस्से पर किसी जानवर की तरह काले बाल थे। हालांकि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। इन बालों को देखकर परिवार वाले भी घबरा गए। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी दुर्लभ बीमारी में जानवरों की तरह पूरे शरीर में बाल आ जाते हैं। ऐसे बच्चे की पैदाइश पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी सीएचसी पहुंची।

सामान्य जांच के बाद नवजात को लखनऊ भेज दिया गया है। हरदोई के कसबा बावन के शाहाबाद विकासखंड के नंगला गांव का ये मामला बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे के कई जगहों पर काले दाग भी हैं। अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम अब बच्चे की सामान्य जांच के बाद इलाज के जरूरी इंतजामों में जुटी है।

बावन सीएचसी के प्रमुख डॉक्टर पंकज मिश्रा का कहना है कि 26 दिसंबर को एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। नार्मल डिलीवरी के बाद स्टाफ और और डॉक्टरों ने बच्चे को देखा तो अवाक रह गए। वरिष्ठ चिकित्सकों की जांच के बाद बच्चे को ज्वाइंट कंजेनाइटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी से ग्रसित बताया गया है। यह एक दुर्लभ बीमारी है।

Big Education News :  आप 10वीं—12वीं के छात्र हैं तो इसे जरूर पढ़ें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।